ब्रॉक लैसनर आज भी WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं
WWE रेसलमेनिया 30 में जब ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर की स्ट्रीक का अंत किया तो फैंस उस समय नहीं जानते थे कि वो तो उन्हें मिलने वाले पुश की शुरुआत मात्र थी। समरस्लैम में द बीस्ट ने जॉन सीना को 16 जर्मन सुपलेक्स और 2 एफ-5 लगाए थे और फैंस इस तरह के मैच को देख चौंक उठे थे क्योंकि द चैम्प की इतनी धुलाई इससे पहले शायद ही किसी ने की हो।
लैसनर आज भी कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं और इस दौरान गोल्डबर्ग, डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस को हरा चुके हैं। साथ ही FOX नेटवर्क पर स्मैकडाउन डेब्यू एपिसोड पर कोफी किंग्सटन को उन्होंने कुछ ही सेकेंडों में मात दे दी थी।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो शायद कभी हील टर्न नहीं लेंगे
Edited by Ankit