WWE सुपरस्टार्स रेसलिंग करते समय अपनी फिटनेस का ध्यान रखते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इसके बाद भी अपनी सेहत का ध्यान रखते हैं। सेहत का ध्यान रखते समय कई रेसलर्स या तो अपनी उम्र से ज्यादा दिखने लगते हैं या फिर उनकी लुक उम्र से कम हो जाती है। यही वजह है कि कई रेसलर्स अब रिंग में नजर आते हैं जबकि कुछ वापस नहीं आते हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो यूनिवर्सल चैंपियन और 2 जो WWE चैंपियन नहीं बन सके हैंऐसे रेसलर्स वापसी करते समय खुद का ध्यान रखते हैं जबकि कुछ लगातार सुर्ख़ियों में रहते हैं। इन रेसलर्स ने काम के माध्यम से खुद को साबित किया है और वो अब भी अच्छा काम करके फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। आइए आपको ऐसे ही रेसलर्स के बारे में बताते हैं जो उम्र के मुताबिक नहीं लगते हैं।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के करियर का ऐतिहासिक मैच, द अंडरटेकर को 3 F5 देकर धराशाई करते हुए लगभग 75 हज़ार WWE फैंस का तोड़ा था दिल#5 WWE सुपरस्टार टोरी विल्सन अपनी 45 साल की उम्र से कम लगती हैं View this post on Instagram A post shared by Torrie Wilson (@torriewilson)टोरी विल्सन एक समय पर WWE के लिए सबसे ज्यादा बिजनस लाती थीं क्योंकि इनके कमिटमेंट और काम ने इन्हें दुनियाभर में प्रसिद्धि दिलाई थी। रेसलिंग से दूरी बनाने के बाद ये फिटनस इंडस्ट्री का हिस्सा बन गईं और ये तबसे अपने काम से सबको प्रभावित करती रही हैं जो एक अच्छी बात है।फैंस ने इनको देखकर कई बार हैरानी जताई है कि ये 45 साल की हैं क्योंकि इनकी फिटनेस और रिंग में इनकी फुर्ती देखकर हर कोई इन्हें कम से कम दस साल कम उम्र वाला बता रहा है। ये अलग बात है कि टोरी विल्सन अब रिंग में नहीं नजर आती हैं पर वो जब भी रिंग में काम करती हैं तो फैंस को बेहद पसंद आता है।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 से पहले WWE सुपरस्टार्स ने भारतीय फैंस के मजेदार सवालों का जवाब दियाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।