WWE सुपरस्टार्स साल के ज्यादातर समय कम्पीट करते रहते हैं और लोकप्रिय सुपरस्टार्स को नियमित रूप से टेलीविजन पर परफॉर्म करने का मौका मिलता है। हालांकि, रोस्टर के सभी सुपरस्टार्स को नियमित रूप से टेलीविजन पर आने का मौका नहीं मिलता है। आपको बता दें, WWE जब भी किसी सुपरस्टार को टेलीविजन से हटाती है तो वह इसका कारण जरूर बताती है। सुपरस्टार्स के अनुपस्थित होने का कारण इंजरी से लेकर निजी समस्या तक हो सकती है।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE सुपरस्टार फिन बैलर NXT चैंपियनशिप हारने के बाद कर सकते हैंहालांकि, कई ऐसे मौके भी देखने को मिले हैं जहां WWE ने बिना कारण बताए सुपरस्टार्स को टेलीविजन से हटा दिया था। इस वजह से फैंस के बीच उस सुपरस्टार्स को लेकर कई तरह के अटकलें लगाई जाने लगी थी। इस आर्टिकल में 5 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें बिना कारण बताए टेलीविजन से दूर रखा गया।5- पूर्व सुपरस्टार रुसेव को रिलीज से पहले हफ्तों तक WWE टेलीविजन से दूर रखा गयाRusev entrando com um tanque de guerra na Wrestlemania 31pic.twitter.com/CN5dSK5P3s— WWE Depre (@WWEDepre) April 9, 2021बॉबी लैश्ले के खिलाफ फ्यूड के दौरान रूसेव को WWE टीवी पर काफी शर्मिंदा किया गया था। इस फ्यूड के दौरान कई मौकों पर लैेश्ले को रुसेव से ताकतवर दिखाया गया। लैश्ले & लाना का सामना करने के लिए लिव मॉर्गन के रुसेव के साथ आने के बाद भी चीजें नहीं बदली और एक मिक्स्ड टैग टीम मैच के दौरान लैश्ले & लाना ने रुसेव & लिव मॉर्गन को हरा दिया था।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: बॉबी लैश्ले के क्रिएटिव टीम से नाराजगी का कारण, रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में द फीन्ड को क्यों हार मिली?इसके बाद हम्बर्टो कारिलो के साथ टीम बनाकर लैश्ले & एंजेल गार्जा से हारने के बाद रुसेव को टेलीविजन से हटा दिया गया। इस हार के बाद रुसेव का दोबारा इस्तेमाल नहीं हुआ और WWE ने कोरोना महामारी के दौरान अपने बजट में कटौती करते हुए दूसरे कई सुपरस्टार्स के साथ रुसेव को भी रिलीज कर दिया था। कुछ वक्त तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद रुसेव ने मीरो के रूप में AEW में डेब्यू किया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।