WrestleMania 37 में अब केवल दो हफ्तों का समय ही बचा है और इसके मैचों के लिए कार्ड कई महीनों से तैयार किया जा रहा है, लेकिन अब भी कार्ड से कई बड़े नाम गायब हैं। 2020 समर में रिटायरमेंट के बाद यह पहला WrestleMania होगा जब द अंडरटेकर (The Undertaker) शो का हिस्सा नहीं होंगे।यह भी पढ़ें: WWE ने WrestleMania 37 के लिए टिकटों की बिक्री का किया ऐलान, 20 हज़ार से ज्यादा फैंस हो सकते हैं ऐतिहासिक इवेंट का हिस्साडेडमैन ने पिछले साल WrestleMania में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) को हराया था और उनके नहीं होने से शो में काफी बड़ी जगह खाली रहेगी।कार्ड में ट्रिपल एच का नाम भी नहीं है जिन्होंने 2019 में WrestleMania में बतिस्ता के खिलाफ आखिरी मुकाबला लड़ा था। बहुत सारे WWE सुपरस्टार्स अंडरटेकर के रास्ते पर चलना चाहेंगे और वे अपने करियर को शानदार तरीके से खत्म करना चाहेंगे। एक नजर ऐसे ही पांच वर्तमान WWE सुपरस्टार्स पर जो WrestleMania के बाद रिंग को अलविदा कह सकते हैं।यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania में सैथ रॉलिंस के लिए 5 संभावित मैच: पुराने दुश्मन के खिलाफ होगा मुकाबला?#5 WrestleMania के बाद रिंग को अलविदा कह सकते हैं शेन मैकमैहनBREAKING: @BraunStrowman just challenged @shanemcmahon to a match at WrestleMania and he has accepted!#WWERAW #WrestleMania pic.twitter.com/qLb2UrtJQZ— WWE on BT Sport (@btsportwwe) March 23, 2021शेन मैकमेहन फुल-टाइम रेसलर नहीं हैं और अक्सर उन्हें WrestleMania के मैचों के लिए ही बुलाया जाता है। हाल के कुछ सालों में शेन ने कई WrestleMania में मुकाबले लड़े हैं और वह इस साल भी एक्शन में दिखाई देंगे। फिलहाल वह ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फ्यूड में हैं, लेकिन सबसे बड़े शो के बाद यह फ्यूड तेजी से समाप्त हो सकता है।यह भी पढ़ें: दिग्गज सुपरस्टार्स को लगी चोट के कारण WWE ने WrestleMania में होने वाले धमाकेदार मैच में किया बड़ा बदलाव51 साल के शेन तीन बच्चों के पिता हैं और अब वह अपने शरीर को आराम देने के लिए रस्सी के ऊपर से कूदना बंद करने के बारे में सोच सकते हैं। वह अथॉरिटी फिगर के रूप में शानदार काम कर चुके हैं और उन्होंने नए रेसलर्स को काफी मौके दिए हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।