5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में कीथ ली के अच्छे दोस्त हैं

कीथ ली और ड्रू मैकइंटायर
कीथ ली और ड्रू मैकइंटायर

मिया यिम

Ad
Ad

कीथ ली अपने करियर में कई महिला रेसलर्स के साथ भी रिंग साझा कर चुके हैं। इन्हीं में से एक नाम मिया यिम का भी है। मौजूदा समय में मिया WWE NXT विमेंस डिविजन की टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं और कठिन परिस्थितियों में भी ली का साथ देती आई हैं।

Pro Wrestling Post को दिए एक इंटरव्यू में मिया ने कहा था कि, "हम काफी समय से दोस्त रहे हैं, इसलिए एकसाथ रिंग साझा करना हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं थी। जहां विश्वास होता है, वहां चोट लगने का डर खुद ब खुद खत्म हो जाता है।"

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो ब्रॉक लैसनर WWE से जाने के बाद कर सकते हैं

हालांकि इस बात को सभी जानते हैं कि मिया और कीथ एक-दूसरे के साथ रिलेशन में हैं लेकिन अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कोई बात सामने लाने से वो परहेज ही करते आए हैं। इसके अलावा वो Netflix पर प्रदर्शित हुई फिल्म 'The Main Event' में भी साथ काम कर चुके हैं।

ये भी पहेन: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स पर चिल्लाए विंस मैकमैहन

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications