WWE हमेशा से ही अपने हर स्टार को खुद को साबित करने का मौका देता है। जिसके बाद भी कुछ WWE स्टार्स खुद को साबित कर पाते है और कुछ स्टार्स कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाते हैं। इसी कड़ी में कुछ ऐसे स्टार्स भी जो शो में लगातार नजर आते हैं, लेकिन इसके बाद ही फैंस को लगता है कि WWE इन स्टार्स की प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पा रहा है।
तो आइये जानते है कि उन स्टार्स के बारें में जिन्हें फैंस को लगता है कि WWE उनके टैलेंट का सही से तरह से यूज़ नहीं कर है बल्कि कंपनी उन्हें लगातार मौके देती रहती है:
ये भी पढ़े: WWE लैजेंड अंडरटेकर को लेकर एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयान
#5 पूर्व WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रिकोशे
2019 में WWE मेन रोस्टर में शामिल होने के बाद से रिकोशे लगातार लाइव टीवी और हाउस शो का हिस्सा बन रहे है। उनकी इन रिंग परफॉरमेंस की वजह से फैंस को ये लग रहा है कि WWE उन्हें शुरू से ही मेन इवेंट स्टार के रूप में देख रहा है।
ये भी पढ़ें : "मैं और रोमन रेंस अभी भी Royal Rumble 2017 में हुए उस मैच की बात करते हैं"
2019 के बाद फैंस को उम्मीद थी कि WWE उन्हें पुश देने की कोशिश करेगा। लेकिन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ सऊदी अरब में टाइटल हारने के बाद से ही वो लगातार अपने मैच हार रहें हैं।
लैसनर से हारने के बाद उन्होंने सेड्रिक एलेक्जेंडर के साथ टैग टीम भी बनाई थी। मगर अब वो द हर्ट बिजनेस का हिस्सा बन गए हैं। इस टैग टीम के टूटने के बाद से ही वो रेट्रीब्यूशन के खिलाफ फ्यूड में शामिल हैं। इस फ्यूड की वजह से फैंस को लग रहा है कि WWE उनका सही से यूज़ नहीं कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टारर्स जिन्हें पुश देना ने 2020 में बंद कर दिया
मगर मिड कार्ड रेसलर होने के बाद भी रिकोशे लगातार लाइव टीवी पर नजर आ रहे हैं। इसमें कोई भी शक नहीं है कि रिकोशे अपने इन रिंग वर्क से किसी भी मैच को यादगार बना सकते हैं। लेकिन अगर वो इन रिंग करैक्टर पर थोड़ा सा ध्यान दे तो WWE के मेन इवेंट स्टार के रूप में आगे आ सकते हैं।