5 WWE सुपरस्टार्स जो 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं

WWE सुपरस्टार्स जो 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं
WWE सुपरस्टार्स जो 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं

WWE में यूनिवर्सल चैंपियनशिप की एंट्री 2016 में हुई थी और तबसे इसे कई रेसलर्स अपने नाम कर चुके हैं। इनमें WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग (Goldberg), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) एवं द फीन्ड ब्रे वायट (Bray Wyatt) शामिल हैं। इन सभी रेसलर्स ने अपने काम से सबको एंटरटेन किया है।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए

2020 के SummerSlam में इसे जीतने के बाद रोमन रेंस ही चैंपियन रहे हैं और अब 2021 आ चुका है। इस बीच ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने खुद को टाइटल के योग्य बनाया है। ये मुमकिन है कि वो इस साल यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर लें और इसी प्रयास में हम आपको उन नामों के बारे में बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत है

#5 WWE SmackDown सुपरस्टार डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन ने अपने काम से SmackDown में एक्शन को बढ़ावा दिया है। ऐसा उन्होंने तब भी किया था जब वो SmackDown के जनरल मैनेजर थे और अब भी वो बेहतरीन एक्शन करते रहते हैं। इस दौरान उनका काम अच्छा रहा है लेकिन इसके बावजूद वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम नहीं कर सके हैं।

ये भी पढ़ें: WWE छोड़ने के बाद सुपरस्टार्स की हैरान करने वाली नौकरियाँ

डेनियल ये घोषणा कर चुके हैं कि ये WrestleMania उनके करियर का आखिरी WrestleMania शो हो सकता है। अगर इस बात में जरा सी भी सच्चाई है तो Fastlane में डेनियल ब्रायन को अगला यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए। इससे वो ना सिर्फ टाइटल अपने नाम कर लेंगे बल्कि एक अच्छे करियर में वो लगभग सभी टाइटल जीत चुके होंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#4 पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस ने अबतक दो बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की है। रॉलिंस उन रेसलर्स में से हैं जिन्होंने वक्त के साथ खुद के किरदार और काम को अच्छा किया है। ये उन रेसलर्स में से हैं जो 2019 के Crown Jewel इवेंट में ब्रे वायट के हाथों टाइटल हारने के बाद भी अच्छी कहानी का हिस्सा हैं।

ये अच्छी कहानी उनके मौजूदा किरदार का भी हिस्सा है। अब ये देखना होगा कि क्या वो फिर से यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं या नहीं? अगर वो चैंपियन बनते हैं तो क्या उस मैच में उनके खिलाफ उनके शील्ड के साथी और मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस होंगे या वो किसी अन्य से इस टाइटल को अपने नाम करेंगे।

#3 केविन ओवेंस

केविन ओवेंस ने 2016 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी और तबसे वो इससे दूर रहे हैं। इसके बाद इन्हें चैंपियनशिप के लिए मौका पिछले साल दिसंबर में हुए TLC शो के दौरान मिला था लेकिन तब रोमन रेंस के कजिन ने उनसे ये मौका छीन लिया था। Royal Rumble में ये मौका पॉल हेमन ने उनसे ले लिया था।

2021 के अबतक के सफर में तो उन्हें टाइटल के लिए मौका नहीं मिला है लेकिन अभी भी इस साल में काफी समय बाकी है। ऐसे में मुमकिन है कि वो फिर से चैंपियनशिप वाली कहानी का हिस्सा बन जाएं और अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दें। केविन ओवेंस की पिछली चैंपियनशिप रेन काफी वक्त पहले हुई थी।

#2 पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर ने अबतक सबसे ज्यादा और सबसे लंबे वक्त तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम रखी है। वो 503 दिनों तक टाइटल अपने नाम रखने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। लैसनर उन रेसलर्स में से हैं जिनके आने से WWE को रेटिंग्स और रूपए, दोनों मामलों में काफी फायदा होता है।

यही वजह है कि ब्रॉक फिर से WWE का हिस्सा बन सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो वो चौथी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत सकते हैं। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर दोनों ही चैंपियनशिप को अपने नाम कर चुके हैं। पिछले साल ड्रू मैकइंटायर के हाथों WWE टाइटल हारने के बाद ब्रॉक कंपनी से दूर चले गए थे पर क्या वो वापसी करके चैंपियन बन जाएंगे?

#1 ऐज

ऐज ने 2011 में गर्दन की चोट के कारण WWE से दूरी बनाई थी और अब वो दस साल बाद उसी तारीख को WrestleMania में टाइटल के लिए लड़ाई करेंगे। उनके विरोधी को लेकर अब भी सस्पेंस है क्योंकि डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस Fastlane में एक दूसरे के सामने होंगे।

ऐसे में देखना होगा कि क्या वो डेनियल को हराकर चैंपियन बनते हैं या रेंस ही उनके विरोधी रहेंगे। दोनों ही स्थितियों में ऐज का जीतना तय है और उससे वो ऐसे सुपरस्टार बन जाएंगे जो 2021 में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम करेंगे। अगर विंस इस प्लान में कोई बदलाव ना करें तो ये रिजल्ट तय है।

Quick Links