ये बात किसी से छुपी नहीं है कि विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) WWE की बागडोर अपने हाथों में संभालने के बाद से ही तगड़ी मसल्स वाले सुपरस्टार्स को ज्यादा तवज्जो देते आए हैं। अच्छी फिटनेस और तगड़ी मसल्स वाले रेसलर्स को आज भी WWE में पुश मिलने की संभावना ज्यादा रहती है।ऐसा भी बहुत बार देखा गया है जब सुपरस्टार्स ने अपने वजन में कई किलो की गिरावट कर फिटनेस को एक नई परिभाषा भी दी। बिग शो (Big Show) से लेकर ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) तक गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉरमेशन कर चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं 10 बेहतरीन बॉडी ट्रांसफॉरमेशन करने वाले सुपरस्टार्स के बारे में।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो 50 की उम्र के बाद भी फिट नजर आते हैंWWE सुपरस्टार द मिज़ View this post on Instagram A post shared by Mike "The Miz" Mizanin (@mikethemiz)द मिज़ ने हाल ही में अपनी 3 महीने में की गई बॉडी ट्रांसफॉरमेशन की तस्वीर शेयर की थी। पहले उनका वजन लगभग 100 किलो था, जिसे घटाकर वो 94 किलो से भी नीचे ले गए हैं। उन्होंने अपनी डायट में भी बदलाव किया है और पहले से कहीं अधिक फिट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीने से जिस तरह की ट्रेनिंग उन्होंने की है, वो उनकी आदत बन चुकी है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में चैंपियन बनने के हकदार नहीं थेपूर्व WWE सुपरस्टार क्रिश्चियन View this post on Instagram A post shared by Nutrition Solutions (@nutritionsolutions)पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन क्रिश्चियन ने कुछ समय पहले ही इन रिंग रिटर्न किया था, लेकिन अब AEW को जॉइन कर चुके हैं। कुछ समय पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी 5 महीने में की गई बॉडी ट्रांसफॉरमेशन की तस्वीर शेयर की। उनकी उम्र अब 47 साल हो चुकी है, इसके बावजूद उन्होंने फिटनेस पर बहुत फोकस किया है, जिससे वो AEW में अच्छे मैच लड़ सकें और अपनी वापसी को यादगार बना सकें।ये भी पढ़ें: 7 WWE ड्रीम मैच जिन्हें पूरी दुनिया देखना चाहती हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।