10 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉरमेशन कर सभी को चौंकाया

WWE सुपरस्टार्स की गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉरमेशन
WWE सुपरस्टार्स की गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉरमेशन

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) WWE की बागडोर अपने हाथों में संभालने के बाद से ही तगड़ी मसल्स वाले सुपरस्टार्स को ज्यादा तवज्जो देते आए हैं। अच्छी फिटनेस और तगड़ी मसल्स वाले रेसलर्स को आज भी WWE में पुश मिलने की संभावना ज्यादा रहती है।

ऐसा भी बहुत बार देखा गया है जब सुपरस्टार्स ने अपने वजन में कई किलो की गिरावट कर फिटनेस को एक नई परिभाषा भी दी। बिग शो (Big Show) से लेकर ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) तक गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉरमेशन कर चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं 10 बेहतरीन बॉडी ट्रांसफॉरमेशन करने वाले सुपरस्टार्स के बारे में।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो 50 की उम्र के बाद भी फिट नजर आते हैं

WWE सुपरस्टार द मिज़

द मिज़ ने हाल ही में अपनी 3 महीने में की गई बॉडी ट्रांसफॉरमेशन की तस्वीर शेयर की थी। पहले उनका वजन लगभग 100 किलो था, जिसे घटाकर वो 94 किलो से भी नीचे ले गए हैं। उन्होंने अपनी डायट में भी बदलाव किया है और पहले से कहीं अधिक फिट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीने से जिस तरह की ट्रेनिंग उन्होंने की है, वो उनकी आदत बन चुकी है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में चैंपियन बनने के हकदार नहीं थे

पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिश्चियन

पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन क्रिश्चियन ने कुछ समय पहले ही इन रिंग रिटर्न किया था, लेकिन अब AEW को जॉइन कर चुके हैं। कुछ समय पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी 5 महीने में की गई बॉडी ट्रांसफॉरमेशन की तस्वीर शेयर की। उनकी उम्र अब 47 साल हो चुकी है, इसके बावजूद उन्होंने फिटनेस पर बहुत फोकस किया है, जिससे वो AEW में अच्छे मैच लड़ सकें और अपनी वापसी को यादगार बना सकें।

ये भी पढ़ें: 7 WWE ड्रीम मैच जिन्हें पूरी दुनिया देखना चाहती है

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन

अपने स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप करियर के समय ब्रॉन स्ट्रोमैन का वजन करीब 190 किलो हुआ करता था। साल 2015 में अपने मेन रोस्टर डेब्यू के समय भी उनका बॉडी फैट बहुत ज्यादा था, लेकिन साल दर साल वो अपनी फिटनेस में सुधार करते रहे हैं, इसी प्रक्रिया के दौरान उन्होंने 15 किलो से भी ज्यादा वजन घटाया है और आज WWE रोस्टर के सबसे फिट सुपरस्टार्स में से एक हैं।

पूर्व WWE सुपरस्टार पेटन रॉयस

पिछले साल अगस्त में फिटनेस कम्पटीशन में भाग लेना की जिद ने पेटन रॉयस को अपनी फिटनेस में सुधार के लिए प्रोत्साहित किया था। उन्होंने कहा था कि फिटनेस कम्पटीशन में भाग लेने के लिए उन्हें 12 महीने तक हार्डकोर ट्रेनिंग की, ये उनके लिए बेहद कठिन अनुभव रहा। उस कम्पटीशन में रॉयस ने 3 ट्रॉफी अपने नाम की थीं।

WWE कमेंटेटर माइकल कोल

माइकल कोल
माइकल कोल

माइकल कोल लंबे समय से WWE से जुड़े रहे हैं और कंपनी के सबसे निष्ठावान कमेंटेटर्स में से एक भी हैं। कुछ साल पहले तक उनका बॉडी फैट काफी ज्यादा हुआ करता था। साल 2015 में उन्होंने गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉरमेशन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उनकी उम्र जल्द ही 50 को पार करने वाली है, उन्होंने ये भी कहा कि ट्रांसफॉरमेशन के बाद वो अपने युवावस्था के दिनों से बेहतर महसूस कर रहे हैं।

WWE NXT सुपरस्टार पीट डन

पूर्व WWE NXT यूनाइटेड किंग्डम चैंपियन पीट डन ने केवल 6 महीने में खुद को फैट से फिट बनाकर प्रो रेसलिंग वर्ल्ड को चौंका दिया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में भी 'ट्रांसफॉर्म' लिखा था। उन्होंने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए बताया था कि इस प्रक्रिया में उन्हें 6 महीने का वक्त लगा।

पूर्व WWE सुपरस्टार बिग शो

बिग शो की गिनती एक समय पर WWE के सबसे लंबे और सबसे भारी रेसलर्स में की जाती थी। उनका वजन 225 किलो से भी अधिक हुआ करता था, लेकिन दिग्गज सुपरस्टार ने कुछ साल पहले खुद को फिट बनाने की ठानी। उन्होंने अपनी डायट में बदलाव किया और कड़ी ट्रेनिंग का ही नतीजा है कि अब उनका वजन 175 किलो से भी नीचे आ गया है। 50 किलो वजन घटाना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन पूर्व WWE सुपरस्टार ने इसे संभव कर दिखाया है।

पूर्व WWE सुपरस्टार ईवा मरी

साल 2017 में WWE ने ईवा मरी को रिलीज़ किया था, इसी साल उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। फिल्मों में काम करने के साथ ही वो फिटनेस ट्रेनर भी बन चुकी हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर पुराने दिनों से मौजूदा समय में अपनी फिटनेस की तुलना करती रहती हैं। अच्छी डायट और फिटनेस का ही नतीजा है कि बढ़ती उम्र आज भी उनके चेहरे पर दिखाई नहीं पड़ती।

पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल

साल 2016 में जिंदर महल ने WWE में वापसी की थी और कुछ समय बाद वर्ल्ड चैंपियन भी बने। उनकी इस उपलब्धि से ज्यादा उनकी बॉडी ट्रांसफॉरमेशन को देख फैंस चौंक उठे थे। अपने 3MB के दिनों में महल के शरीर पर एब्स की जगह केवल बॉडी फैट नजर आता था। लेकिन आज वो शानदार एब्डोमिनल मसल्स के साथ-साथ गज़ब की फ़िजिक के मालिक हैं।

WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज

WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज ने साल 2011 में रिटायरमेंट के 9 साल बाद 2020 Royal Rumble मैच में वापसी की थी। साथ ही उनकी बॉडी ट्रांसफॉरमेशन ने भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। 47 साल की उम्र में और कई साल तक चोटों से ग्रस्त रहने के बावजूद फिटनेस लेवल को बेहतर करना संभव ही उनके लिए आसान नहीं रहा होगा।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now