WWE हर हफ्ते खबरों में रहता है और इनमें से कई अच्छी तो कुछ बेहद बुरी होती हैं। रेसलिंग जगत की इस अग्रणी कंपनी ने अपने काम से फैंस को अपना मुरीद बनाया है लेकिन कंपनी को मौजूदा समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शो की रेटिंग्स से लेकर सुपरस्टार्स की नाराजगी तक सबकुछ कंपनी के अंदर हो रहा है।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown के एपिसोड के बाद खड़े हुए हैं: रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच में दखल देने का कारण?यही वजह है कि कुछ अफवाहें बाहर आती हैं जो फैंस को खुश और नाराज भी करती हैं। लोगों को ऐसा लगता है जैसे कोई परेशानी हो रही है लेकिन दरअसल इस तरह की खबरों से ही WWE को सुर्ख़ियों में बने रहने का एक मौका मिलता है। आइए बिना वक्त गवाएं उन अफवाहों पर नजर ड़ालते हैं जो सच होनी चाहिए और जिन्हें सच नहीं होना चाहिए।#5 सच होनी चाहिए: WWE सुपरस्टार्स विंस मैकमैहन से नाराज हैंWWE Live Events are back! A 25-city tour, including #WWERaw, #SmackDown and #MITB kicks off on July 16. https://t.co/52qKC9iRcV pic.twitter.com/4EAriULXqC— WWE (@WWE) May 21, 2021विंस मैकमैहन ने एक आदेश के तहत ये कहा है कि रेसलर्स को परफॉर्मेंस सेंटर में अपने प्रदर्शन को और निखारना चाहिए क्योंकि कंपनी जल्द ही लाइव टूर शुरू करने वाली है। ये निर्णय रेसलर्स को पसंद नहीं आ रहा है और उन्होंने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है। विंस मैकमैहन के इस आदेश से नाराज होने का एक कारण भी है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ाविंस जहाँ ये चाहते हैं कि रेसलर्स अपने काम को बेहतर करें वहीं उन्हें ये भी ध्यान रखना चाहिए कि कई रेसलर्स ओरलेंडो फ्लोरिडा में नहीं रहते हैं। परफॉर्मेंस सेंटर तक आने जाने में काफी समय और गैस खर्च होगी और इस वजह से उन्हें इस आदेश से नाराजगी है जो एक प्रकार से सही है।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिए: रोमन रेंस और उनके भाई हो जाएंगे अलग?The next three dates on WWE's 25-city summer tour have been announced.Cleveland, Kansas City, Minneapolis - we'll see you SOON! https://t.co/4N5sZzicZK— WWE (@WWE) May 26, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!