WWE में काम करने वाला हर रेसलर ये चाहता है कि वो अपने करियर में कम से कम एक बार WWE चैंपियन जरूर बने। ये एक ऐसी उपलब्धि होती है जो आपको रातों रात एक बड़ा स्टार बना देती है और उसके बाद आपको अलग ही स्तर पर देखा जाने लगता है। इस चैंपियनशिप को जीतने के बाद आपके पोस्टर हर जगह इस्तेमाल होते हैं।ये भी पढ़ें: 71 साल की उम्र में हुआ दिग्गज रेसलर का निधन, WWE दिग्गजों ने भी दी अपनी प्रतिक्रियाएंख्याति की इस ऊंचाई को WWE (WWF के बाद) के इतिहास में अबतक सिर्फ तीस रेसलर्स ही प्राप्त कर पाए हैं और इनमें से कुछ ने इस टाइटल को कई बार जीता है। वहीं WWE के कुछ ऐसे रेसलर्स भी हैं जो अबतक इस टाइटल को अपने नाम नहीं कर सके हैं। आइए आपको उन रेसलर्स के बारे में बताते हैं जिन्हें अबतक WWE चैंपियनशिप के लिए मौका नहीं मिला है।#5 WWE सुपरस्टार टाइटस ओ'नीलWWE ने टाइटस ओ'नील को अपने गुडविल वाले कार्यों के लिए इस्तेमाल किया है। यहाँ तक कि WWE Greatest Royal Rumble में हुए उनके स्लिप का इस्तेमाल करके WWE शॉप पर उसकी टीशर्ट भी शॉपिंग के लिए उपलब्ध कराई है। इसके बावजूद इन्हें कभी भी WWE चैंपियनशिप के योग्य नहीं समझा गया।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैटाइटस ओ'नील में टैलेंट है लेकिन उन्हें अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलना जरूरी है जो अबतक नहीं हुआ है। प्राइम टाइम प्लेयर्स का हिस्सा रहे टाइटस को WWE चैंपियनशिप के लिए मौका ना देना कंपनी की गलती है। एक टैलेंटेड सुपरस्टार को मौके प्रदान किए जाने चाहिए क्योंकि वो उससे इतिहास बना सकते हैं। ऐसा हमने कई बार होते हुए देखा है, पर क्या टाइटस को वो मौका मिलेगा?ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और 2 जिन्होंने निराश कियाCongratulations to @TaminaSnuka and @NatbyNature VERY WELL DESERVED ❤️❤️I love you both so much 😍#AndNEW— Titus O'Neil (@TitusONeilWWE) May 15, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।