5 सुपरस्टार्स जो Survivor Series 2019 में वापसी कर सकते हैं  

सीएम पंक
सीएम पंक

डब्लू डब्लू ई(WWE) के सबसे बड़े पीपीवी में से एक सर्वाइवर सीरीज के शुरू होने में अब काफी कम समय रह गया है। सर्वाइवर सीरीज हमेशा से ही ड्रीम मैचों और दर्शकों को चौंकाने के लिए जाना जाता है।

इस साल का सर्वाइवर सीरीज भी कुछ अलग नहीं होने वाला है, हालांकि, इस बार इस बड़े इवेंट में दो के बजाए तीन ब्रांड एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे।

इस साल सर्वाइवर सीरीज शिकागो के ऑलस्टेट एरीना से लाइव आने वाली है और वहां कि क्राउड चाहेगी कि इस पीपीवी में सीएम पंक अपनी ड्रीम वापसी करे। हालांकि, खुद सीएम पंक का कहना है कि इस वक़्त वह इन-रिंग रिटर्न के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

यह भी पढ़े: 3 अनोखी चीजे़ें जो Survivor Series 2019 में देखने को मिल सकती है

पंक के अलावा इस पीपीवी में और भी कई सुपरस्टार्स के वापसी की संभावना है और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं।

#5.समोआ जो

समोआ जो
समोआ जो

समोआ जो पिछले कुछ वक़्त से चोटिल चल रहे हैं और उन्होंने इस दौरान WWE में कई अलग-अलग चीजें की है। वह WWE बैकस्टेज में नजर आए और साथ ही इस हफ्ते रॉ में वह कमेंट्री करते हुए दिखाई दिए। इस वक़्त किसी को कोई अंदाजा नहीं है कि उनकी वापसी कब होने वाली है।

यह सोचना गलत नहीं होगा अगर पूर्व NXT और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन समोआ जो सर्वाइवर सीरीज में वापसी करना चाह रहे हो। अब जबकि ड्राफ्ट में उन्हें रॉ का हिस्सा बनाया गया था, इसलिए वह रेड ब्रांड की मदद करने के लिए वापसी कर सकते हैं।

समोआ जो WWE यूनिवर्स के बीच खासे लोकप्रिय हैं और ऐसा लग रहा है कि उनकी वापसी पर उन्हें बड़ा पुश मिल सकता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4.ल्यूक हार्पर

एरिक रोवन & ल्यूक हार्पर
एरिक रोवन & ल्यूक हार्पर

वायट फैमिली से अलग होने के बाद से ही ल्यूक हार्पर ने अपने WWE करियर में ज्यादा सफलता नहीं हासिल की है। WWE ड्राफ्ट 2019 में उन्हें स्मैकडाउन का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह WWE प्रोग्रामिंग पर दिखाई नहीं दिए हैं।

सर्वाइवर सीरीज उनके सरप्राइज रिटर्न के लिए बिलकुल सही जगह है और अगर इस पीपीवी में वापसी करते हैं तो उम्मीद है कि वह इंटर-ब्रांड 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच के दौरान आकर ब्लू ब्रांड की मदद कर सकते हैं।

#3. एलेक्सा ब्लिस

एलेक्सा ब्लिस
एलेक्सा ब्लिस

एलेक्सा ब्लिस दूसरी स्मैकडाउन सुपरस्टार है जो कि पिछले कुछ समय से WWE में नहीं दिखाई दी है। वह इंजरी के कारण WWE से बाहर चल रही है और अब तक उनकी वापसी के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

इस वक़्त स्मैकडाउन विमेंस रोस्टर को एक बड़े बेबीफेस की जरुरत है और एलेक्सा ब्लिस इस कमी को पूरा कर सकती है। सर्वाइवर सीरीज वह जगह हो सकती है जहां वापसी कर सकती है और यह बात तो पक्की है कि उनकी वापसी पर एरीना में बैठे फैंस उन्हें काफी चीयर करने वाले हैं।

#2. इलायस

इलायस
इलायस

इलायस एक और स्मैकडाउन सुपरस्टार हैं जो कि काफी वक्त से चोटिल होने के कारण WWE में नहीं दिखाई दिए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो वह पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उनकी वापसी किसी भी वक़्त हो सकती है।

सर्वाइवर सीरीज में इलायस की वापसी की संभावना काफी ज्यादा है। आपको बता दें, इलायस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके किरदार में बदलाव के संकेत दिए हैं। अब देखना यह है कि अपनी वापसी के बाद वह क्या करने वाले हैं।

#1. रोंडा राउजी

रोंडा राउजी
रोंडा राउजी

रेसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में ऐतिहासिक मैच लड़ने के बाद से ही रोंडा राउजी WWE में एक्शन में नजर नहीं आई है। काफी समय से WWE में उनके वापसी के बारे में चर्चा हो रही है और कंपनी के पास सर्वाइवर सीरीज से बढ़िया मौका नहीं होगा जहां वह उनकी वापसी कर फैंस को चौंका सकती हैं।

WWE छोड़ने से पहले बैकी लिंच के साथ उनकी काफी दुश्मनी थी और अगर रोंडा इस पीपीवी में वापसी करती हैं तो उनके कारण बैकी को अपने मैच में हार का सामना करना पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now