WWE यूनिवर्स साल 2020 के अप्रैल महीने को आने वाले कई सालों तक याद रखेगा, क्योंकि इसी महीने में 20 से भी अधिक सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया था। कुछ को दोबारा भी साइन कर लिया गया, लेकिन जिन्हें नहीं किया गया उन्हें गुजारा करने के लिए दूसरी जगह काम ढूंढना ही था।
कम्पटीशन के बढ़ते स्तर को देखते हुए WWE सभी सुपरस्टार्स को दोबारा साइन करने की स्थिति में नहीं थी। इसका सबसे बड़ा कारण COVID-19 महामारी रही, जिसने WWE ही नहीं बल्कि पूरी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री पर गहरा प्रभाव डाला था। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि अप्रैल 2020 से पहले ऐसे कई सुपरस्टार्स थे जो कंपनी की रणनीतियों से खुश नहीं थे।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाए
कुछ को दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए बड़ी रकम वाला कॉन्ट्रैक्ट भी ऑफर किया गया, लेकिन सुपरस्टार्स कंपनी छोड़ने का मन बना चुके थे। इसलिए आइए जानते हैं उन कुछ सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें अगर WWE रिलीज़ भी ना करती तो भी वो कंपनी छोड़ने वाले थे।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं
5)जैक राइडर/मैट कार्डोना का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट अगस्त 2020 में समाप्त होने वाला था
जैक राइडर WWE में पिछले काफी समय से काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें यहां उम्मीद के अनुसार सफलता प्राप्त नहीं हो सकी। दूसरी ओर कंपनी भी उन्हें कभी लोअर-कार्ड डिविजन के बाहर पुश देने के पक्ष में नहीं थी। आखिरकार WWE में उनके करीब एक दशक लंबे सफर का अंत हो चला।
वैसे भी उनका कॉन्ट्रैक्ट अगस्त 2020 में समाप्त होने वाला था, वहीं Fightful की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि उन्हें नया कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किए जाने का भी कोई प्लान नहीं था। ये एक कड़वी सच्चाई है कि नया कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद भी उनकी सफलता की कोई गारंटी नहीं होती। रिलीज़ के बाद वो AEW और Impact Wrestling में भी नजर आ चुके हैं, लेकिन किसी के साथ डील साइन नहीं की है।
ये भी पढ़ें: 6 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।