मोजो रॉले
हालांकि मोजो रॉले को रॉ और स्मैकडाउन में WWE के टॉप सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त तो नहीं हो सका लेकिन मेन रोस्टर में उन्हें अपने NXT करियर से अधिक मौके और बड़ा पुश भी मिला है। रॉले साल 2013 से लगातार WWE का हिस्सा बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिनके पास अपनी स्टोरीलाइंस बनाने की आजादी है
NXT में जैक राइडर के साथ मिलकर उन्होंने 'द हाइप ब्रोज' नाम की टीम भी बनाई लेकिन इस दौरान वो कभी WWE NXT टैग टीम चैंपियन नहीं बन पाए। वहीं मेन रोस्टर में आने के बाद भी उन्होंने राइडर के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैचों का हिस्सा बनना जारी रखा।
लेकिन राइडर को लगी चोट के बाद WWE ने उन्हें सिंगल्स पुश देने का प्रयास किया और उन्होंने रेसलमेनिया 33 में आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल भी जीता। रॉले इसके बाद यूनाइटेड स्टेट्स और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियंस को भी चुनौती दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई टाइटल जीतने में सफल नहीं रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 4 बड़े WWE रेसलर्स जिन्हें विमेंस स्टार्स ने पिन किया