5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी ब्रांड नहीं बदला

सैथ रॉलिंस और नाया जैक्स
सैथ रॉलिंस और नाया जैक्स

WWE ड्राफ्ट की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और तभी से इसके जरिए सुपरस्टार्स को एक से दूसरी ब्रांड में भेजा जाता रहा है। अक्सर अधिकतर सुपरस्टार्स को नई स्टोरीलाइंस में शामिल करने के लिए, उनका सामना प्रतिद्वंदियों से करवाने के लिए दूसरी ब्रांड्स में भेज दिया जाता है।

लेकिन पिछले 4 साल में ऐसे बहुत ही कम सुपरस्टार्स रहे हैं जो शुरू से लेकर अंत तक एक ही ब्रांड का हिस्सा रहे हों। यानी हर साल WWE ड्राफ्ट या सुपरस्टार शेक-अप आता रहा लेकिन कंपनी ने उन्हें दूसरी ब्रांड्स में भेजने का निर्णय कभी नहीं लिया है।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका खून नकली था और 3 जो असली में चोटिल हुए

मौजूदा स्थिति भी कुछ ऐसी ही है कि कई सुपरस्टार्स शायद इस साल एक से दूसरी ब्रांड में ना जाएं। खैर इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्होंने अपने डेब्यू से लेकर अब तक किसी दूसरी ब्रांड में काम नहीं किया है।

नाया जैक्स- WWE Raw

नाया जैक्स
नाया जैक्स

साल 2016 के WWE ड्राफ्ट में रॉ रोस्टर का हिस्सा बनाए जाने के बाद नाया जैक्स रेड ब्रांड का ही हिस्सा रही हैं। यहां तक कि कुछ हफ्ते पहले वो शायना बैज़लर के साथ टीम बनाकर स्मैकडाउन सुपरस्टार्स बेली और साशा बैंक्स को हराकर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी हैं, इसके बावजूद स्मैकडाउन में उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा था।

जैक्स रॉ रोस्टर की सबसे ताकतवर विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं। रेसलमेनिया 34 में एलेक्सा ब्लिस को हराकर वो रॉ विमेंस टाइटल को भी अपने नाम कर चुकी हैं।

मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन पिछले कुछ समय में एक हील सुपरस्टार के तौर पर काफी सफलता प्राप्त करती आई हैं और साशा बैंक्स और रोंडा राउजी जैसी बड़ी सुपरस्टार्स के खिलाफ फ्यूड्स में भी शामिल रही हैं।

यहां तक कि बैकी लिंच के शानदार सफर की शुरुआत भी तब हुई थी जब सर्वाइवर सीरीज 2018 के बिल्ड-अप में नाया जैक्स के एक पंच से बैकी की नाक से खून बहने लगा था। इसी समय के बाद उन्हें एक दिलेर विमेंस रेसलर के तौर पर देखा जाने लगा था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अजीब तरीकों से चोटिल हुए

कार्मेला - WWE Smackdown

कार्मेला
कार्मेला

WWE ड्राफ्ट 2016 के आखिर में कार्मेला का चुनाव एक स्मैकडाउन सुपरस्टार के तौर पर किया गया था और तभी से वो WWE की ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनी हुई हैं। इस बीच वो मनी इन द बैंक विनर बनने से लेकर रेसलमेनिया 34 में शार्लेट पर कैशइन कर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन भी बन चुकी हैं।

उन्हों काफी समय एक हील सुपरस्टार के तौर पर स्मैकडाउन में बिताया है लेकिन पिछले करीब 2 सालों से वो निरंतर एक बेबीफेस सुपरस्टार के तौर पर काम करती आ रही हैं।

टाइटस ओ'नील - WWE Raw

टाइटस ओ'नील
टाइटस ओ'नील

टाइटस ओ'नील को WWE में ज्यादा सफलता तो नहीं मिल पाई लेकिन पिछले एक दशक के समय से वो WWE के साथ जुड़े रहे हैं। 2016 के ड्राफ्ट में उन्हें रॉ रोस्टर का हिस्सा बनाया गया था और तभी से वहीं परफ़ॉर्म करते आ रहे हैं।

ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि वो कभी लोअर मिड-कार्ड डिविजन से खुद को बाहर निकाल ही नहीं पाए। उन्हें सबसे पहले WWE 24/7 चैंपियन होने का भी गौरव प्राप्त है लेकिन इस टाइटल को भी वो केवल एक ही बात जीत सके हैं।

शिंस्के नाकामुरा - WWE Smackdown

शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा

शिंस्के नाकामुरा ने WWE ड्राफ्ट 2017 के एक साल बाद अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और पिछले 3 साल से निरंतर स्मैकडाउन में ही परफ़ॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। एक समय NXT में वो बहुत बड़े स्टार हुआ करते थे लेकिन मेन रोस्टर में आने के बाद उनकी स्टार पावर बहुत कम हो चुकी है।

कई बार वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस में शामिल हुए लेकिन कभी चैंपियन नहीं बन पाए। लेकिन वो सिजेरो के साथ अभी भी स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बने हुए हैं।

सैथ रॉलिंस - WWE Raw

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम सैथ रॉलिंस का है, जो मौजूदा समय में WWE के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक होने के साथ-साथ सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक भी बने हुए हैं। WWE ड्राफ्ट 2016 में रॉ रोस्टर से जुड़ने के बाद से ही वो रेड ब्रांड का हिस्सा रहे हैं।

इन रिंग स्किल्स के अलावा वो बहुत शानदार प्रोमो भी देते आए हैं और एक ही साल में ब्रॉक लैसनर को 2 बार हराने वाले सुपरस्टार्स में से भी एक बन चुके हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now