WWE के लिए ये साल काफी अलग रहा है क्योंकि एक तरफ जहाँ उनके बड़े शो में बहुत ज्यादा फैंस नहीं थे तो वहीं कुछ एक पलों में ऐसे रेसलर्स को भी चैंपियन बनाया गया जिन्हें इससे पहले ऐसा खिताब नहीं मिला था। रेसलिंग की इस अग्रणी कंपनी में चीजें पल भर में बदल जाती हैं। ऐसे में क्या इस साल भी कुछ हो सकता है?
ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो Money in the Bank से पहले Raw में WWE को जरूर करनी चाहिए थी
बॉबी लैश्ले एक WWE चैंपियन बन गए हैं जबकि बियांका ब्लेयर SmackDown विमेंस चैंपियन हैं। इन दोनों के अलावा भी कई रेसलर्स को हाल फिलहाल में पुश मिली है और ये देखने वाली बात होगी कि अब ऐसा कौन सा रेसलर है जो साल के बचे हुए वक्त में अपने लिए एक चैंपियनशिप जीत दर्ज कर सकता है।
#5 WWE सुपरस्टार बैकी लिंच
पिछले साल Money In The Bank के अगले दिन रिंग से दूर हुईं बैकी लिंच इस समय सुर्खियों में हैं और उनकी वापसी से शो को लाभ होगा। बैकी लिंच WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप के बिना भी सुर्खियों में थीं। उन्होंने वैसे भी अपना टाइटल किसी विरोधी के खिलाफ हारा नहीं था जिसका अर्थ है कि वो अब भी अपराजित हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगे
रिया रिप्ली इस समय WWE Raw विमेंस चैंपियन हैं और वो अगर शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच जीत जाती हैं तो उससे उनके किरदार को फायदा होगा। वहीं अगर बैकी लिंच उसी शो में या फिर अगले दिन वापसी करके मौजूदा चैंपियन को चैलेंज कर दें तो वो दिन दूर नहीं जब ये चैंपियन बन जाएंगी।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
#4 शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा अब किंग नाकामुरा बन गए हैं। इन्होंने एक साल पहले SmackDown टैग टीम टाइटल अपने नाम किए थे और उस समय इनके साथ सिजेरो भी हुआ करते थे। सिजेरो इस समय सिंगल्स कॉम्पिटिशन का हिस्सा हैं और नाकामुरा अपने स्तर पर ही काफी अच्छा काम कर रहे हैं।
ऐसे में वो चाहें तो रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप या अपोलो क्रूज को यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इस टाइटल में मिली जीत उनके कॉन्फिडेंस को बढ़ाएगी। वो किसी भी टाइटल को जीतें, एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आनेवाली है जो एक अच्छी बात है।
#3 आर ट्रुथ
आर ट्रुथ रेसलिंग में वो सुपरस्टार हैं जो अपने काम से किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ले आएं। ऐसे में वो किसी को भी अपनी बातों और कामों से चित कर सकते हैं। उनके द्वारा 50 से अधिक बार 24/7 चैंपियनशिप जीतना इस बात का प्रमाण है कि वो एक टाइटल को लेकर कितने फोकस्ड हैं।
वो इस समय इस टाइटल से जुड़ी कहानी का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वो पल दूर नहीं जब वो इस टाइटल को फिर से अपने नाम कर लेंगे। वैसे वो किसी अन्य टाइटल को भी जीतकर उसे एंटरटेनिंग बना सकते हैं। आर ट्रुथ किसी भी काम को इतना अच्छा बना देते हैं कि कंपनी किसी को भी निकालने का सोच सकती है लेकिन इन्हें वो कभी भी नहीं निकालना चाहेगी।
#2 कार्मेला
कार्मेला को 2020 से चैंपियनशिप के लिए मौके मिल रहे हैं लेकिन वो हर बार इसमें हार ही प्राप्त कर रही हैं। साशा बैंक्स के साथ पिछले साल हुए उनके मैचों के दौरान वो हारती रहीं और टाइटल को अपने नाम नहीं कर सकीं। वो सिर्फ इस हफ्ते SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगी।
ऐसी संभावना है कि वो इस मैच में भी हार जाएंगी क्योंकि बियांका ब्लेयर के पास काफी पुश है और वो इस समय किसी भी प्रकार से हार नहीं सकती हैं। ऐसे में ये ड्राफ्ट के बाद दूसरे ब्रैंड में जा सकती हैं और वहाँ पर कुछ अद्भुत प्रदर्शन कर के खुद को टाइटल के काबिल बना सकती हैं।
#1 बिग ई
बिग ई को एक सिंगल्स पुश मिली है और वो बेहद यादगार रही है। उनके न्यू डे ग्रुप के साथी मौजूदा समय में या तो WWE चैंपियन को चित कर रहे हैं या फिर वो Money In The Bank में टाइटल के लिए मौके प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे में बिग ई को भी जल्द ही इस तरह के मौके मिलने चाहिए।
बिग ई एक रेसलर के तौर पर काफी अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद इन्हें कोई बड़ी पुश नहीं मिल रही है। क्या हो अगर ये जल्द ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप वाली कहानी का हिस्सा बन जाएं या फिर ड्राफ्ट के बाद ये Raw में WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करें क्योंकि ये ऐसा कर सकते हैं।