WWE में अमूमन 50 जीत और 50 हार का एक फार्मूला चलता है लेकिन ऐसे कई रेसलर्स हैं जो पिछले एक साल में इस फॉर्मूले का शिकार नहीं हुए हैं। ये रेसलर्स या तो बीमारी, चोट, या फिर क्रिएटिव की कमी के कारण इस फॉर्मूले में फिट नहीं हो पाए हैं। अब वो दौर है जहाँ हर रेसलर खुद को साबित करने के लिए काफी मेहनत करता है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रेसलिंग परिवार का हिस्सा हैंऐसे में उसे या तो एकदम पुश मिलती है या तो वो एकदम से कहानियों से दूर कर दिया जाता है। इसकी वजह से किरदार और कहानी दोनों पर असर पड़ता है और रेसलर को खुद को साबित करने के मौके नहीं मिलते हैं। अब वो दौर है जब कई रेसलर्स या तो कंपनी से निकाल दिए गए हैं या जिन्हें रिंग में वो मौका नहीं मिला है। इन सभी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर डालते हैं उन रेसलर्स पर जो पिछले एक साल में नहीं हारे हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए#5 पूर्व WWE स्टार लार्स सुलिवन View this post on Instagram A post shared by Larz (@dylan_miley_)WWE लार्स सुलिवन एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने 2018 में आखिरी बार हार दर्ज की थी। इन्होंने NXT Takeover: Chicago II में एलिस्टर ब्लैक को NXT चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था और ये उस मैच एवं टाइटल को जीतने में नाकाम रहे थे। लार्स उसके बाद मेन रोस्टर का हिस्सा बन गए थे।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत हैइस बदलाव के बावजूद लार्स कभी भी मेन रोस्टर में अपनी जगह नहीं बना पाए। लार्स को मेन रोस्टर में आते ही बैकलैश का सामना करना पड़ा था। इसका एक बड़ा कारण था उनका पास्ट जिसमें उन्होंने ऐसी कई बातें कहीं थी जो सही नहीं थी। लार्स को इस साल जनवरी में WWE से रिलीज कर दिया गया था।.@LarsSWWE is a specimen unlike any other. The Freak takes on The Lucha House Party right now on #WWESSD. pic.twitter.com/Guyu0e2fWY— WWE (@WWE) June 7, 2019WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।