WWE का मनी इन द बैंक (Money In The Bank) से पहले वाला अंतिम रॉ (Raw) एपिसोड अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। शो के दौरान जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी, वैसा प्रदर्शन तो देखने को नहीं मिला और उसकी वजह से फैंस को काफी निराशा का भी सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगे
इस शो की शुरुआत को अंत के सेगमेंट से पूर्ण करने का प्रयास किया गया लेकिन उसके बाद जिस तरह के एक्शन की उम्मीद थी वैसा एक्शन देखने को नहीं मिला। वैसे ऐसे कई पल थे जिन्हें नहीं होना चाहिए था और जिन्हें होना चाहिए था पर कंपनी ने उन्हें एपिसोड के दौरान नहीं किया। आइए आपको उन पलों के बारे में बताते हैं जिनको ना करके कंपनी ने शो को नुकसान पहुंचाया।
#4 WWE सुपरस्टार नटालिया वाले मैच में कोई दखल ना देना
नटालिया इस समय विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किए हुई हैं और इसमें उनके साथ टमीना भी हैं। मैच के दौरान ये Raw विमेंस चैंपियन से एक मैच लड़ रही थीं। इस मैच के दौरान रिया रिप्ली ने नटालिया पर बढ़त बनाए रखी और आखिरकार इन्हें मैच में हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कॉनर मेक्ग्रेगर की तरह ही टखने की चोट का सामना किया है
नटालिया पिछले हफ्ते हुए SmackDown में एक नयी टीम के एक मेंबर के हाथों हार प्राप्त कर चुकी हैं। ऐसे में उन्हें इस बार भी हार देकर कंपनी उन्हें कमजोर दिखा रही है जो एक चैंपियन के स्तर से सही नहीं है। शार्लेट फ्लेयर मैच के बीच में दखल दे सकती थीं और उससे कई लोगों का फायदा हो जाता।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
#3 मेंस एवं विमेंस Money In The Bank लैडर मैच से पहले कोई लड़ाई नहीं
हम सब जानते हैं कि Money In The Bank लैडर मैच एक्शन से भरपूर होता है। ऐसे में दोनों लैडर मैच शो में होते हैं जिसमें विजेता मेंस और विमेंस चैंपियन को एक साल तक चैलेंज करने का मौका प्राप्त करता एवं करती हैं। इस स्थिति में एक्साइटमेंट को बढ़ाने और एक्शन की एक झलक इस हफ्ते के शो में दी जा सकती थी।
इसको करने में कंपनी पूरी तरह से विफल रही। इसकी वजह से शो और उसमें होने वाले दोनों लैडर मैचों को लेकर कोई सुगबुगाहट ही नहीं है। ये कंपनी के लिए सही नहीं है क्योंकि आज कल के दौर में जब तक आप अपने प्रोडक्ट या इवेंट को अंतिम दिनों में अच्छा पुश नहीं देंगे तो लोग उसके बारे में भूल जाएंगे और आपको वो प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा जिसकी उम्मीद की जा सकती है।
#2 एजे स्टाइल्स को लगातार पिन करवाना
एजे स्टाइल्स रिंग में सबसे अच्छे रेसलर हैं और वो मौजूदा समय में Raw टैग टीम चैंपियन भी हैं। ऐसे में उन्हें मैच दर मैच अगर हार मिलेगी तो उससे उनका किरदार खराब होगा और एक्शन के साथ साथ उनके विश्वास में भी कमी आएगी। अगर आपने दुनिया के सबसे अच्छे रेसलर को अपने साथ जोड़ रखा है तो उन्हें अपने स्तर का प्रदर्शन करने का मौका दें।
एजे स्टाइल्स को हाल फिलहाल में मिल रही हार इस बात का संकेत है कि या तो चीजें बैकस्टेज ठीक नहीं हैं या फिर एजे स्टाइल्स कुछ वक्त के लिए छुट्टी लेना चाह रहे हैं। अगर ऐसा नहीं है तो फिर स्टाइल्स को ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे उन्हें नुकसान हो और क्रिएटिव को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए।
#1 बॉबी लैश्ले का Thunderdome में तोड़फोड़ नहीं मचाना
बॉबी लैश्ले Raw के आखिरी सेगमेंट का हिस्सा थे और उस दौरान उन्हें उनकी हार के बारे में बातें बताकर MVP चार्ज कर रहे थे। बॉबी लैश्ले को शो में हुए पहले सेगमेंट एवं मैच के दौरान हार का सामना करना पड़ा था। इस सेगमेंट के दौरान बॉबी लैश्ले काफी नाराज दिखाई दिए और यही हाल आखिरी सेगमेंट में भी था।
चूँकि ये Thunderdome से हो रहा आखिरी Raw था तो ऐसे में लैश्ले को पूरे Thunderdome को गुस्से में तोड़ देना चाहिए था। इससे एक एरा का अंत होता और शो का अंतिम सेगमेंट फैंस के बीच एक अच्छी पकड़ को बनाने में भी कामयाब हो जाता। इसको ना करके कंपनी ने अंतिम सेगमेंट को खराब कर दिया।