5 सुपरस्टार्स जिन्हें हील टर्न लेने की सख्त जरूरत है

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

प्रो रेसलिंग का कांसेप्ट केफैब के नियम पर आधारित है जहां लाखों दर्शकों के सामने रेसलर्स को हील और फेस के रूप में पेश किया जाता।

Ad

दुर्भाग्यवश इतने सालों के दौरान इन चीजों में काफी बदलाव आए हैं। फैंस कई बार हील सुपरस्टार को चीयर करते हैं और कई बार देखा गया है कि वह बेबीफेस सुपरस्टार को ही बू करने लगते हैं। यानि फैंस अब इस बात का खुद निर्णय लेने लगे हैं कि उन्हें किसे चीयर करना चाहिए और किसे नहीं। इसी चीज के कारण कई बार डब्लू डब्लू ई(WWE) को उनका निर्णय बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इसका सबसे ताजा उदाहरण बैकी लिंच है। द मैन ने पिछले साल शार्लेट फ्लेयर पर हमला करके हील टर्न ले लिया था लेकिन फैंस द्वारा उन्हें चीयर करने के कारण WWE को उन्हें फेस बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

यह भी पढ़े: ऐज की रिंग में वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आई

इस वक़्त रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार हैं जिनका सही से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। अगर इनमें से कुछ सुपरस्टार हील टर्न ले लेते हैं जरुर ही उन्हें फायदा होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं।

#5 EC3

EC3
EC3

EC3 में WWE का अगला बड़ा स्टार बनने के सारे गुण मौजूद है। EC3 इम्पैक्ट रेसलिंग में काफी बड़े स्टार हुआ करते थे और NXT में भी उन्होंने फैंस को काफी प्रभावित किया था। कंपनी के पास इस वक़्त उनके लिए कोई प्लान मौजूद नहीं है। यही नहीं उन्हें कभी-कभार ही WWE टीवी पर नजर आने का मौका मिलता है।

Ad

वह पहले भी हील सुपरस्टार की भूमिका निभा चुके हैं और अब जबकि वह फेस के रूप में ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहे हैं, यह सही समय है जब उन्हें हील टर्न ले लेना चाहिए।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 अपोलो क्रूज़

अपोलो क्रूज़
अपोलो क्रूज़

NXT सुपरस्टार के रूप में कईयों ने अपोलो क्रूज़ के अंदर छिपी प्रतिभा को पहचाना। मेन रोस्टर में उन्हें काफी जल्दी बुला लिया गया और यह बात तो साफ़ है कि वह इसके लिए तैयार नहीं थे। मेन रोस्टर में ज्यादातर वक्त उन्हें एक जॉबर के रूप में बुक किया गया और टाइटस वर्ल्डवाइड का मेंबर बनकर भी उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।

Ad

क्रूज़ इस वक़्त बाकी लो-कार्ड सुपरस्टार्स की तरह 24/7 चैंपियनशिप के पीछे पड़े हुए हैं, हालांकि वह इसे अभी तक जीतने में सफल नहीं हो पाए हैं।

क्रूज़ अपने पूरे करियर के दौरान फेस के रूप में काम किया है, यह सही मौका है जब उन्हें हील टर्न ले लेना चाहिए।

#3 द मिज़

द मिज़
द मिज़

द मिज पूरे बिज़नेस में सबसे बेहतरीन प्रोमो देने वाले सुपरस्टार्स में एक हैं। इस पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने अपने करियर में ज्यादातर वक़्त विलन की भूमिका निभाई है और सच्चाई यह है कि इस रोल में वह ज्यादा अच्छे लगते हैं। शेन मैकमैहन के साथ फ्यूड के समय उन्होंने फेस टर्न ले लिया। हैरानी की बात यह है कि फैंस भी तुरंत ही उन्हें एक बेबीफेस के रूप में सपोर्ट करने लगे।

Ad

द ए-लिस्टर एक नेचुरल हील हैं और एक हील के रूप में फैंस उनसे नफरत करना पसंद करते थे। इस वक़्त उन्हें हील टर्न कराना बिज़नेस के लिए सबसे अच्छा रहेगा।

#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन खराब बुकिंग के सबसे नए शिकार हैं। रॉ में डेब्यू करने के बाद से ही उन्हें एक मॉन्स्टर के रूप में बुक किया गया, लेकिन ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के खिलाफ हार के बाद जैसे उन्होंने अपना मोमेंटम खो दिया हो। वह अब तक कई यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहे हैं, लेकिन अफ़सोस वह एक बार भी इस टाइटल पर कब्ज़ा करने में नाकामयाब रहे हैं। यह देखना अभी बाकी है कि कंपनी उन्हें कब तक चैंपियन बनाती है।

Ad

फेस होने के कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग के अंदर कई चीजों को सीमित दायरों के अंदर करने को मजबूर हैं। एक हील सुपरस्टार के रूप में वह ज्यादा प्रभावी और खतरनाक थे जहां वह उनके रास्ते में आने वाले हर एक सुपरस्टार का मार-मार कर बुरा हाल कर देते थे।

अगर वह हील टर्न लेते हैं तो न सिर्फ उन्हें उनका खोया हुआ मोमेंटम मिलेगा बल्कि एक हील के रूप में वह जल्द ही टॉप पर पहुंच सकते हैं।

#1 सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

हाल ही के समय में सैथ रॉलिंस एक फेस के रूप में दर्शकों को प्रभावित करने में नाकामयाब रहे हैं। पूर्व शील्ड मेंबर ने रेसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि एक चैंपियन के रूप में वह दर्शकों के उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए।

Ad

इस साल वह ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे जो दर्शाती है कि साल 2019 में उन्हें एक अनडिफिटेड चैंपियन के रूप में बुक किया गया है।

आपको बता दें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान फैंस ने रॉलिंस को काफी बू किया है। खासकर हैल इन ए सैल में, जहां उन्होंने द फीन्ड को एक-के-बाद-एक कई कर्ब स्टॉम्प जड़ दिए थे।

इस मौके का फायदा उठाकर उन्हें हील बन जाना चाहिए। अब जबकि फैंस पहले ही उनके खिलाफ हो चुके हैं, हील टर्न लेकर ही वह अपने करियर को बचा सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications