द रॉक उन चुनिंदा WWE सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं जिन्हें प्रो रेसलिंग के साथ फिल्मी दुनिया में भी अपार सफलता प्राप्त हुई है। अपने मूवी प्रोजेक्ट्स के कारण पूर्व चैंपियन कभी-कभार ही WWE रिंग में नजर आते हैं और WWE में उन्होंने अपना आखिरी मैच 2016 में लड़ा था।
हालांकि वो रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके हैं, फिर भी ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो रिंग में उनका सामना करना चाहते हैं। तो आइये जानते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो रॉक को रिंग में मैच की खुली चुनौती दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो दूसरे खेलों में भी हाथ आजमा चुके हैं
बॉबी लैश्ले WWE में द रॉक को हराना चाहते हैं
बॉबी लैश्ले ने साल 2018 में WWE में वापसी की थी और ऐसे 2 सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ वो रिंग साझा करना चाहते हैं। पहला नाम ब्रॉक लैसनर का है और उम्मीद है कि जल्द ही फैंस को ये मैच देखने को मिल सकता है।
दूसरी ओर Sportskeeda को दिए एक इंटरव्यू में लैश्ले ने कहा था कि, "द रॉक, एंथनी जोशुआ, लोगन पॉल मौजूदा समय की सबसे लोकप्रिय हस्ती हैं और इनमें से मैं किसी के खिलाफ भी मैच लड़ने के लिए तैयार हूँ।"
लेकिन इस मैच के होने से पहले लैश्ले को एक अच्छे मोमेंटम की जरूरत है, जो फिलहाल उनके पास नहीं है। फैंस को उम्मीद होगी कि उन्हें ये मैच में जल्द ही देखने को मिले।
इलायस
इलायस के पास ना केवल शानदार इन रिंग स्किल्स हैं बल्कि उनकी माइक स्किल्स भी मौजूदा WWE रोस्टर के अधिकांश सुपरस्टार्स से बेहतर हैं। उन्होंने पिछले साल क्राउन ज्वेल के लिए अंडरटेकर को चैलेंज किया था, दुर्भाग्यवश वो मैच कभी हो ही नहीं सका।
करीब 2 साल पहले उन्होंने रेसलमेनिया मैच के लिए द रॉक को चैलेंज करते हुए कहा था कि, "हाँ वो गिटार बजाना जानते हैं लेकिन मैं उन्हें सिखाना चाहता हूँ कि अच्छे तरीके से गिटार कैसे बजाते हैं।"
इसके अलावा पिछले साल रॉ रीयूनियन में रॉक की अनुपस्थिति को लेकर उन्होंने कहा था कि रॉक इसलिए शो में नहीं आए क्योंकि उन्हें इलायस से डर लगता है।