5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें साल 2021 में जरूर वापसी करनी चाहिए

जिंदर महल चोट की वजह से लंबे वक्त से WWE से बाहर चल रहे है
जिंदर महल चोट की वजह से लंबे वक्त से WWE से बाहर चल रहे है

WWE का अगला पीपीवी TLC यानि टेबल लैडर्स & चेयर है और आपको बता दें, साल 2020 का यह आखिरी पीपीवी होने जा रहा है। इस पीपीवी के बिल्ड-अप की शुरुआत हो चुकी है और WWE साल के इस आखिरी पीपीवी को धमाकेदार बनाना चाहेगी। आपको बता दें, WWE ने पिछले कुछ समय में पार्ट टाइम सुपरस्टार्स पर अपनी निर्भरता कम की है और यही कारण है कि गोल्डबर्ग जैसे पार्ट टाइम सुपरस्टार्स पिछले काफी समय से WWE मे नहीं दिखाई दिए हैं।

ये भी पढ़ें: 5 मिड कार्ड WWE सुपरस्टार्स जो साल 2021 में वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं

इसके अलावा WWE के सबसे बड़े पार्ट टाइम सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर अब कंपनी का हिस्सा नही है और यह कहना मुश्किल होगा कि दोबारा कंपनी में उनकी वापसी हो पाएगी या नहीं। साथ ही, इस वक्त रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो किसी न किसी कारण से काफी समय से टेलीविजन पर नही दिखाई दिए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी साल 2021 में जरूर वापसी होनी चाहिए।

5- पूर्व WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच

बैकी लिंच
बैकी लिंच

बैकी लिंच जल्द ही मां बनने वाली है और यही कारण है कि वह लंबे समय से WWE टेलीविजन पर दिखाई नहीं दी है। आपको बता देंं, WWE से ब्रेक लेने से पहले उन्होंने पहला Raw विमेंस टाइटल असुका को सौंप दिया था और यह कहना गलत नही होगा कि उनके ब्रेक लेने के बाद से ही Raw विमेंस डिवीजन में ऐसा खालीपन आया है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें: 6 मौके जब WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर और केन असल जिंदगी में भाई की तरह पेश आए

इस बात में कोई शक नही है कि WWE अपने सबसे बड़े विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बैकी लिंच की कंपनी में वापसी कराना चाहती है और ऐसा लग रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में उनकी टेलीविजन पर वापसी हो सकती है।

4- पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल

जिंदर महल
जिंदर महल

जिंदर महल साल 2019 से साल 2020 के बीच करीब 10 महीनों के लिए WWE से दूर थे। हालांकि, जब उन्होंने वापसी की तो एक बार फिर चोटिल होने के कारण उन्हें ब्रेक लेना पड़ा। यह काफी दुख की बात है क्योंकि अफवाह के अनुसार जिंदर महल जल्द ही ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर बनने वाले थे।

हम उम्मीद करेंगे कि जिंदर महल साल 2021 की शुरुआत में ही वापसी करे जिसके बाद ड्र मैकइंटायर के साथ उनका फ्यूड कराना एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है।

3- WWE विमेंस सुपरस्टार सोन्या डेविल

सोन्या डेविल
सोन्या डेविल

सोन्या डेविल, मैंडी रोज के खिलाफ लूजर लिव्स मैच हारने के बाद से ही मैच के शर्त के अनुसार WWE में दिखाई नहीं दी है। आपको बता दें, सोन्या डेविल पिछले कुछ समय से निजी कारणों से काफी परेशान चल रही थी और अब समय आ चुका है कि कंपनी में दुबारा उनकी वापसी होनी चाहिए।

सोन्या को WWE से ब्रेक लेने से पहले काफी मोमेंटम मिल रहा था और यही कारण है कि उनके वापसी के बाद विमेंस डिवीजन को काफी फायदा हो सकता है।

2- WWE विमेंस सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर

शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर

शार्लेट फ्लेयर जून 2020 के बाद से ही WWE में नही दिखाई दी है और आपको बता दें, उन्होंने सर्जरी कराने के लिए WWE से ब्रेक लेने का फैसला किया था। शार्लेट फ्लेयर WWE इतिहास में सबसे ज्यादा पुश किये जाने वाले सुपरस्टार्स में से एक है और इस बात में कोई शक नही है कि उनकी अनुपस्थिति में विमेंस डिवीजन को काफी नुकसान हो रहा है।

यही कारण हैै कि साल 2021 में WWE को शार्लेट फ्लेयर की जल्द-से-जल्द कंपनी में वापसी करानी चाहिए।

1- WWE सुपरस्टार ऐज

शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर

11 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके ऐज ने रॉयल रंबल 2020 में वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया था। इसके बाद वह रेसलमेनिया 35 और बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, बैकलैश पीपीवी में हुए मैच में ऐज को ट्राइशेप्स इंजरी हो गई और इस कारण वह तभी से WWE से बाहर चल रहे हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो ऐज साल 2021 की शुरुआत में WWE में वापसी कर एक बार फिर ऑर्टन के साथ फ्यूड कर सकते हैं।