रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी का कई सालों से आयोजन किया जा रहा है। दरअसल, ये WWE के 4 सबसे मुख्य इवेंट्स में से एक है। 1988 में पहली बार Royal Rumble मैच का आयोजन किया गया था और कुछ ही सालों से ये मैच सबका पसंदीदा बन गया। इसके चलते WWE ने इसे अपने सबसे अहम मैचों में से एक बना लिया।Royal Rumble मैच में सुपरस्टार टॉप रोप से अपने विरोधी को रिंग के बाहर करके एलिमिनेट कर सकता है। मैच में 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और अंत तक बचने वाले स्टार को जीत मिलती हैं। साथ ही विजेता को WrestleMania में टॉप टाइटल के लिए मैच मिलता है। इस मैच में कई सुपरस्टार्स ने एक से ज्यादा बार जीत दर्ज की है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस को WWE Royal Rumble में चैलेंज करने वाले एडम पियर्स के बारे में 5 बातें जो फैंस को नहीं पता होगीइस दौरान कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी है जिन्होंने इस मैच में ढेरों एलिमिनेशन किये हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने Royal Rumble मैचों के इतिहास में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किये हैं।5- WWE दिग्गज ट्रिपल एच: Royal Rumble में 33 एलिमिनेशन View this post on Instagram A post shared by Paul "Triple H" Levesque (@tripleh)Royal Rumble मैचों में ट्रिपल एच का प्रदर्शन काफी ज्यादा बढ़िया रहा है। उन्होंने 9 Royal Rumble मैचों में हिस्सा लिया है उन्हें दो बार इसमें जीत मिली हैं। साथ ही वो दो बार उपविजेता भी रहे हैं। देखा जाए ये मैच उनके लिए हमेशा ही बढ़िया रहा है।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने एक Royal Rumble मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किये हैंट्रिपल एच इस मैच में अबतक 33 एलिमिनेशन कर चुके हैं। इस दौरान ट्रिपल एच के कुछ यादगार पल भी इस मैच में देखने को मिले हैं। एलिमिनेशन के मामले में इस दिग्गज ने कई बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ रखा है। काफी सालों Royal Rumble में उतरे नहीं है वरना वो और ऊपर होते।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।