WWE आज दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड बन चुकी है जिसकी सोशल मीडिया रीच 1 बिलियन से भी ऊपर है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी में होने वाली एक छोटी चीज भी चंद सेकंडों में लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंच सकती है।
WWE सुपरस्टार्स अक्सर रिटायरमेंट लेने तक रेसलिंग से ही जुड़े रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो दूसरे कामों में भी अपने हाथ आजमाते हैं। इन्हीं में से कुछ ने हॉलीवुड में जाकर भी सफलता प्राप्त की है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाए
हल्क होगन, जॉन सीना, द रॉक और रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स हॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुके हैं। कई बार इन प्रो रेसलर्स को एक्शन मूवीज़ में काम करते हुए भी देखा जा चुका है।
इसलिए इस आर्टिकल में हम फिल्मों में घटित हुए उन मौकों के बारे में आपको बताने वाले हैं जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने फिनिशर्स का फिल्मों में भी इस्तेमाल किया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी बॉडी 50 की उम्र के बाद भी फिट नजर आती है
पूर्व WWE चैंपियन ने Fred: The Movie में फ्रेड पर लगाया एटीट्यूड एडजस्टमेंट
Fred: The Movie करीब एक दशक पहले रिलीज़ हुई, जिसमें जॉन सीना ने फ्रेड के पिता की भूमिका निभाई। सीना फिल्म में फ्रेड की केवल एक कल्पना हैं जो मुसीबत के समय अपने बेटे की मदद के लिए कई बार प्रकट होते रहते हैं।
फिल्म का सबसे हास्यास्पद लम्हा तब आया जब जॉन, फ्रेड के पीछे खड़े होकर उन्हें सलाह दे रहे थे और इसी दौरान उन्होंने फ्रेड को जागरूक करने के लिए कई अच्छी-अच्छी सलाह भी दीं।
वहीं एक दूसरे सीन में उन्होंने फ्रेड पर एक जोरदार एटीट्यूड एडजस्टमेंट भी लगाया। लेकिन अगले ही पल उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और माफी भी मांगी। ऊपर दी गई वीडियो में 1:08 के समय पर आप जॉन सीना को अपने मूव का इस्तेमाल करते देख सकते हैं।
इस समय जॉन WWE में कभी-कभी ही नजर आते हैं, यानी अब वो फुल टाइम नहीं बल्कि एक पार्ट-टाइम सुपरस्टार बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 6 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली