WWE में हर एक सुपरस्टार का अलग गिमिक होता है और उसकी एक अन्य स्टोरीलाइन रहती है। WWE अपने सुपरस्टार्स को अलग-अलग स्टोरीलाइन में डालता है और उन्हें पूरी तरह अपने अनुसार बुक करता है। सुपरस्टार्स के पास अपने अनुसार चीज़ें करने की आजादी नहीं है और वो सिर्फ अपना किरदार निभाते हैं।
WWE में पहले सुपरस्टार्स के पास ज्यादा आजादी थी लेकिन अब उन्हें स्क्रिप्ट के अनुसार ही काम करना पड़ता है। इन सबके अलावा WWE में कुछ ऐसे स्टार्स भी है जिन्हें अपने अनुसार स्टोरीलाइन बनाने की अनुमति है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 6 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें अपनी स्टोरीलाइन और फ्यूड बनाने की आजादी है।
6- WWE दिग्गज ट्रिपल एच
ट्रिपल एच पिछले कुछ सालों से क्रिएटिव टीम का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने NXT को अपने दिमाग द्वारा काफी ऊपर पहुँचाया है और उन्हें बुकिंग के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। इसके साथ ही कंपनी की बहुत सारी स्टोरीलाइन में उनका रोल रह चूका है।
इस वजह से दिग्गज के पास अपने अनुसार स्टोरीलाइन बनाने और उसे चलाने का मौका है। ट्रिपल एच और बतिस्ता की दुश्मनी से साफ पता चलता है कि उनके पास एक बढ़िया दिमाग है।
5- WWE स्टार ब्रे वायट
ब्रे वायट के पास एक अनोखा दिमाग है और WWE मैनेजमेंट इस बात से पूरी तरह परिचत है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट और द फीन्ड को लाने का आईडिया विंस का नहीं था।
ब्रे वायट ने इस पुरे गिमिक को बनाया था और इससे पता चलता है कि बॉस को उनकी सोच पर पूरा भरोसा है। वायट पर WWE ने भरोसा दिखाया है और उन्होंने कभी निराश नहीं किया है।
ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने सिर्फ एक दिन तक ही WWE चैंपियनशिप को अपने पास रखा
4- पूर्व WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन को रेसलिंग जगत के सबसे बढ़िया रेसलर्स में से एक माना जाता है। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में साबित करके बताया है कि उनके पास शानदार दिमाग भी है।
हाल ही में रेसलिंगन्यूज ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया था कि ब्रायन को WWE में क्रिएटिव कंट्रोल दिए गए हैं। वो अपने लिए चीज़ें प्लान कर सकते हैं वहीं SmackDown पर आए बदलावों के पीछे भी ब्रायन का हाथ रहा है।
3- WWE दिग्गज ऐज
ऐज WWE के पुराने और सबसे वफादार सुपरस्टार्स में से एक है। ऐज ने 2020 में ही अपनी वापसी की थी और इसके बाद उनकी रैंडी ऑर्टन के साथ धमाकेदार स्टोरीलाइन देखने को मिली थी।
इन सबका श्रेय खुद ऐज को जाता है। इनसाइड द रोप्स पर ऐज ने बताया था कि वापसी के बाद उन्हें पूरा क्रिएटिव कंट्रोल मिला है। वो अपनी स्टोरीलाइन और मैचों को खुद प्लान कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने दुश्मन के घर में घुसकर बुरी तरह हमला किया
2- WWE दिग्गज जॉन सीना
जॉन सीना को WWE का सबसे बड़ा और भरोसेमंद स्टार कहा जा सकता है। सीना पिछले कुछ समय से WWE में काफी कम नजर आ रहे हैं लेकिन इस दौरान WWE ने उन्हें क्रिएटिव कंट्रोल दे दिया है।
हाल ही में ये चीज़ देखने को भी मिली थी जब सीना असल में ब्रे वायट के साथ मैच चाहते थे। उनकी ये इच्छा पूरी हो गयी और उन्होंने फायरफ्लाई फन हाउस मैच भी लड़ा।
1- WWE स्टार ब्रॉक लैसनर
विंस मैकमैहन को ब्रॉक लैसनर काफी ज्यादा पसंद है और उन्हें इस दिग्गज पर पूरा विश्वास है। साथ ही लैसनर के पास अच्छा अनुभव भी है। अगर ब्रॉक किसी का सामना करना चाहते हैं तो फिर उन्हें किसी से भी बहस नहीं करनी पड़ती है।
हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, लैसनर चाहते थे कि ड्रू मैकइंटायर उन्हें हराकर टाइटल पर कब्जा करे। कुछ ऐसा ही देखने को मिला और अगर कोई सुपरस्टार लैसनर का ध्यान अपनी पर खींचता है तो उसे अपना ड्रीम मैच मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- 3 मौके जब WWE स्टार्स ने रेसलर्स पर जानबूझकर बुरी तरह हमला किया