5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपनी चैंपियनशिप हारने के बाद रीमैच ही नहीं मिला

WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपनी चैंपियनशिप हारने के बाद रीमैच ही नहीं मिला
WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपनी चैंपियनशिप हारने के बाद रीमैच ही नहीं मिला

WWE में हर चैंपियन को चैंपियनशिप हारने के बाद टाइटल के लिए रीमैच मिलता है लेकिन हाल फिलहाल में इस तरीके में बदलाव हुआ है और चैंपियंस को उनके रीमैच नहीं मिले हैं। ये बेहद हैरान करने वाला तरीका है पर इसके पीछे कई अन्य कारण भी हो सकते हैं जिनमें कहानी का आगे बढ़ना शामिल है।

Ad

ये भी पढ़ें: 4 कारणों से WWE ने द फीन्ड 'ब्रे वायट' के किरदार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है

ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्हें लगातार अगले शो के लिए विरोधी की तलाश होती है और चूँकि कंपनी नए रेसलर्स को आगे बढ़ाकर अपने काम और कई रेसलर्स के करियर को बेहतर करना चाहती है इसलिए कई बार कुछ रेसलर्स को वो मौके नहीं मिलते जिसकी उम्मीद होती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पाँच रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें रीमैच नहीं मिला है।

#5 WWE सुपरस्टार मैट रिडल

Ad

मैट रिडल पूर्व यूएस चैंपियन रह चुके हैं और हाल में ही उन्होंने अपने टाइटल को शेमस के हाथों खोया था। इसके बाद भी उन्हें चैंपियनशिप के लिए रीमैच नहीं दिया जा रहा है। उनकी जगह हम्बर्टो कारिलो को इस कहानी का हिस्सा बना दिया गया है। मैट रिडल अब टैग टीम चैंपियनशिप या डिवीजन का हिस्सा बन गए हैं।

ये भी पढ़ें: 3 हैरान करने वाले कारण जिनकी वजह से WWE रेसलर्स को टीवी से दूर कर दिया गया था

ये बात हैरान करने वाली है खासकर इसलिए क्योंकि कुछ ही वक्त में WrestleMania Backlash होने वाला है और उसमें रेसलर्स को रीमैच मिलना चाहिए जो नहीं हो रहा है। ऐसा मुमकिन है कि इस लड़ाई को आनेवाले शोज के लिए बचाकर रखा जा रहा हो ताकि उससे एंटरटेनमेंट हो सके।अब WWE अपने इस प्लान में कामयाब होती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो लंबे समय तक WWE चैंपियन रहे हैं

Ad

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#4 साशा बैंक्स

Ad

साशा बैंक्स WrestleMania 37 में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को बियांका ब्लेयर के हाथों हार बैठी थीं। इसके बाद उन्हें टाइटल के लिए मौका मिलना चाहिए था लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बेली उनसे पहले इस टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी जो बेहद हैरान करने वाली बात है। साशा बैंक्स पूर्व चैंपियन थीं और उन्हें पहले मौका मिलना चाहिए था।

इसके पीछे एक कारण ये हो सकता है कि WWE साशा और बियांका के बीच एक मैच को किसी बड़े शो के लिए बचाकर रख रहा है। ये एक बड़ी अच्छी बात है लेकिन कम से कम कंपनी को ऐसा इशारा देना चाहिए जिससे फैंस इस बात को लेकर आश्वश्त हों कि उन्हें ये मैच मिलने वाला है।

#3 सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन

Ad

सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन दो ऐसे रेसलर्स हैं जो कुछ समय पहले तक Raw टैग टीम चैंपियन थे। इसके बाद इन्होंने टाइटल खो दिए और फिर न्यू डे से वो टाइटल एजे स्टाइल्स और ओमोस ने WrestleMania 37 में जीत लिए। ये जीत अच्छी थी पर इस सबके बीच इन पूर्व चैंपियंस को उनका रीमैच नहीं मिला है।

ये बेहद हैरान करने वाली बात है क्योंकि चैंपियन के पास एक रीमैच का मौका होता है और WWE पूर्व में पूर्व चैंपियंस तो तुरंत रीमैच दे देती थी। इस बदलाव से भला उन्हें क्या फायदा हो रहा है ये तो कहना मुश्किल है लेकिन एक बात तय है और वो ये कि इससे पूर्व चैंपियंस को कोई फायदा नहीं हो रहा है।

#2 केविन ओवेंस

youtube-cover
Ad

2017 के Fastlane शो में केविन ओवेंस अपने यूनिवर्सल टाइटल को गोल्डबर्ग के हाथों हार बैठे थे। इस टाइटल को हारने के बाद से उन्हें इसके लिए मौका नहीं मिला है। ये एक रीमैच है जो उन्हें मिलना चाहिए था लेकिन अबतक वो नहीं हुआ है। ये देखना होगा कि ये टाइटल मैच उन्हें कब प्राप्त होता है।

केविन ओवेंस इस समय सैमी जेन के साथ एक कहानी का हिस्सा हैं और इसलिए इस समय तो वो शायद ही चैंपियनशिप वाली कहानी का हिस्सा बनें। अगर उन्हें आगे मौका मिलता है तो वो एक अच्छा कदम होगा पर अब ये कब होगा इसकी जानकारी किसी के पास इस समय मौजूद नहीं है।

#1 द फीन्ड

youtube-cover
Ad

ये एक सिंगल्स मैच था जो अंत तक आते आते एक ट्रिपल थ्रेट मैच में तब्दील हो गया था। इस मैच के अंत में रोमन रेंस नए चैंपियन बन गए थे लेकिन उसके बाद से द फीन्ड को टाइटल के लिए मौका नहीं मिला है। इस समय की कहानी को देखते हुए ये नहीं कहा जा सकता है कि भला उन्हें ये मौका कब मिलेगा।

रोमन रेंस अब भी चैंपियन हैं और वो अगले हफ्ते डेनियल ब्रायन से लड़ने वाले हैं। अब क्या इस समय द फीन्ड एंट्री करेंगे और अगर हाँ तो क्या उससे उनकी मौजूदा कहानी पर असर पड़ेगा। क्या ये लड़ाई आनेवाले किसी बड़े शो में देखने को मिलेगी, ये जानना एक बड़ी बात होगी।

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications