जिस तरह हर व्यक्ति जन्म लेकर इस दुनिया में आता है, उसी तरह एक WWE सुपरस्टार या अन्य प्रो रेसलर्स का करियर भी जन्म लेता है। WWE सुपरस्टार्स को अपने करियर में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। कुछ का करियर जीत से शुरू होता है, कुछ का हार से।हालांकि उनके करियर की शुरुआत चाहे जिस भी तरीके से हुई हो, लेकिन कड़ी मेहनत ही उन्हें आगे चलकर सबसे सफल रेसलर्स में शामिल करवाती है। द अंडरटेकर (The Undertaker) से लेकर ट्रिपल एच (Triple H) और जॉन सीना जैसे टॉप रेसलर्स ने WWE में अपार सफलता प्राप्त की है।ये भी पढ़ें: द अंडरटेकर और उनकी पत्नी से जुड़ी 4 बातें जो आपने कभी नहीं सुनी होंगीउनके करियर की शुरुआत भी जीत या हार से ही होनी थी, लेकिन कड़ा संघर्ष ही उन्हें दुनिया की सबसे जानी-मानी हस्तियों में शामिल करवा पाया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स और उनके करियर की सबसे पहली हार से आपको अवगत कराने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉरमेशन कर सभी को चौंकायाद अंडरटेकर की WWE में पहली हारMine was a house show, but I remember in elementary school the headline match was Ultimate Warrior vs Undertaker in a body bag match. I freaking ate it up.— Aaron Taylor (@Aaron_Taylor13) September 4, 2019द अंडरटेकर ने Survivor Series 1990 में अपना ऑफ़िशियल WWE डेब्यू किया था और शुरू से ही उन्हें बड़ा पुश मिलने लगा था। शुरुआत में वो जॉबर रेसलर्स के खिलाफ आसान जीत दर्ज कर रहे थे। फरवरी 1991 में ब्रदर लव को हटाने के बाद पॉल बियरर को उनका मैनेजर बनाया गया।यहां से द डेड मैन का करियर नई रफ़्तार पकड़ने वाला था। जब भी अंडरटेकर कमजोर पड़ रहे होते थे, तब बियरर उन्हें प्रोत्साहन देकर दोबारा उठ खड़े होने के लिए कहते। Wrestlemania 7 में जिमी स्नूका के खिलाफ जीत के बाद उनकी दुश्मनी द अल्टीमेट वॉरियर से शुरू हुई।The main event of the first house show I went to was The Undertaker vs Ultimate Warrior in a body bag match at the Spectrum. #ThankYouTaker— ɯxɟsᴉuuǝp (@dennisfxm) November 23, 20201 जुलाई 1991 के एक MSG शो में अंडरटेकर और वॉरियर के बीच बॉडी बैग चैलेंज हुआ, जिसमें द डेड मैन को हार मिली थी। ये अंडरटेकर के करियर की सबसे पहली हार भी रही, मगर उसके बाद वो एक बार फिर विनिंग स्ट्रीक के सफर पर निकल पड़े थे।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो 3 शादियां कर चुके हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।