WWE ने मई 2020 में द हर्ट बिजनस (The Hurt Business) नाम के ग्रुप की शुरुआत की जब बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और एमवीपी (MVP) ने शैल्टन बैंजामिन (Shelton Benjamin) और सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर (Cedric Alexander) को इसका हिस्सा बना लिया। इसके कारण बैंजामिन और एलेक्ज़ेंडर को रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियन बनने का मौका मिला जबकि बॉबी WWE चैंपियन बन गए।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएIf your career needs a boost join the Hurt Business #WWERaw pic.twitter.com/eK1KXjar4O— Alastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿 (@mckenzieas93V2) September 8, 2020इस साल कंपनी ने बैंजामिन और एलेक्ज़ेंडर को ग्रुप से अलग कर दिया। इसके बाद ऐसे कयास लगे कि शायद कंपनी इस ग्रुप को खत्म करना चाह रही है। एमवीपी ने इन अटकलों को खारिज किया और ये बताया कि वो ग्रुप को एक नए स्तर से बनाना चाह रहे हैं और इसके लिए नए लोगों की तलाश जारी है। आइए आपको उन संभावित नामों के बारे में बताते हैं जिनके आने से ग्रुप और उस सुपरस्टार को फायदा होगा।#6 WWE सुपरस्टार नेओमीThe Hurt Business needs a women wrestler in their stable.And that should be Naomi.#WWERaw pic.twitter.com/L9Oc2hIuiO— IBeast (@x_Beast17_x) November 3, 2020नेओमी अब तक लाना के साथ एक टैग टीम के तौर पर काम कर रही थीं लेकिन लाना को पिछले हफ्ते रिलीज कर दिया गया। ऐसे में या तो नेओमी एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर काम कर सकती हैं या फिर वो हर्ट बिजनस का हिस्सा बन सकती हैं। एक ग्रुप में होने पर उनके पास अन्य लोगों का सपोर्ट भी रहेगा।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown के एपिसोड के बाद खड़े हुए हैं: रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच में दखल देने का कारण?अगर नेओमी इस ग्रुप की पहली महिला मेंबर बनती हैं तो वो इतिहास का हिस्सा बन जाएंगी। ऐसे में WWE को ये प्रयास करना चाहिए कि वो नेओमी के काम से उनको और खुद के शो की रेटिंग्स को फायदा पहुंचाएं। फैंस नेओमी को पसंद करते हैं तो ऐसे में वो जहाँ भी जाएंगी फैंस भी साथ ही जाएंगे।#5 कीथ लीWould you like to see this happen next year? I personally would love it pic.twitter.com/YNxozPb2Cx— 🇳🇦🇹🇭🇦🇳 (@HeelNathaniel) December 26, 2020कीथ ली का नाम इस ग्रुप के सदस्य के रूप में कई बार सामने आया है लेकिन वो पिछले लंबे समय से रिंग और टीवी से दूर हैं। उनकी वापसी कब होगी और एकाएक बाहर होने के पीछे के कारण क्या हैं इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ये वो रेसलर हैं जिन्हें पुश के बाद रिंग से दूर कर दिया गया।एक दौर ऐसा भी था जब Elimination Chamber 2021 में ये बॉबी लैश्ले को उनकी यूएस चैंपियनशिप के लिए हराने वाले थे लेकिन इन्हें हटा लिया गया। इसके बाद मैट रिडल इस मैच में विजयी रहे और वो अब एक टैग टीम रेसलर के तौर पर काम कर रहे हैं। क्या कीथ ली हाल फिलहाल में वापस आएँगे?ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ाकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!