WWE रेसलर्स रेसलमेनिया (WrestleMania) में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं और उसकी वजह से फैंस का जबरदस्त मनोरंजन होता है। यही वजह है कि कई रेसलर्स आज रेसलिंग के हॉल ऑफ फेम का हिस्सा हैं जबकि कई अन्य आनेवाले सालों में इसका हिस्सा होंगे।
ये भी पढ़ें: 4 कारणों से WWE WrestleMania 37 काफी यादगार और ऐतिहासिक होने वाला है
इस शो में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं इसलिए ये बात करना जरूरी है कि क्या रेसलर्स ने ऐसा कोई काम किया है जिससे फैंस का एंटरटेनमेंट हुआ हो और अगर हाँ तो क्या वो पल मजेदार थे या नहीं? आइए आपको उन पलों के बारे में बताते हैं जब रेसलर्स के कारण WrestleMania में मजेदार पल हुए।
ये भी पढ़ें: WrestleMania में अंडरटेकर के करियर vs स्ट्रीक मैच से जुड़ी तमाम जानकारी, पढ़िए कैसे हुआ था यह ऐतिहासिक मुकाबला
#5 WWE WrestleMania 26 में जैक स्वैगर Money In The Bank ब्रीफकेस को अनहुक नहीं कर पा रहे थे
जैक स्वैगर WrestleMania 26 में जब Money In The Bank ब्रीफकेस को अनहुक करने का प्रयास कर रहे थे तो वो उसमें सफल नहीं हो पा रहे थे। दरअसल इस ऑल अमेरिकन ने अपने परफॉर्मेंस से सबको एंटरटेन करना चाहा और वो हुए भी पर आखिरी पलों में जो हुआ वो सबके चेहरे पर एक मुस्कान ले आया था।
जैक स्वैगर जब ब्रीफकेस को अनहुक करने पहुँचे तो उस समय उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। दरअसल वो ब्रीफकेस को अनहुक नहीं कर पा रहे थे और कमेंट्री टीम में मौजूद मैट स्ट्राइकर इस स्थिति को देखकर हैरान थे। वो इस पल के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी शक्ल फ़िल्मी सितारों से मिलती है
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#4 WrestleMania 35 में बतिस्ता रिंग में एंट्री करते समय फिसल गए थे
जब मैच इतना बड़ा हो तो छोटी गलतियाँ होती रहती हैं लेकिन अगर आपकी एंट्री के समय ही आपसे गलती हो जाए तो वो एक नुकसान का कारण हो सकती है। यही वजह है कि जब बतिस्ता WrestleMania 35 में रिंग में एंट्री कर रहे थे तो वो फिसल गए और उससे फैंस को मुस्कुराने का एक मौका मिल गया था।
बतिस्ता का रिंग में आना और एक आखिरी मैच लड़ना एक बड़ा कदम था लेकिन रिंग में आते समय कदम का लड़खड़ा जाना एक अलग ही स्तर का कदम था। इस फिसले हुए कदम ने फैंस के साथ साथ दुनियाभर में बतिस्ता के नाम पर लोगों को एक हँसी का मौका दे दिया था जो उनकी वापसी से कुछ खास अलग नहीं था।
#3 WrestleMania 30 में हल्क होगन भूल गए थे कि वो कहाँ पर हैं
हल्क होगन इस साल का WrestleMania होस्ट करने वाले हैं। वो WrestleMania 30 के होस्ट भी थे और उस समय उन्होंने शो की शुरुआत की थी। शो की शुरुआत में ही इन्होंने इवेंट की जगह और उसके स्टाईल को गलत पुकार दिया था जिसकी वजह से फैंस का रिएक्शन काफी अजीब आया था।
इस रिएक्शन से हल्क ये समझ गए थे कि उन्होंने कुछ गलती की है और वो फिर कुछ समय के बाद अपनी गलती को सुधारने में सफल रहे थे। हल्क,ऑस्टिन और रॉक के आने से सेगमेंट ठीक हो गया था वरना फैंस इन्हें आखिरी पलों पर इनकी गलती का एहसास कराने वाले थे जो इनके लिए बेहद शर्मनाक होता।
#2 WrestleMania 33 में रॉब ग्रॉन्कोव्स्की को एक महिला सिक्योरिटी ने जानकारी ना होने के कारण रिंगसाइड आने से रोका
WWE ने WrestleMania 33 में हर किसी को ये बता रखा था कि रॉब ग्रॉन्कोव्स्की इस प्री शो मैच का हिस्सा होंगे। दरअसल मोजो राउली और रॉब ग्रॉन्कोव्स्की NFL के दिनों से ही दोस्त हैं और रॉब को रिंग में लाने के लिए कंपनी ने इस सेगमेंट को बुक किया था जिसमें जिंदर महल रिंगसाइड खड़े रॉब पर कोल्ड्रिंक गिरा देंगे।
इस बात की जानकारी एक महिला सिक्योरिटी ऑफिसर को नहीं थी और उन्होंने आकर रॉब को रोकने का प्रयास किया। इसके बारे में बाद में कंपनी का काफी मजाक बना था लेकिन उस ऑफिसर के काम की तारीफ हुई थी कि वो अपने काम को लेकर बेहद एलर्ट थीं। वो अलग बात है कि रॉब को उन्होंने एक प्लांड सेगमेंट करने से कुछ पलों के लिए रोक दिया था।
#1 WrestleMania 33 में रोमन रेंस द अंडरटेकर को उठाने में नाकामयाब रहे थे
ये वो पल था जिसे आप और हम नहीं भूल सकते हैं। रोमन रेंस और द अंडरटेकर एक नो होल्ड्स बार्ड मैच का हिस्सा थे और इसके दौरान रोमन ने टेकर को उठाने का प्रयास किया जिसमें वो नाकाम रहे थे। रोमन रेंस एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें WWE बड़ी पुश देने का प्रयास करती रही है लेकिन उसे फायदा नहीं मिला है।
रोमन रेंस ने जैसे ही टेकर को उठाने का प्रयास किया तो वो उसमें नाकामयाब रहे और इसकी वजह से इंटरनेट पर रोमन का काफी मजाक बना था। वो अलग बात है कि इस स्थिति को समझते हुए रोमन ने टेकर को हिट करके चित कर दिया लेकिन ये पल रेसलिंग के मजेदार पलों में शामिल हो गया था।