5 सुपरस्टार्स जो काफी कम उम्र में WWE चैंपियन बन गए थे 

निकोलस और ब्रॉन स्ट्रोमैन
निकोलस और ब्रॉन स्ट्रोमैन

WWE अस्तित्व में आने के बाद से ही हज़ारों युवा रेसलर्स को प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने का मौका दे चुकी है। इनमें से कुछ रेसलर्स ने मिले मौके का पूरा फायदा उठाया था। वहीं, कुछ रेसलर्स ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने मौके का फायदा उठाकर काफी कम उम्र में चैंपियनशिप जीतते हुए इतिहास रच दिया था। आपको बता दें, WWE में कई रेसलर्स हुए हैं जिन्हें काफी कम उम्र में ही काफी सफलता मिल गई थी।

ये भी पढ़ें: वर्तमान समय में WWE में मौजूद 5 सबसे लंबे सुपरस्टार्स

हालांकि, इनमें से कुछ सुपरस्टार्स अपनी सफलता को ज्यादा समय तक जारी नहीं रख पाए थे। आपको बता दें, कुछ सुपरस्टार्स इतनी कम उम्र में चैंपियन बन गए थे कि वर्तमान समय में किसी भी युवा रेसलर के लिए उनके रिकॉर्ड को तोड़ पाना काफी मुश्किल होगा। इस आर्टिकल में हम WWE इतिहास में हुए 5 सबसे युवा चैंपियंस का जिक्र करने वाले हैं।

5- WWE लैजेंड रिक फ्लेयर के बेटे डेविड फ्लेयर (यूएस चैंपियनशिप)

WWE लैजेंड रिक फ्लेयर के बेटे डेविड फ्लेयर 20 साल, 3 महीने और 29 दिन की उम्र में यूएस चैंपयन बने थे। उस वक्त इस टाइटल को WCW यूएस हैवीवेट चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता था। डेविड में अपने पिता की तरह आकर्षण नहीं था लेकिन उन्होंने WCW में अपने पहले दो सालों में काफी प्रभावित किया था। आपको बता दें, रिक ने स्कॉट स्टेनर से यूएस चैंपियनशिप लेकर डेविड फ्लेयर को 20 साल की उम्र में चैंपियन बना दिया था।

ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: SummerSlam 2021 के बाद Roman Reigns के संभावित प्रतिद्वंदी का खुलासा हुआ, खतरनाक सुपरस्टार जल्द कर सकता है रिंग में वापसी

हालांकि, डेविड ने यह चैंपियनशिप बिना मैच जीते ही हासिल कर ली थी लेकिन इसके बावजूद भी वह WWE इतिहास के सबसे युवा चैंपियंस में से एक बन गए थे। डेविड को कभी भी अपने पिता रिक फ्लेयर जैसी सफलता नहीं मिली लेकिन इसके बावजूद भी डेविड 10 सालों तक कोशिश करते रहे और उन्होंने साल 2009 में रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- कैनी डिकस्ट्रा (WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप)

पूर्व WWE सुपरस्टार कैनी डिकस्ट्रा ने 15 साल की उम्र से ही रेसलिंग करना शुरू कर दिया था जबकि 18 साल की उम्र में उन्हें WWE द्वारा साइन किया गया था। वह WWE में स्पिरिट स्क्वॉड का हिस्सा बनने की वजह से काफी लोकप्रिय हो गए थे। आपको बता दें, कैनी ने माइकी के साथ मिलकर बड़ा उलटफेर किया था।

इन दोनों सुपरस्टार्स ने बिग शो & केन को हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बनते हुए सभी को हैरान कर दिया था। जिस वक्त कैनी चैंपियन बने थे, उस वक्त वह 20 साल और 18 दिन के थे।

3- टाइलर बेट (WWE UK चैंपियनशिप)

WWE द्वारा आयोजित पहले NXT UK टूर्नामेंट को जीतने के बाद टाइलर बेट ने WWE UK चैंपियनशिप जीती थी। जिस वक्त टाइलर चैंपियन बने थे, उस वक्त वह 19 साल 10 महीने और 6 दिन के थे। बेट अपने समय के सबसे प्रभावशाली सुपरस्टार्स में से एक थे और NXT UK को सफल बनाने में पीट डन, ट्रेंट सेवन के अलावा बेट का भी बहुत बड़ा हाथ रहा था।

आपको बता दें, फैंस को शुरूआत में ही बेट के टैलेंटेड होने का पता चल गया था और उन्हें बेट के सफलता के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा था। हालांकि, टाइलर बेट कुछ महीनों तक NXT UK चैंपियन रहने के बाद पीट डन के हाथों अपना टाइटल हार गए थे।

2- रैने डप्री (WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस)

रैने डप्री को WWE में डेब्यू करने के कुछ समय बाद ही सफलता मिलनी शुरू हो गई थी। आपको बता दें, रैने डप्री जब WWE का हिस्सा बने थे तो उस वक्त वह काफी युवा हुआ करते थे। जिस वक्त वह WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस बने थे, उस वक्त वह केवल 19 साल और 6 महीने के थे।

आपको बता दें, साल 2003 में रैने डप्री ने अपने पार्टनर ला रेजिस्टेंस के साथ मिलकर यह टाइटल जीता था। इस टाइटल जीत के साथ रैने WWE में चैंपियन बनने वाले पहले टीनेजर (किशोर) बन गए थे। इसके बाद वह केंजो सुजुकी के साथ मिलकर भी टैग टीम चैंपियंस बने थे, हालांकि, WWE में बाकी करियर में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली थी।

1- निकोलस (WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप)

निकोलस की WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीत ऐतिहासिक थी। आपको बता दें, उस वक्त निकोलस न केवल 10 साल के थे बल्कि उन्हें यह टाइटल जीतने के लिए फाइट भी नहीं करनी पड़ी थी। आपको बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शेमस & सिजेरो के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए क्राउड से निकोलस को अपना मिस्ट्री टैग टीम पार्टनर चुना था।

इस मैच में स्ट्रोमैन ने अकेले ही शेमस और सिजेरो पर दबदबा बनाते हुए यह मैच जीतकर टाइटल हासिल किया था। इस जीत की वजह से निकोलस WWE इतिहास के सबसे युवा चैंपियन बन गए थे और शायद ही कोई उनका रिकॉर्ड तोड़ पाएगा।