WWE रेसलर्स रेसलमेनिया (WrestleMania) में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं और उसकी वजह से फैंस का जबरदस्त मनोरंजन होता है। यही वजह है कि कई रेसलर्स आज रेसलिंग के हॉल ऑफ फेम का हिस्सा हैं जबकि कई अन्य आनेवाले सालों में इसका हिस्सा होंगे।
ये भी पढ़ें: 4 कारणों से WWE WrestleMania 37 काफी यादगार और ऐतिहासिक होने वाला है
इस शो में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं इसलिए ये बात करना जरूरी है कि क्या रेसलर्स ने ऐसा कोई काम किया है जिससे फैंस का एंटरटेनमेंट हुआ हो और अगर हाँ तो क्या वो पल मजेदार थे या नहीं? आइए आपको उन पलों के बारे में बताते हैं जब रेसलर्स के कारण WrestleMania में मजेदार पल हुए।
ये भी पढ़ें: WrestleMania में अंडरटेकर के करियर vs स्ट्रीक मैच से जुड़ी तमाम जानकारी, पढ़िए कैसे हुआ था यह ऐतिहासिक मुकाबला
#5 WWE WrestleMania 26 में जैक स्वैगर Money In The Bank ब्रीफकेस को अनहुक नहीं कर पा रहे थे
जैक स्वैगर WrestleMania 26 में जब Money In The Bank ब्रीफकेस को अनहुक करने का प्रयास कर रहे थे तो वो उसमें सफल नहीं हो पा रहे थे। दरअसल इस ऑल अमेरिकन ने अपने परफॉर्मेंस से सबको एंटरटेन करना चाहा और वो हुए भी पर आखिरी पलों में जो हुआ वो सबके चेहरे पर एक मुस्कान ले आया था।
जैक स्वैगर जब ब्रीफकेस को अनहुक करने पहुँचे तो उस समय उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। दरअसल वो ब्रीफकेस को अनहुक नहीं कर पा रहे थे और कमेंट्री टीम में मौजूद मैट स्ट्राइकर इस स्थिति को देखकर हैरान थे। वो इस पल के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी शक्ल फ़िल्मी सितारों से मिलती है
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।