WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) 37 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, जिसमें कई धमाकेदार मुकाबलों के देखे जाने की संभावना होगी। शो में दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी सभी के ध्यान को आकर्षित करती आई है, वहीं पिछले कुछ सालों से Wrestlemania में ही कंपनी के कई बड़े सुपरस्टार्स उभर कर सामने आए हैं।Wrestlemania 36 की ही बात करें तो ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) पर आई जीत के बाद ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) एक बेहतरीन बेबीफेस चैंपियन बने। अक्सर साल के सबसे बड़े शो के बाद नई स्टोरीलाइंस पर फोकस किया जाता है और उन्हीं के आधार पर किसी सुपरस्टार के अगले एक साल का सफर तय होता है।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अंडरटेकर के खिलाफ Wrestlemania में जीत मिलनी चाहिए थीइस साल भी ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जो लंबे समय से बड़े पुश की आस लगाए बैठे हैं। उन्हें भी उम्मीद होगी कि Wrestlemania 37 के बाद हो रही WWE के नए सीजन की शुरुआत के बाद उनके करियर को भी एक नई शुरुआत मिलेगी। इसलिए आइए जानते हैं उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें Wrestlemania के बाद बड़ा पुश जरूर मिलना चाहिए।ये भी पढ़ें: 4 बड़े कारण क्यों द रॉक की WWE Wrestlemania 37 में वापसी नहीं होगीWWE Raw सुपरस्टार मुस्तफा अलीI’ve waited years to speak my truth. Now, you are going to wait to hear it. Until then, a reminder:#RETRIBUTION@TBARRetribution@SlapJackRTRBTN @ReckoningRTRBTN @RETRIBUTIONMACE pic.twitter.com/BSiHqc4xDb— Mustafa Ali / Adeel Alam (@AliWWE) October 13, 2020इस बात में कोई संदेह नहीं कि मुस्तफा अली एक बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर हैं और प्रोमो स्किल्स में भी कई टॉप सुपरस्टार्स को मात देते हैं। साल 2019 में खबर सामने आई कि WWE उन्हें बड़ा पुश देने वाली है, लेकिन चोट के कारण उनके सभी प्लान को ड्रॉप कर दिया गया। उन्हें वापसी के कुछ महीने बाद रेट्रीब्यूशन का लीडर बना दिया गया।announcement pic.twitter.com/IBuQPDIldW— Mustafa Ali / Adeel Alam (@AliWWE) March 15, 2021दुर्भाग्यवश रेट्रीब्यूशन को अच्छी स्टोरीलाइन देने में WWE की क्रिएटिव टीम पूरी तरफ विफल साबित हुई है। उम्मीद होगी कि WWE उन्हें रेट्रीब्यूशन से अलग कर सिंगल्स पुश देने पर फोकस करे। बिना कोई संदेह वो Raw रोस्टर के सबसे बड़े सुपरस्टार बनने में सक्षम हैं।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania में रोमन रेंस के 3 सबसे बेकार मैचWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।