5 WWE सुपरस्टार्स जो अगले यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं 

Strowman could be the next Universal Champion

यूनिवर्सल चैंपियनशिप इस समय रैसलिंग इंडस्ट्री की सबसे बड़ी चैंपियनशिप बन चुकी है लेकिन इस चैंपियनशिप ने अपनी अहमियत तब गवाई, जब ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग जैसे पार्ट टाइम रैसलर्स ने इसे जीता। पार्ट टाइम चैंपियंस के कारण टाइटल पर काफी बुरा असर पड़ता है। समरस्लैम 2018 में आखिरकार रोमन रेंस ने लैसनर पर जीत दर्ज करके यूनिवर्सल टाइटल को जीता।

काफी समय के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप को किसी फुल टाइम रैसलर ने जीता है। लैसनर के चैंपियन होते हुए इस टाइटल को काफी नुकसान हुआ। एक समय पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप से बड़ी लगने लगी थी और इसका पूरा श्रेय सैथ रॉलिंस को जाता है।

एक समय आता है जब किसी रैसलर को अपनी चैंपियनशिप किसी और रैसलर के हाथों गवानी पड़ती है। यूनिवर्सल टाइटल के साथ भी ऐसा ही होगा और इस समय बड़ा सवाल यह है कि रोमन रेंस को हराकर चैंपियन बनने वाला रैसलर कौन होगा।

आइए जानते हैं ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत सकते हैं।

केविन ओवंस

Kevin Owens was one of the best Universal Champions

केविन ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद से ही फैंस का मनोरंजन काफी अच्छी तरीके से किया था। वह गोल्डबर्ग के हाथों इस टाइटल को हार गए थे और इसके बाद से ही इस टाइटल को पार्ट टाइम रैसलर्स ने जितना शुरू किया।

उन्हें अब तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लेकर अपना री-मैच मैच नहीं मिला है। रिंग के अंदर और माइक दोनों पर वह काफी अच्छा काम कर लेते हैं और इस कारण ही उन्हें एक और बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम करनी चाहिए।

वह एक हील रैसलर हैं और समझदारी इसी में होगी कि रोमन रेंस को रॉ के किसी बड़े हील सुपरस्टार के खिलाफ ही लड़ाया जाए। इससे रोमन रेंस को फैंस बू भी नहीं करेंगे और साथ ही साथ केविन ओवंस को भी काफी फायदा होगा। ओवंस, रोमन रेंस के लिए सबसे अच्छे विरोधी भी साबित हो सकते हैं। अगर WWE ऐसा करती है तो फैंस भी काफी खुश हो जाएंगे।

बॉबी लैश्ले

Heel Lashley is a real threat to Roman Reigns

बॉबी लैश्ले ने इस साल रैसलमेनिया के बाद वाली रॉ में अपनी वापसी की थी। सभी ने इनसे बड़ी चीजों की उम्मीद थी लेकिन सैमी जेन और जिंदर महल के साथ चली इनकी दुश्मनी के कारण लैश्ले को काफी नुकसान हुआ। लियो रश को इनका मैनेजर बनाना WWE का एक अच्छा निर्णय था। पिछले हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में लैश्ले ने ओवंस पर हमला करके अपना हील टर्न किया और यह सुनिश्चित किया कि कुछ समय तक ओवंस रिंग में नजर नहीं आएंगे।

लैश्ले एक खतरनाक रैसलर हैं और लियो रश को उनके साथ मिला देने से वह एक अच्छे हील बन सकते हैं जिन्हें फैंस बू करना पसंद करेंगे। लैश्ले के हील टर्न के बाद से ही WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक अच्छे दावेदार बन गए थे। उन्होंने एक्सट्रीम रूल्स पे-पर-व्यू में रोमन रेंस को हराया भी था और उसके 2 हफ्तों बाद ही रोमन रेंस ने उनको यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हो रहे नंबर 1 कन्टेंडर मैच में हराया।

