5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप जरुर छीन लेनी चाहिए

Lesnar as Universal Champion.

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर वर्तमान में यूनिवर्सल चैंपियन हैं। क्राउन ज्वेल पीपीवी में ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर दूसरी बार यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा जमाया था। हाालंकि ब्रॉक लैसनर के फिर से यूनिवर्सल चैंपियन बनने पर फैंस जरा भी खुश नहीं थे।

द बीस्ट यानी ब्रॉक लैसनर को अभी यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना बाकी है। इस बात की पूरी संभावना है कि ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल में यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड कर सकते हैं। इसके अलावा इस बात की भी अफवाहें चल रही हैं कि ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 35 तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहेंगे।

वर्तमान में WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो ब्रॉक लैसनर को हराकर उनसे यूनिवर्सल टाइटल छीन सकते हैं। हमारे ख्याल से कई WWE फैंस इस चीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स पर जो ब्रॉक लैसनर से यूनिवर्सल टाइटल छीन सकते हैं।

बॉबी लैश्ले

Lashley with his hypeman, Lio Rush.

रैसलमेनिया 34 की अगली रात WWE में वापसी करने वाले बॉबी लैश्ले, सैमी जेन, केविन ओवंस जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ मुकाबले में शामिल हुए लेकिन इन सब के बावजूद वह अभी तक कोई भी टाइटल जीतने में कामयाब नहीं हुए है।

WWE को चाहिए कि वह बॉबी लैश्ले को टाइटल के लिए किसी बड़े मुकाबले में बुक करें और वर्तमान में उनके लिए ब्रॉक लैसनर से अच्छा कोई प्रतिद्वंदी नहीं हो सकता है। दोनों ही सुपरस्टार्स MMA बैकग्राउंड से आते हैं ऐसे में फैंस को ना केवल एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा बल्कि बॉबी लैश्ले को टाइटल जीतने का भी एक मौका मिलेगा।

यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद बॉबी लैश्ले कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं। उनकी प्रोमो स्किल्स और रिंग स्किल को देखते हुए WWE को उन्हें लैसनर के साथ मुकाबले में जरूर बुक करना चाहिए।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

फिन बैलर

Balor became the first Universal Champion at Summerslam 2016.

WWE में सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन रहे फिन बैलर कंपनी के सबसे अनलकी सुपरस्टार हैं। साल 2016 में यूनिवर्सल टाइटल जीतने के एक दिन बाद ही फिन बैलर को चोट के कारण अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था। इसके बाद से फिन बैलर अभी तक मेन इवेंट में अपनी जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।

फिन बैलर को अभी तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रीमैच नहीं मिला है जो कि काफी निराशजनक है। WWE को चाहिए कि वह फिन बैलर को ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबले में शामिल करे और फिन को एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बनाए।

हमारे ख्याल से फिन बैलर से ज्यादा इस टाइटल का कोई भी हकदार नहीं है। फिन बैलर अगर लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल जीतते हैं तो यह उनके करियर को वापस ट्रैक पर लाने का काम करेगा। इसके अलावा फिन बैलर बनाम ब्रॉक लैसनर का मुकाबला बिजनेस के नज़रिए से भी काफी शानदार हो सकता है।

बैरन कॉर्बिन

Corbin holds the vacated Universal Championship on Monday Night RAW.

इस लिस्ट में शायद कई फैंस को बैरन कॉर्बिन का शामिल होना पसंद ना आए लेकिन वास्तव में बैरन कॉर्बिन यूनिवर्सल टाइटल के हकदार हैं। क्राउन ज्वेल पीपीवी में जब ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला होने वाला था तभी बैरन कॉर्बिन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक कर दिया था।

इसके बाद उम्मीद थी कि बैरन इस मुकाबले में शामिल होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुकाबले के आखिर में ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर एक बार फिर यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा जमा लिया। वर्तमान में बैरन कॉर्बिन रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर की भूमिका में हैं।

बैरन कॉर्बिन फिलहाल TLC पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मुकाबले में नज़र आने वाले हैं। लेकिन रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर होने के नाते बैरन कॉर्बिन यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ खुद का मुकाबला बुक कर सकते हैं। अगर बैरन कॉर्बिन लैसनर से यूनिवर्सल टाइटल जीत जाते हैं तो वह WWE के सबसे पावरफुल सुपरस्टार बन जाएंगे।

ब्रॉन स्ट्रोमैन

Strowman has come close to being champion multiple times

इस लिस्ट में स्ट्रोमैन का नाम का शामिल होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। WWE में पिछले एक साल में कई बार यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला कर चुके ब्रॉन स्ट्रोमैन अभी तक टाइटल जीतने में सफल नहीं हो पाए हैं। क्राउन ज्वेल पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन के टाइटल जीतने की उम्मीद थी लेकिन बैरन कॉर्बिन के दखल से वह इसमें सफल नहीं पाए।

TLC पीपीवी में स्ट्रोमैन का मुकाबला बैरन कॉर्बिन के खिलाफ बुक किया गया है। अगर स्ट्रोमैन यहां जीत हासिल करते हैं तो रॉयल रंबल में वह यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला करते हुए नज़र आ सकते हैं। हालांकि उनके 30 मैन रंबल मुकाबले में भी शामिल होने की संभावना है।

शायद आपको याद हो कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 50 मैन रंबल मुकाबले में 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर जीत हासिल की थी। ऐसे में उनके रंबल मुकाबले में शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। हमारे ख्याल से अब यह WWE की क्रिएटिव टीम पर निर्भर करता है कि वह स्ट्रोमैन को कैसे बुक करते हैं।

द रॉक

The Rock is rumored to compete at WrestleMania.

द रॉक ऐसे सुपरस्टार हैं जो ब्रॉक लैसनर को आसानी से हरा सकते हैं। हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके द रॉक के रॉयल रंबल 2019 में आने की अफवाहें बड़ी ही तेजी से चल रहीं हैं। एक फैन होने के नाते हम द रॉक की WWE में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

WWE में द रॉक और ब्रॉक लैसनर के बीच साल 2002 में हुए समरस्लैम में एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला था जिसमें ब्रॉक लैसनर ने जीत हासिल की थी। हमारे ख्याल से WWE ब्रॉक लैसनर बनाम द रॉक के बीच रैसलमेनिया 35 में इस स्टोरीलाइन को यूज कर मुकाबला कर सकता है।

रॉयल रंबल 2019 में जीत हासिल करने के बाद द रॉक को रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबले में बुक करना आसान हो जाएगा। द रॉक का यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर को हराना बिजनेस के नज़रिए से बड़ी बात होगी।

लेखक: थॉमस लोउसन, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links