डब्लू डब्लू ई (WWE) NXT एक ऐसा शो है जहाँ से कई सारे रेसलर्स ने मेन रोस्टर में कदम रखा है। इससे ना केवल उन रेसलर्स को बेहतर मौके मिले हैं बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ी है। इस बात में दोहराय नहीं कि हर रेसलर को इस शो से वो फायदा नहीं मिला जिसकी उम्मीद थी।
बो डैलस एक ऐसा उदहारण हैं जिन्होंने NXT से आगे कदम रखा लेकिन हुनर के बावजूद उन्हें वो मौके नहीं मिले। अब चूँकि कंपनी में एक ड्राफ्ट होने वाला है तो ये मुमकिन है कि कई रेसलर्स NXT से मेन शो का हिस्सा बनें तो वहीँ कुछ अन्य मेन रोस्टर से NXT का हिस्सा बन सकते हैं।
एक तरफ जहाँ कुछ मेन रोस्टर से NXT के इस बदलाव को अपने लिए नुकसानदेह समझते हैं तो वहीँ कुछ के लिए ये खुद को बेहतर करके दोबारा से मेन रोस्टर में जाने का मौका होगा। चूँकि NXT अब दो घंटे का होने वाला है तो कुछ बड़े रेसलर्स इस शो में आकर रेटिंग्स को फायदा पंहुचा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE में वापसी को लेकर ट्रिश स्ट्रेटस से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई
इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जो शो का हिस्सा बन सकते हैं:
#5 फिन बैलर
फिन बैलर का करियर NXT में सबसे अच्छा रहा है। वो सबसे लंबे समय तक NXT चैंपियन थे, लेकिन 2016 में मेन रोस्टर का हिस्सा बने फिन कोई ख़ास धमाल नहीं कर सके हैं। फिन पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे, लेकिन उन्हें अगले ही दिन रॉ में टाइटल को एक चोट की वजह से छोड़ना पड़ा था। उसके बाद से वो दो बार इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बन चुके हैं।
समरस्लैम में ब्रे के हाथों हारने के बाद फिन आजकल छुट्टी पर हैं। अगर वो वापसी करके NXT का हिस्सा बनते हैं तो उससे उनको फायदा होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 अपोलो क्रूज़
अपोलो क्रूज एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें जबसे मेन रोस्टर में बुलाया गया तबसे उनका करियर काफी बुरा ही रहा है। एक तरफ जहाँ वो शुरुआत में इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मिज़ से लड़ने लगे वहीँ बाद में उनका करियर ग्राफ काफी नीचे आ गया। इन्होंने टाइटस ओ'नील के साथ एक टीम के तौर पर काम किया। अगर ये NXT का हिस्सा बनते हैं तो वो मौजूदा स्थिति से बेहतर ही होंगे।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो WWE Clash of Champions 2019 में नहीं होनी चाहिए
#3 डैना ब्रूक
डैना ब्रूक एक ऐसी महिला रेसलर हैं जिनमें काफी हुनर है। वो अगर अपने करियर को देखें तो शार्लेट फ्लेयर के साथ वाला समय ही उनके करियर का बेस्ट समय था। डैना ना तो टाइटस वाले ग्रुप के दौरान कोई धमाल कर सकीं और ना ही एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर उनका करियर आगे बढ़ा। ये NXT में अपने काम से अपने करियर को बदल सकती हैं।
#2 ऑथर्स ऑफ पेन
एक टैग टीम के तौर पर NXT में जितना अच्छा प्रदर्शन ऑथर्स ऑफ पेन का था, उतना शायद ही किसी और टीम का रहा है। यही वजह है कि अगर ये वापस से डेवलपमेंटल ब्रैंड का हिस्सा बनते हैं तो उससे इनके करियर और किरदार दोनों को फायदा मिलेगा। जब आप एक चैंपियनशिप के स्तर के रेसलर हों तो आप अच्छे से अच्छा प्रदर्शन और चैंपियनशिप के लिए मौके चाहेंगे। ये मौके ऑथर्स ऑफ पेन को NXT में मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 10 चौंकाने वाली चीज़ें जो 2020 से पहले WWE में देखने को मिल सकती है
#1 डॉल्फ ज़िगलर
डॉल्फ का नाम यहाँ देखकर चौंकिए मत क्योंकि 2008 से मेन रोस्टर का हिस्सा बने जिगलर को कोई खास सफलता नहीं मिली है। डॉल्फ भले ही ट्रिपल क्राउन चैंपियन हैं लेकिन फिर भी उनका करियर कोई खास अच्छा नहीं रहा है। इन्हें हमेशा एक मिड कार्ड रेसलर ही माना गया है।