WWE के लिए ये साल काफी अलग रहा है क्योंकि एक तरफ जहाँ उनके बड़े शो में बहुत ज्यादा फैंस नहीं थे तो वहीं कुछ एक पलों में ऐसे रेसलर्स को भी चैंपियन बनाया गया जिन्हें इससे पहले ऐसा खिताब नहीं मिला था। रेसलिंग की इस अग्रणी कंपनी में चीजें पल भर में बदल जाती हैं। ऐसे में क्या इस साल भी कुछ हो सकता है?ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो Money in the Bank से पहले Raw में WWE को जरूर करनी चाहिए थीबॉबी लैश्ले एक WWE चैंपियन बन गए हैं जबकि बियांका ब्लेयर SmackDown विमेंस चैंपियन हैं। इन दोनों के अलावा भी कई रेसलर्स को हाल फिलहाल में पुश मिली है और ये देखने वाली बात होगी कि अब ऐसा कौन सा रेसलर है जो साल के बचे हुए वक्त में अपने लिए एक चैंपियनशिप जीत दर्ज कर सकता है।#5 WWE सुपरस्टार बैकी लिंच pic.twitter.com/ccU6ksu6XK— The Man (@BeckyLynchWWE) April 11, 2021पिछले साल Money In The Bank के अगले दिन रिंग से दूर हुईं बैकी लिंच इस समय सुर्खियों में हैं और उनकी वापसी से शो को लाभ होगा। बैकी लिंच WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप के बिना भी सुर्खियों में थीं। उन्होंने वैसे भी अपना टाइटल किसी विरोधी के खिलाफ हारा नहीं था जिसका अर्थ है कि वो अब भी अपराजित हैं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेरिया रिप्ली इस समय WWE Raw विमेंस चैंपियन हैं और वो अगर शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच जीत जाती हैं तो उससे उनके किरदार को फायदा होगा। वहीं अगर बैकी लिंच उसी शो में या फिर अगले दिन वापसी करके मौजूदा चैंपियन को चैलेंज कर दें तो वो दिन दूर नहीं जब ये चैंपियन बन जाएंगी।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएNothingIsGuaranteed HereTonightOnly NowEternally pic.twitter.com/1snol8vvTC— The Man (@BeckyLynchWWE) April 9, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!