रैसलमेनिया 35 अब इतिहास का हिस्सा है, और कंपनी ने उसके बाद के रॉ और स्मैकडाउन में ज़बरदस्त कहानियों को आगे बढ़ाया है। इस समय की खबरों के मुताबिक, अगले हफ्ते सुपरस्टार शेक-अप होने वाला है, और उसके लिए दोनों ही ब्रांड के सुपरस्टार्स एक समय पर एक ही शो में होंगे। इसको दिखाने की कोशिश कंपनी ने इस हफ्ते शो के दौरान की, जब रॉ के सुपरस्टार्स स्मैकडाउन में आए और उन्होंने अपने वार जारी रखे। ड्रू मैकइंटायर इसकी वजह से एक सिक्स मैन टैग टीम मैच का हिस्सा बने, जबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो एक लड़ाई का हिस्सा बने।
अब अगले हफ्ते सुपरस्टार शेक-अप है तो कई रैसलर्स के बीच लड़ाइयां होंगी और जिनके बीच पहले से ही लड़ाइयां चल रही हैं वो अपनी कहानी को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे। वैसे यहाँ आपको बताते चलें कि 2016 में सुपरस्टार शेकअप के बाद ब्रॉन भी कुछ इस तरह का काम करते थे, क्योंकि वो किसी भी शो में आकर रैसलर्स को पीटकर चले जाते थे।
आइए नज़र डालते हैं उन अटैक्स पर, जो इस हफ्ते शो में हो सकते हैं:
#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन पर लार्स सुलिवन वार करते हैं
इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन इकलौते ऐसे रैसलर हैं, जिनके पास कोई कहानी नहीं है, हालांकि ऐसा लग रहा है कि वो आने वाले समय में समोआ जो से लड़ेंगे। वैसे ये एक अच्छा मैच होगा, और इसकी कहानी भी ज़बरदस्त होगी, लेकिन अगर ब्रॉन और लार्स एक दूसरे से लड़ेंगे तो वो दो ज़बरदस्त ताकत और कद काठी वाले रैसलर्स का मैच होगा, जिसमें एक्शन की कोई कमी नहीं होगी और साथ ही फैंस को एंटरटेनमेंट भी मिलेगा।
अगर एक ही कहानी से दोनों ही मकसद पूरे हो रहे हैं तो क्यों ना उसका इस्तेमाल करके कंपनी सबके फायदे की सोचे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 सैथ रॉलिंस पर ड्रू मैकइंटायर वार करते हैं
सैथ रॉलिंस अब यूनिवर्सल चैंपियन हैं जबकि ड्रू मैकइंटायर 'चोजन वन' हैं जिन्होंने मेन रॉस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही अपने हील लुक से काफी अच्छा नाम कमाया है। इनमें ज़बरदस्त हुनर है और ऐसी खबरें हैं कि ये दोनों एक्सट्रीम रूल्स में लड़ने वाले हैं, और चूँकि उस शो में सिर्फ 10 एपिसोड्स का ही समय बचा है तो कंपनी हर वो मौका इस्तेमाल करेगी, जिससे ये कहानी बने और आगे बढे।
जब ये दोनों एक ही रिंग में एक साथ होंगे तो ये देखना दिलचस्प होगा कि क्लेमोर किक, कर्ब स्टॉम्प पर भारी पड़ेगी या फिर इसका उल्टा देखने को मिलेगा। ये दोनों किसी भी कहानी में जान भर देने का माद्दा रखते हैं तो ये देखना होगा कि जब वीकली शो खत्म होगा तो कौन दूसरे पर भारी पड़ेगा।
क्या उसकी वजह से रेटिंग्स को फायदा मिलेगा?
#3 बैकी लिंच पर वार कर देती हैं लेसी इवांस
लेसी इवांस ने इस हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन के दौरान बैकी लिंच पर वार कर दिया था, और इसकी वजह से इस बात की संभावना बन जाती है कि ये कहानी इस हफ्ते भी आगे बढ़ेगी। एक महिला रैसलर के तौर पर बैकी लिंच के जैसा हुनर किसी के पास नहीं है, लेकिन अगर लेसी इवांस की बात करें, तो उनके जैसा काम भी शायद ही कोई कर सकेगा।
लेसी इवांस एक ऐसी परफ़ॉर्मर हैं जिन्होंने अपने काम से दो ही एपिसोड्स में सुर्खियां बना दी हैं, और इन दोनों के बीच की लड़ाई किसी भी तरह से कम मनोरंजक नहीं होगी, ये तय है। ये देखना होगा कि पिछले दो हफ्ते अटैक का शिकार रहीं बैकी क्या लेसी पर इस हफ्ते वार करेंगी या तीसरी बार भी बैकी एक वार का शिकार होंगी, और वो भी 'लेडी ऑफ़ NXT' के हाथों?
#2 शेमस और सिजारो आकर जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस पर वार कर देते हैं
शेमस और सिजेरो आकर जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस पर वार कर दें तो उससे ना सिर्फ एक अच्छी कहानी की शुरुआत होगी बल्कि फैंस का अच्छा मनोरंजन भी होगा। इस समय नए रॉ टैग टीम चैंपियंस को कोई ख़ास चैलेंज नहीं मिला है, लेकिन अगर उनका सामना हो पूर्व टैग टीम चैंपियंस से तो ना सिर्फ एक अच्छी कहानी और लड़ाई देखने को मिलेगी बल्कि काफी एंटरटेनमेंट भी होगा।
ये तो सभी जानते हैं कि उसोज़ जल्द ही रॉ का हिस्सा होंगे और अगर उस दौरान उनके स्मैकडाउन के एक विरोधी भी इस शो का हिस्सा बनते हैं तो लड़ाइयाँ बहुत होंगी, और साथ में एक्शन भी काफी होगा। एक तरफ ब्रॉड किक और स्विस सुपरमैन होंगे तो वहीँ दूसरी तरफ होंगे फैन फेवरिट्स। इस कहानी से कुछ हद तक तो एंटरटेनमेंट बढ़ ही जाएगा।
#1 बैरन कॉर्बिन आकर रोमन रेंस पर वार कर देते हैं
रोमन रेंस बनाम बैरन कॉर्बिन वैसे तो इस साल एक्सट्रीम रूल्स का हिस्सा हो सकता है, क्योंकि इस समय प्राप्त ख़बरों के मुताबिक ऐसा कंपनी का प्लान है। अगर कंपनी को ऐसा करना है तो उसे इसकी शुरुआत इस हफ्ते हो रहे सुपरस्टार शेकअप के साथ करनी होगी, लेकिन उस दौरान भी बैरन को रोमन पर वार करते हुए दिखाया जाना चाहिए।
इस दौरान कंपनी को हर वो तरीका इस्तेमाल करना चाहिए जिससे ये कहानी ना सिर्फ आगे बढ़े बल्कि फैंस का काफी मनोरंजन भी हो। रोमन हाल में ही ल्यूकीमिया(ब्लड कैंसर) को हराकर रिंग में वापस आए हैं, इसलिए उनके काम को एक वारियर की तरह दर्शाया जाना चाहिए ताकि ना सिर्फ उनके किरदार बल्कि असल ज़िंदगी की कहानी को भी इसका हिस्सा बनाया जा सके। हम जानते हैं कि विंस ने पहले भी ऐसा किया है, और उसका फायदा कंपनी को मिला है।