WWE की 5 बड़ी टैग टीम जो 2019 में अब साथ नहीं है
डब्लू डब्लू ई (WWE) के अंदर टैग टीम डिवीजन की वर्तमान में स्थिति अच्छी नहीं है। इसका प्रमुख कारण टैग टीम डिवीजन में बार-बार बदलाव होना है। हमें कई बार रेसलर टैग टीम सदस्य के रूप में ही मेन रोस्टर के अंदर डेब्यू करते नजर आते हैं तो कई बार मेन रोस्टर के अंदर मौजूद रेसलर की मदद से टैग टीम बना दी जाती है।
वो रेसलर जिनके मेन रोस्टर में डेब्यू टैग टीम सदस्य के रूप में होता है जैसे ऑथर्स ऑफ पेन (AOP) (एकम, रेज़र) और हैवी मशीनरी इनका कार्यकाल मेन रोस्टर में ज्यादा चलता है। लेकिन जिन रेसलर के द्वारा टैग टीम का निर्माण मेन रोस्टर में आने के बाद होता है, उनका कार्यकाल अक्सर छोटा होता है।
WWE के अंदर पिछले 4 साल में हमें तीन बड़ी टीमें देखने को मिली जिनमें न्यू डे, द उसोज और द बार है। लेकिन इन में से केवल दो टीमें ही वर्तमान में मेन रोस्टर में मौजूद है। 2018 के मध्य में भी कुछ टीमें टाइटल को अपने पास रखा था लेकिन वह भी अब मेन रोस्टर में दिख नहीं रही है।
इस आर्टिकल में हम WWE की उन 5 बड़ी टैग टीम की बात करेंगे जो किसी ना किसी वजह से वर्तमान में साथ नहीं है।
#1 द ब्लजिन ब्रदर्स
WWE ने एक टैग टीम का निर्माण ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन को मिलाकर किया था। और इस जोड़ी को द ब्लजिन ब्रदर्स टैग टीम के रूप में जाना जाता था। यह दोनों रेसलर इस पहले वायट फैमिली का हिस्सा थे। वायट फैमिली से अलग होने के बाद WWE ने इसके सभी रेसलर को अलग-अलग ब्रांड में भेज दिया था।
2018 के समरस्लैम में एरिक रोवन को इंजरी हो गई थी। इस वजह से उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा लेकिन समरस्लैम के बाद WWE ने इस टीम के लिए बड़े प्लान तैयार किया था। एरिक रोवन को हुई इंजरी के बाद इस इन प्लान को बदल दिया गया और आधिकारिक रूप से इस टैग टीम को खत्म कर दिया गया।
एरिक रोवन ने इस साल रॉयल रम्बल में अपनी इंजरी ठीक होने के बाद वापसी की और एजे स्टाइल पर अटैक कर दिया। इस वजह से डेनियल ब्रायन यह मैच जीत गए थे और इसके बाद उन्होंने साथ मिलकर प्लेनेट्स चैंपियन नाम से टैग टीम बनाई और इस टीम ने रेसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन लाइव की टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती।
हार्पर को भी इंजरी के वजह से मैच लड़ने की अनुमति नहीं दी गई लेकिन वह जल्द ही ठीक हो गए। इसके बाद भी WWE ने उन्हें टीवी पर नहीं आने दिया और इस वजह से गुस्सा होकर हार्पर ने WWE से खुद को रिलीज करने के मांग कर दी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं