डब्लू डब्लू ई (WWE) के अंदर हर रेसलर को एक थीम सॉन्ग दिया जाता है। इसका मकसद होता है फैंस और रेसलर्स को ये बताना कि कौन सा रेसलर कब रिंग में आनेवाला है। एक तरफ जहाँ शीशे का टूटना इस बात का इशारा होता है कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन आने वाले हैं तो वहीँ रॉक या जॉन सीना के थीम सांग्स इस बात को कन्फर्म करते हैं कि अब कुछ अच्छा होने वाला है।
ये भी पढ़ें: Chandrayaan 2 को लेकर WWE सुपरस्टार ने कहा- आज नहीं तो कल चांद पर तिरंगा जरूर लहराएगा
ये एक तरफ जहाँ सही है, वहीँ ये बात भी सच है कि कई रेसलर्स को ऐसे थीम सांग्स मिले हैं जिन्हें वो पसंद नहीं करते थे। इसमें से कई ऐसे रेसलर्स हैं जिन्हें आप और हम काफी पसंद करते हैं, लेकिन अब हम आपको बताने वाले हैं उन 5 रेसलर्स के बारे में जिन्हें अपना थीम सॉन्ग पसंद नहीं था:
#5 समोआ जो
समोआ जो ने टॉक इज जैरिको पोडकास्ट में बताया था कि जब उन्होंने NXT में शुरुआत की थी तो उन्हें अपना थीम सॉन्ग उतना पसंद नहीं था। वो उसे बदलना चाहते थे, लेकिन जब वो मेन शो का हिस्सा बने चीज़ें बेहतर हुईं और अब वो डिस्ट्रॉयर के तौर पर जाने जाते हैं। वो अगले हफ्ते किंग ऑफ़ द रिंग के टूर्नामेंट में मैच लड़ने वाले हैं। अब वो उसे जीतेंगे या हारेंगे, ये हमें आनेवाले हफ्ते में पता चलेगा।
कंपनी में ऐसे अन्य कई रेसलर हैं जो इस बात को मानते हैं कि उनका थीम सॉन्ग उनके लिए अच्छा नहीं रहा है। आगे की स्लाइड्स में हम इसके बारे में बात करने वाले हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 सिज़ेरो
स्विस सुपरमैन के पास हर वो हुनर है जो उन्हें मेन रोस्टर में एक बड़ा नाम बना सकता है। इसके बावजूद वो एक मेजर चैंपियनशिप को जितने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने 2016 में ESPN के साथ बातचीत में ये कहा था कि उन्हें अपनी पुरानी थीम नहीं पसंद थी। द बार के अपने साथी शेमस से अलग होने के बाद सिज़ेरो को एक नई थीम सॉन्ग मिली है जिसे वो काफी पसंद करते हैं। ये एक अच्छी बात है और अब देखना होगा कि क्या उन्हें वो पुश मिलती है जिसके वो हकदार हैं।
ये भी पढ़ें: साल 2019 में WWE सुपरस्टार्स के 3 फेस टर्न जो अच्छे रहे और 2 जो उतने अच्छे नहीं रहे
#3 रैंडी ऑर्टन
ProWrestling,Net को दिए गए एक इंटरव्यू में रैंडी ने बताया कि उन्हें अपना पहला और पुराना थीम सॉन्ग बिल्कुल नहीं पसंद था। वो लैजेंड किलर से वाइपर बने थे और इसलिए जब उन्हें नया थीम सॉन्ग मिला तो वो काफी खुश हुए थे।
#2 एम.वी.पी.
2006 में कंपनी का हिस्सा बने एम.वी.पी. को अपना शुरूआती थीम सॉन्ग पसंद नहीं था। उन्होंने इसका खुलासा पिछले साल दिए गए इंटरव्यू के दौरान किया था। उस दौरान उन्होंने कहा कि जब वो कंपनी का हिस्सा बने थे तो उनके थीम सॉन्ग को विंस ने एरिना में बजवाया था। उन्हें वो पसंद नहीं था, लेकिन विंस का दिल रखने के लिए उन्होंने कहा कि अगर आप खुश हैं तो मैं भी खुश हूँ।
ये भी पढ़ें: 10 बुजुर्ग WWE सुपरस्टार्स जो 2019 में भी रेसलिंग कर रहे हैं
#1 ऐज
ऐज ने क्रिस जैरिको के पोडकास्ट में बताया कि 2002 में जब उनके थीम सॉन्ग के राइट्स खत्म हो गए थे तो वो मार्केट में नए सॉन्ग की तलाश कर रहे थे। उस समय काफी बातचीत के बाद उन्होंने,'यू थिंक यू नो मी' को इस्तेमाल करने की सहमति दी थी। वो उसे नापसंद करते थे लेकिन एक वक्त के बाद उन्होंने इसे बदल दिया।