WWE में हर एक सुपरस्टार का अलग गिमिक होता है और उसकी एक अन्य स्टोरीलाइन रहती है। WWE अपने सुपरस्टार्स को अलग-अलग स्टोरीलाइन में डालता है और उन्हें पूरी तरह अपने अनुसार बुक करता है। सुपरस्टार्स के पास अपने अनुसार चीज़ें करने की आजादी नहीं है और वो सिर्फ अपना किरदार निभाते हैं।
WWE में पहले सुपरस्टार्स के पास ज्यादा आजादी थी लेकिन अब उन्हें स्क्रिप्ट के अनुसार ही काम करना पड़ता है। इन सबके अलावा WWE में कुछ ऐसे स्टार्स भी है जिन्हें अपने अनुसार स्टोरीलाइन बनाने की अनुमति है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 6 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें अपनी स्टोरीलाइन और फ्यूड बनाने की आजादी है।
6- WWE दिग्गज ट्रिपल एच
ट्रिपल एच पिछले कुछ सालों से क्रिएटिव टीम का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने NXT को अपने दिमाग द्वारा काफी ऊपर पहुँचाया है और उन्हें बुकिंग के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। इसके साथ ही कंपनी की बहुत सारी स्टोरीलाइन में उनका रोल रह चूका है।
इस वजह से दिग्गज के पास अपने अनुसार स्टोरीलाइन बनाने और उसे चलाने का मौका है। ट्रिपल एच और बतिस्ता की दुश्मनी से साफ पता चलता है कि उनके पास एक बढ़िया दिमाग है।
5- WWE स्टार ब्रे वायट
ब्रे वायट के पास एक अनोखा दिमाग है और WWE मैनेजमेंट इस बात से पूरी तरह परिचत है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट और द फीन्ड को लाने का आईडिया विंस का नहीं था।
ब्रे वायट ने इस पुरे गिमिक को बनाया था और इससे पता चलता है कि बॉस को उनकी सोच पर पूरा भरोसा है। वायट पर WWE ने भरोसा दिखाया है और उन्होंने कभी निराश नहीं किया है।
ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने सिर्फ एक दिन तक ही WWE चैंपियनशिप को अपने पास रखा