फिलहाल दोनों ने एक दूसरे के ऊपर 1-1 बार जीत दर्ज की है और अगर इन दोनों के बीच एक और बार मुकाबला होता है और उसे लैश्ले जीतते हैं तो वह अपने आप को मंडे नाइट रॉ का एक बड़ा हील बना पाएंगे।

डीन एंब्रोज

Dean Ambrose can be the next Universal Champion

डीन एंब्रोज ने 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद WWE में अपनी वापसी की ताकि वह अपने दोस्त सैथ रॉलिंस की मदद कर सकें डॉल्फ जिगलर और मैकइंटायर से लड़ने में। दो हफ्तों पहले वह द शील्ड को छोड़ कर चले गए थे और इस हफ्ते भी उन्होंने इस तरह की चीजें की, जिससे यही लग रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों के अंदर उनका हील टर्न देखने को मिलेगा। इससे हमें रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज के बीच एक अच्छी दुश्मनी भी बनते हुए नजर आ सकती है।

एम्ब्रोज हमेशा से ही फैंस के पसंदीदा रैसलर रहे हैं और अगर वह रेंस के खिलाफ अपना हील टर्न करते हैं तो पूरी संभावना है कि फैंस एम्ब्रोज को ही चीयर करेंगे। कई अनुमान भी लगाए गए कि विंस मैकमैहन रैसलमेनिया में द शील्ड के तीनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला कराना चाहते हैं। यह देखना काफी अच्छा होगा जब डीन यूनिवर्सल टाइटल को रोमन से जीतेंगे। इससे हमें रैसलमेनिया के लिए द शील्ड के मेंबर्स के बीच एक अच्छा मैच बुक होते दिख सकता है।

ड्रू मैकइंटायर

The Scottish Psychopath could be one of the most dangerous champions

ड्रू मैकइंटायर ने काफी समय के बाद WWE में अपनी वापसी की और NXT चैंपियनशिप जीती, उसके बाद वह अप्रैल के महीने में अपना मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए नजर आए और उन्होंने डॉल्फ जिगलर के साथ मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती है।

फिलहाल मैकइंटायर और जिगलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर द शील्ड के साथ दुश्मनी कर रहे हैं। उनके मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही किसी भी रैसलर ने उन्हें पिन नहीं किया था लेकिन इस हफ्ते की रॉ में सैथ रॉलिंस ने उन्हें पिन कर कर हरा दिया।

इस हफ्ते की रॉ के आखिर में मैकइंटायर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला करके उन्हें नीचे गिरा दिया था। इस से साफ पता लगता है कि WWE उन्हें एक बड़े सुपरस्टार के तौर पर देख रही है और ऐसे में वह जल्द ही WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतते हुए भी नजर आ सकते हैं।

ब्रॉन स्ट्रोमैन

Braun Strowman is a monster.

ब्रॉन स्ट्रोमैन में वो सभी खूबियां हैं जिससे वह अगले यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। फिलहाल वह आने वाले WWE क्रॉउन ज्वेल इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में करने वाले हैं। कई अनुमान लगाए गए हैं कि यह इवेंट इस समय कैंसिल हो सकता है क्योंकि WWE पर अमेरिकी सरकार की तरफ से काफी दबाव डाला जा रहा है।

अगर यह इवेंट कैंसिल होता भी है तो हमें आने वाले सर्वाइवर सीरीज इवेंट में यह मुकाबला देखने को मिल सकता है जहां पर एंब्रोज की दखल अंदाजी के कारण रेंस अपनी चैंपियनशिप हार सकते हैं। इससे रोमन रेंस और डीन एंब्रोज के बीच एक नई दुश्मनी शुरू हो सकती है। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन के चैंपियनशिप जीतने से बाकी रैसलर्स को भी फायदा होगा और खुद स्ट्रोमैन को भी बड़ा पुश मिलेगा।

लेखक- सम्यक हीरामत, अनुवादक- आरती शर्मा

Quick Links