5 सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में टॉप टाइटल जीतने का मौका मिल सकता है

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

डब्लू डब्लू ई (WWE) के पास काफी बड़ा रोस्टर है और इस वजह से हर एक सुपरस्टार को कंपनी की टॉप टाइटल जीतने का मौका नहीं मिलता है। WWE के हर ब्रांड के पास एक टॉप टाइटल है जहां रॉ के पास WWE चैंपियनशिप और स्मैकडाउन के पास यूनिवर्सल टाइटल मौजूद है।

दोनों ही ब्रांड्स में ढेरों सुपरस्टार्स है जो अभी तक चैंपियन नहीं बने हैं। 2019 में हमनें कोफी किंग्सटन को सिंगल्स पुश मिलते हुए देखा जिसके बाद वह चैंपियन बन गए। 2020 में भी कुछ सुपरस्टार्स को टॉप टाइटल के लिए मैच मिल सकता है।

दोनों ही ब्रांड पर कई सारे सुपरस्टार्स है जो WWE या यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना डिजर्व करते हैं और कंपनी इस चीज़ को देखते हुए कुछ सुपरस्टार्स को सिंगल्स टाइटल दे सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें 2020 में सिंगल्स टाइटल के लिए मैच मिलेगा।

#5 एलिस्टर ब्लैक

youtube-cover

एलिस्टर ब्लैक ने पिछले साल फरवरी के महीने में मेन रोस्टर पर डेब्यू किया था। उन्हें मेन रोस्टर पर लगभग एक साल पूरा हो जाएगा। उन्होंने इस एक साल में मिले हुए मौकों का सही तरह से यूज किया है। ब्लैक के लिए 2020 बढ़िया माना जा सकता है क्योंकि WWE ने पिछले साल उनके कैरेक्टर बिल्ड-अप पर ध्यान दिया।

इस साल कंपनी उनके साथ जरूर कुछ बड़ा करना चाहेगी। ब्लैक के पास कंपनी का टॉप स्टार बनने के लिए हर एक चीज़ मौजूद है और इस वजह से WWE उन्हें 2020 में टॉप टाइटल के लिए मौका दे सकता है। वह अच्छे मैच देकर वर्ल्ड टाइटल का महत्व बढ़ा सकते हैं।

खबरों के अनुसार, पॉल हेमन को एलिस्टर ब्लैक काफी ज्यादा पसंद है और इस वजह से कंपनी उन्हें चैंपियनशिप मैच देने का प्लान बना सकती है।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं

#4 मुस्तफा अली

youtube-cover

मुस्तफा अली के लिए WWE ने कई सारी बड़ी चीज़ें प्लान की थी। मेन रोस्टर पर आने के कुछ समय बाद ही अली ने WWE चैंपियन को पिन कर दिया था। इसके अलावा उन्हें WWE टाइटल मैच का हिस्सा बनने का मौका भी मिला था।

अली की किस्मत खराब रही और इस वजह से उन्हें वापसी के बाद ज्यादा बड़ा पुश नहीं मिला। अली ने कुछ समय पहले एक प्रोमो तक किया था। इसके बाद लग रहा है कि कंपनी अली पर ध्यान देगी, वह चैंपियन भी बन सकते हैं।

#3 सोन्या डिविल

youtube-cover

सोन्या एक जबरदस्त रेसलर है लेकिन WWE ने उन्हें सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में यूज नहीं किया। उनमें चैंपियन बनने के सारे गुण है और WWE को शायद अब यह बात समझ आ गयी है।

WWE ने सोन्या और मैंडी के अलग होने को लेकर संकेत दिए थे। WWE सोन्या को अलग करने के बाद उन्हें टॉप टाइटल के लिए पुश दे सकता है। वह एक चैंपियनशिप विन डिजर्व करती है।

ये भी पढ़ें:- WWE के 25 सबसे पैसे वाले सुपरस्टार्स

#2 बिग ई

youtube-cover

पिछला साल कोफी किंग्सटन के लिए यादगार था। उन्होंने टैग टीम डिवीज़न से बाहर निकलकर सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में नाम कमाया। कुछ ऐसा ही बिग ई के साथ हो सकता है।

बिग ई भी एक जबरदस्त सिंगल्स सुपरस्टार है। WWE बिग ई को 2020 में टैग टीम डिवीज़न से निकलकर सिंगल्स चैंपियनशिप के लिए मौका दे सकता है। कोफी की टाइटल जीत की तरह बिग ई की जीत भी यादगार रहेगी।

#1 ड्रू मैकइंटायर

youtube-cover

ड्रू मैकइंटायर ने इंडिपेंडेंट रेसलिंग में जबरदस्त काम किया था। मेन रोस्टर पर आने के बाद ड्रू को पुश नहीं मिला। WWE ने उन्हें टॉप हील बनाया लेकिन उन्हें 2019 में चैंपियनशिप नहीं दी।

2020 का साल ड्रू मैकइंटायर के लिए होने वाला है। खबरों के अनुसार 2020 में उन्हें अच्छा पुश मिलेगा और वह इस साल चैंपियनशिप भी जीत सकते हैं। ड्रू को अच्छा पुश मिलना जरूरी है।

ये भी पढ़ें:- साल 2019 के 12 सबसे यादगार पल जो फैंस को हमेशा याद रहेंगे

Quick Links