WWE में कई प्रकार की स्ट्रीक रही हैं जिनमें गोल्डबर्ग (Goldberg) की WCW में डॉमिनेंस वाली स्ट्रीक और रेसलमेनिया (WrestleMania) में द अंडरटेकर (The Undertaker) की स्ट्रीक को सभी जानते हैं। वहीं कुछ ऐसी स्ट्रीक भी रही हैं जिन्हें फैंस याद नहीं रखना चाहेंगे और खुद रेसलर्स भी यही चाहते होंगे।ये भी पढ़ें: 71 साल की उम्र में हुआ दिग्गज रेसलर का निधन, WWE दिग्गजों ने भी दी अपनी प्रतिक्रियाएंऐसे कई रेसलर्स थे जिन्हें अपनी हारने की स्ट्रीक से कोई परेशानी नहीं थी। इनमें कर्ट हॉकिंस प्रमुख हैं लेकिन अब वो कंपनी के साथ काम नहीं करते हैं। आइए आपको उन हारने वाली स्ट्रीक्स के बारे में बताते हैं जो आपने आज से पहले नहीं सुनी होंगी और जिन्हें कोई भी याद नहीं करना चाहेगा।#5 पूर्व WWE सुपरस्टार हीथ स्लेटरहीथ स्लेटर एक समय पर बेहद मजाकिया किरदार करते थे। वो एक समय पर लगातार 27 मैच हारने का रिकॉर्ड रखते थे। इस कहानी के दौरान वो किसी ना किसी लेजेंड के किरदार में आते थे और उस दौरान उन्हें उसी लेजेंड के हाथों हार का सामना करना पड़ता था। ये पल फैंस को पसंद आते थे।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैहीथ ने एक टैग टीम में भी काम किया जिसमें इनके साथ जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर थे। इस टैग टीम को 3एमबी कहा जाता था और ये काफी निराशाजनक प्रदर्शन करते थे। इसके बाद वक्त बदला और टीम के बाकी रेसलर्स तो आगे बढ़ गए लेकिन हीथ को वो मौके नहीं मिले और 2020 में उन्हें कंपनी ने रिलीज कर दिया।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और 2 जिन्होंने निराश कियाAll the feels ❤️#WWERaw @DMcIntyreWWE @HEATHXXII pic.twitter.com/IHj0sLfbfj— WWE (@WWE) July 7, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।