WWE ने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) पीपीवी की शुरुआत साल 2018 में की थी और इस साल इसका तीसरा संस्करण आयोजित होने वाले है। जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns), बैकी लिंच (Becky Lynch) और गोल्डबर्ग (Goldberg) जैसे नामी सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे।Crown Jewel पीपीवी के सबसे पहले संस्करण की बात करें तो उसे द अंडरटेकर, ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स और ब्रॉक लैसनर समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने यादगार बनाया था। वहीं 2019 में टीम होगन vs टीम फ्लेयर मैच के अलावा प्रोफेशनल बॉक्सिंग लैजेंड टायसन फ्यूरी ने भी WWE रिंग में पहली बाद कदम रख कर पीपीवी को ऐतिहासिक बनाया था।2020 में COVID-19 महामारी के कारण Crown Jewel का आयोजन नहीं किया गया। मगर ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो अभी तक अभी तक हुए सभी Crown Jewel इवेंट्स का हिस्सा बनते आए हैं। इसलिए आइए जानते हैं WWE के उन 5 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने Crown Jewel को कभी मिस नहीं किया है।WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टनWWE@WWEGet yourself a best friend like @SuperKingofBros. #WWERioRancho @RandyOrton #WWERaw #WWECrownJewel8:44 AM · Oct 17, 20211654188Get yourself a best friend like @SuperKingofBros. #WWERioRancho @RandyOrton #WWERaw #WWECrownJewel https://t.co/yguBIXrR2vसबसे पहले Crown Jewel पीपीवी में WWE ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत की थी, जिसके लिए क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल भी इसी इवेंट में होना था। इसी वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल राउंड में रे मिस्टीरियो के खिलाफ हार के साथ ही द वाइपर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।2019 में हुए इवेंट को टीम होगन vs टीम फ्लेयर 10-मैन टैग टीम मैच के आधार पर बिल्ड किया गया। जिसमें रैंडी ऑर्टन, टीम फ्लेयर का हिस्सा थे। हैप्पी कॉर्बिन, शिंस्के नाकामुरा, ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले उनके पार्टनर रहे, लेकिन अंत में उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी थी।WWE Universe@WWEUniverse🥰 🐍 🥰 🐍 🥰 🐍 🥰 🐍 🥰 🐍 🥰 🐍 🥰 🐍 🥰 🐍 #WWERaw @RandyOrton @SuperKingofBros6:37 AM · Oct 12, 20212001250🥰 🐍 🥰 🐍 🥰 🐍 🥰 🐍 🥰 🐍 🥰 🐍 🥰 🐍 🥰 🐍 #WWERaw @RandyOrton @SuperKingofBros https://t.co/xXB4pyrTytऑर्टन अभी रिडल के साथ टीम (RK-Bro) बनाकर काम कर रहे हैं और उनकी टीम मौजूदा Raw टैग टीम चैंपियन है। Crown Jewel 2021 में उन्हें एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम के खिलाफ अपनी टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड करना है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार ऑर्टन की Crown Jewel पीपीवी में हार का सिलसिला खत्म हो पाता है या नहीं।