रिक फ्लेयर (Ric Flair) अपने समय में प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। उनकी गिनती WWE ही नहीं बल्कि प्रो रेसलिंग के इतिहास के सबसे बेहतरीन हील सुपरस्टार्स में की जाती है और आज भी वो उसी किरदार को समय-समय पर अच्छे से निभाते आए हैं।To Be Continued... 💪🏻 @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/YycWEsrc9T— Ric Flair® (@RicFlairNatrBoy) February 9, 2021पिछले कुछ सालों से रिक फ्लेयर की लीगेसी को उनकी बेटी शार्लेट (Charlotte) आगे बढ़ा रही हैं, जो खुद WWE में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर चुकी हैं। एक ऐसा भी समय था जब फ्लेयर को बीच रिंग में खड़े होकर हजारों फैंस के सामने लगातार 5 जोरदार थप्पड़ खाने पड़े थे। View this post on Instagram A post shared by Charlotte Flair (@charlottewwe)लेकिन आपको बता दें कि शार्लेट ऐसी पहली विमेंस सुपरस्टार नहीं हैं, जिन्होंने रिक को थप्पड़ मारा हो। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE विमेंस सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने रिक फ्लेयर को हजारों फैंस के सामने थप्पड़ मारा हुआ है।ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहेWWE Royal Rumble 2016 में बैकी लिंच ने लगाया थप्पड़2016 WWE Royal Rumble में बैकी लिंच ने शार्लेट को डीवाज़ चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, वहीं रिंगसाइड पर मौजूद रिक फ्लेयर अपनी बेटी को चीयर कर रहे थे। मैच को शुरू हुए कुछ ही मिनट बीते थे और उस समय बैकी अच्छी बढ़त प्राप्त कर चुकी थीं।बैकी ने शार्लेट को रिंग से बाहर फेंका और जब अटैक करने की कोशिश की तो बीच में फ्लेयर को खड़ा पाया। अपनी बेटी की मैच में वापसी कराने के लिए दिग्गज चैंपियन ने लिंच को किस कर उनका ध्यान भटकाने की कोशिश की थी।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैंइस किस का जवाब फ्यूचर विमेंस चैंपियन ने एक जोरदार थप्पड़ से दिया। वहीं जब बैकी लिंच ने शार्लेट को डिस-आर्म-हर मूव लगाया, तब फ्लेयर ने उनके चेहरे पर अपनी जैकेट को डाल दिया था। इसलिए मौके का फायदा उठाते हुए शार्लेट ने स्पीयर लगाकर जीत दर्ज की।ये भी पढ़ें: 6 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिलीWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।