WWE में हमेशा ही कहा जाता है कि दर्शक टीवी पर दिखाई गयी चीज़ों को अपने घर पर बिल्कुल न दोहराएं। इसका बड़ा कारण है कि WWE में सुपरस्टार्स को ट्रेन किया जाता है और उन्हें जोखिम उठाने की आदत हो जाती है। प्रोफेशनल रेसलिंग में चोट लगने का काफी खतरा रहता है और इस वजह से रेसलर्स काफी ज्यादा अभ्यास करते हैं।
WWE इतिहास में कुछ ऐसे पल आए हैं जब मुकाबलों के दौरान सुपरस्टार्स खून से लतपत हो गए। इसके कई सारे अलग-अलग कारण हो सकते हैं। कभी-कभी गलत स्पॉट्स और बोच की वजह से रेसलर्स को खून निकलता है वहीं कुछ मौकों पर खून निकालने की कोशिश की जाती है। खास बात तो ये है कि WWE सुपरस्टार्स कभी-कभी ब्लेडिंग टेक्निक का उपयोग करते हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस और द रॉक के बीच WrestleMania में मैच जरूर होना चाहिए
इस वजह से वो अपने शरीर पर छोटे कट्स लगा देते हैं और फिर खून निकलने लगता है। अक्सर ऐसा मैच को रोचक बनाने के लिए किया जाता है। इसलिए हम तीन मौकों के बारे में बात करने वाले हैं जब सुपरस्टार्स ने ब्लेड का उपयोग किया वहीं तीन मौके जब रेसलर्स सच में खून से लतपत हो गए।
3- WWE सुपरस्टार्स जिनका खून नकली था: बतिस्ता
2008 में WWE के PG एरा की शुरुआत हो गयी थी। इसके बावजूद भी कुछ सुपरस्टार्स इससे खुश नहीं थे क्योंकि इससे पहले चैंपियनशिप मैचों या बड़े मुकाबलों को रोचक बनाने के लिए खून का उपयोग किया जाता था। कुछ ऐसा ही 2008 में बतिस्ता ने किया।
Raw के एक एपिसोड में बतिस्ता और क्रिस जैरिको के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच देखने को मिला था। मैच को रोचक बनाने के लिए बतिस्ता ने ब्लेडिंग करने का निर्णय लिया और इसके बाद मुकाबले में काफी ज्यादा खून निकला। खैर, बैकस्टेज विंस मैकमैहन इससे काफी निराश थे।
ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के 5 बड़े और दिलचस्प आईडिया जिनका WWE ने प्रयोग किया