WWE द्वारा आयोजित होने वाले इस साल के सबसे बड़े पीपीवी में से एक रॉयल रंबल की शुरू होने में अब बहुत कम समय बचा हुआ है। सभी प्रो रेसलिंग फैंस इस इवेंट को देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित है क्योंकि इस शो के दौरान काफी शानदार और रोमांचक पल देखने को मिल सकते हैं। इस पीपीवी के अंदर बैकी लिंच और असुका के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा।
इस पीपीवी में होने वाले मेंस रॉयल रंबल के अंदर हिस्सा लेने वाले अधिकतर रेसलर्स के बारे में फैंस जानते हैं लेकिन विमेंस रॉयल रंबल के अंदर कौन-कौन रेसलर्स हिस्सा लेंगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस पीपीवी को लेकर फैंस के अंदर उत्साह का कारण यह भी है कि इस इवेंट के अंदर होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच के अंदर पहले नंबर पर ब्रॉक लैसनर एंट्री करेंगे। इसके साथ ही मेंस रॉयल रंबल को लेकर यह अफवाह चल रही है कि रोमन रेंस इस मैच को जीत सकते हैं क्योंकि अब फैंस उन्हें बेबीफेस के रूप में पसंद करने लगे हैं।
ये भी पढ़ें: Royal Rumble के बाद होने वाली Raw में बड़ा सैगमेंट देखने को मिल सकता है
इस आर्टिकल में हम उन 5 विमेंस रेसलर्स की बात करेंगे जो विमेंस रॉयल रंबल मैच के अंदर नंबर 30 पर एंट्री कर इस बड़े मैच का हिस्सा बन सकती है।
#5 रोंडा राउजी
बहुत से प्रो रेसलिंग फैंस इस साल आयोजित होने वाले रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में रोंडा राउजी की वापसी को देखना चाहते हैं लेकिन WWE ने आधिकारिक रूप से अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि वह इस विमेंस रॉयल रंबल मैच के लिए वापस आएंगी या नहीं।
अगर इस मैच के 30 नंबर पर रोंडा राउजी वापसी करती है तो यह इस साल का सबसे बड़ा चौंकाने वाले पल में से एक होगा क्योंकि वह काफी समय से रेसलिंग से दूर है। जब उन्होंने पहली बार WWE में वापसी की थी तो उनका मेन रोस्टर में डेब्यू फैंस को बहुत पसंद आया था और उन्होंने जल्द ही रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीत ली थी।