WWE का अगला पीपीवी TLC यानि टेबल लैडर्स & चेयर है और आपको बता दें, साल 2020 का यह आखिरी पीपीवी होने जा रहा है। इस पीपीवी के बिल्ड-अप की शुरुआत हो चुकी है और WWE साल के इस आखिरी पीपीवी को धमाकेदार बनाना चाहेगी। आपको बता दें, WWE ने पिछले कुछ समय में पार्ट टाइम सुपरस्टार्स पर अपनी निर्भरता कम की है और यही कारण है कि गोल्डबर्ग जैसे पार्ट टाइम सुपरस्टार्स पिछले काफी समय से WWE मे नहीं दिखाई दिए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मिड कार्ड WWE सुपरस्टार्स जो साल 2021 में वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं
इसके अलावा WWE के सबसे बड़े पार्ट टाइम सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर अब कंपनी का हिस्सा नही है और यह कहना मुश्किल होगा कि दोबारा कंपनी में उनकी वापसी हो पाएगी या नहीं। साथ ही, इस वक्त रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो किसी न किसी कारण से काफी समय से टेलीविजन पर नही दिखाई दिए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी साल 2021 में जरूर वापसी होनी चाहिए।
5- पूर्व WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच
बैकी लिंच जल्द ही मां बनने वाली है और यही कारण है कि वह लंबे समय से WWE टेलीविजन पर दिखाई नहीं दी है। आपको बता देंं, WWE से ब्रेक लेने से पहले उन्होंने पहला Raw विमेंस टाइटल असुका को सौंप दिया था और यह कहना गलत नही होगा कि उनके ब्रेक लेने के बाद से ही Raw विमेंस डिवीजन में ऐसा खालीपन आया है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है।
ये भी पढ़ें: 6 मौके जब WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर और केन असल जिंदगी में भाई की तरह पेश आए
इस बात में कोई शक नही है कि WWE अपने सबसे बड़े विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बैकी लिंच की कंपनी में वापसी कराना चाहती है और ऐसा लग रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में उनकी टेलीविजन पर वापसी हो सकती है।