5 सुपरस्टार्स जो किसी भी हालत में WWE को छोड़ने का मन बना चुके थे

WWE सुपरस्टार्स कंपनी को हर हालत में छोड़ने वाले थे
WWE सुपरस्टार्स कंपनी को हर हालत में छोड़ने वाले थे

WWE यूनिवर्स साल 2020 के अप्रैल महीने को आने वाले कई सालों तक याद रखेगा, क्योंकि इसी महीने में 20 से भी अधिक सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया था। कुछ को दोबारा भी साइन कर लिया गया, लेकिन जिन्हें नहीं किया गया उन्हें गुजारा करने के लिए दूसरी जगह काम ढूंढना ही था।

कम्पटीशन के बढ़ते स्तर को देखते हुए WWE सभी सुपरस्टार्स को दोबारा साइन करने की स्थिति में नहीं थी। इसका सबसे बड़ा कारण COVID-19 महामारी रही, जिसने WWE ही नहीं बल्कि पूरी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री पर गहरा प्रभाव डाला था। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि अप्रैल 2020 से पहले ऐसे कई सुपरस्टार्स थे जो कंपनी की रणनीतियों से खुश नहीं थे।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाए

कुछ को दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए बड़ी रकम वाला कॉन्ट्रैक्ट भी ऑफर किया गया, लेकिन सुपरस्टार्स कंपनी छोड़ने का मन बना चुके थे। इसलिए आइए जानते हैं उन कुछ सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें अगर WWE रिलीज़ भी ना करती तो भी वो कंपनी छोड़ने वाले थे।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं

5)जैक राइडर/मैट कार्डोना का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट अगस्त 2020 में समाप्त होने वाला था

जैक राइडर
जैक राइडर

जैक राइडर WWE में पिछले काफी समय से काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें यहां उम्मीद के अनुसार सफलता प्राप्त नहीं हो सकी। दूसरी ओर कंपनी भी उन्हें कभी लोअर-कार्ड डिविजन के बाहर पुश देने के पक्ष में नहीं थी। आखिरकार WWE में उनके करीब एक दशक लंबे सफर का अंत हो चला।

वैसे भी उनका कॉन्ट्रैक्ट अगस्त 2020 में समाप्त होने वाला था, वहीं Fightful की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि उन्हें नया कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किए जाने का भी कोई प्लान नहीं था। ये एक कड़वी सच्चाई है कि नया कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद भी उनकी सफलता की कोई गारंटी नहीं होती। रिलीज़ के बाद वो AEW और Impact Wrestling में भी नजर आ चुके हैं, लेकिन किसी के साथ डील साइन नहीं की है।

ये भी पढ़ें: 6 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4)एरिक यंग

एरिक यंग
एरिक यंग

एरिक यंग Impact Wrestling में वापसी कर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। खास बात ये रही कि वापसी के बाद वो अपने करियर में दूसरी बार Impact Wrestling वर्ल्ड चैंपियन भी बने, लेकिन अब रिच स्वान के खिलाफ टाइटल को गंवा चुके हैं।

WWE से रिलीज़ किए जाने को लेकर यंग ने कहा था कि, "ऐसा सोचना भी गलत है कि आपने अपने करियर में सबकुछ हासिल कर लिया है। WWE में ऐसा लगता था जैसे हम हर समय दूसरों की गलतियों को सुधारने का काम कर रहे हैं, इसलिए एक लीडर के तौर पर विंस मैकमैहन फेल हुए हैं।"

3)EC3

EC3
EC3

साल 2018 में जब EC3 ने WWE में वापसी की तो कयास लगाए जाने लगे थे कि इस बार जरूर उन्हें टॉप पर पहुंचने का मौका दिया जाएगा। लेकिन धीरे-धीरे उन्हें अंदाजा होने लगा था कि WWE के टॉप सुपरस्टार्स में उनकी कोई जगह नहीं है।

उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो रिलीज़ की मांग करने वाले थे। ये उनके लिए अच्छी बात रही कि उन्हें कोई मांग रखे बिना ही कंपनी ने रिलीज़ करने का फैसला लिया।

2)डियोना पुराज़ो

डियोना पुराज़ो
डियोना पुराज़ो

डियोना पुराज़ो भी उन बड़े नामों में से एक हैं जिन्हें WWE से रिलीज़ होने के बाद तुरंत Impact Wrestling में सफलता मिली। उन्होंने करीब 3 साल NXT में बिताए लेकिन कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी।

उन्होंने Busted Open पॉडकास्ट पर खुलासा करते हुए कहा था कि, "लोगों को Ring of Honor और Impact Wrestling में मेरा असली रूप देखने को मिलता रहा है। लेकिन NXT में मेरे लिए खुलकर काम करना आसान नहीं था, वहां कैरेक्टर बहुत अधिक ध्यान दिया जाता है। मगर यहां हम अपने असली कैरेक्टर में रहकर परफॉर्म कर सकते हैं।"

1)द रिवाइवल/FTR

FTR AEW
FTR AEW

ऐसा नहीं था कि अप्रैल 2020 में द रिवाइवल के नाम से मशहूर रहे डैश वाइल्डर और स्कॉट डॉसन को WWE ने रिलीज़ करने का फैसला लिया था। बल्कि दोनों सुपरस्टार्स खुद ही काफी पहले कंपनी को छोड़ना चाहते थे।

अप्रैल 2020 से पहले कई बार खबरें आईं जब दोनों ने WWE से रिलीज़ की मांग की थी। खैर अब दोनों AEW को जॉइन कर चुके हैं जहां उन्हें कैश व्हीलर और डैक्स हारवुड के नाम से जाना जाता है और उनकी टीम का नाम FTR है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications