WWE अस्तित्व में आने के बाद से ही हज़ारों युवा रेसलर्स को प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने का मौका दे चुकी है। इनमें से कुछ रेसलर्स ने मिले मौके का पूरा फायदा उठाया था। वहीं, कुछ रेसलर्स ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने मौके का फायदा उठाकर काफी कम उम्र में चैंपियनशिप जीतते हुए इतिहास रच दिया था। आपको बता दें, WWE में कई रेसलर्स हुए हैं जिन्हें काफी कम उम्र में ही काफी सफलता मिल गई थी।ये भी पढ़ें: वर्तमान समय में WWE में मौजूद 5 सबसे लंबे सुपरस्टार्सहालांकि, इनमें से कुछ सुपरस्टार्स अपनी सफलता को ज्यादा समय तक जारी नहीं रख पाए थे। आपको बता दें, कुछ सुपरस्टार्स इतनी कम उम्र में चैंपियन बन गए थे कि वर्तमान समय में किसी भी युवा रेसलर के लिए उनके रिकॉर्ड को तोड़ पाना काफी मुश्किल होगा। इस आर्टिकल में हम WWE इतिहास में हुए 5 सबसे युवा चैंपियंस का जिक्र करने वाले हैं।5- WWE लैजेंड रिक फ्लेयर के बेटे डेविड फ्लेयर (यूएस चैंपियनशिप)If I’ve learned anything from any of the podcasts with @HeyHeyItsConrad it’s that David Flair is the man! #woooo pic.twitter.com/dVyv7e2b8A— Travis WWEir (@BigStupidElbow) December 26, 2020WWE लैजेंड रिक फ्लेयर के बेटे डेविड फ्लेयर 20 साल, 3 महीने और 29 दिन की उम्र में यूएस चैंपयन बने थे। उस वक्त इस टाइटल को WCW यूएस हैवीवेट चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता था। डेविड में अपने पिता की तरह आकर्षण नहीं था लेकिन उन्होंने WCW में अपने पहले दो सालों में काफी प्रभावित किया था। आपको बता दें, रिक ने स्कॉट स्टेनर से यूएस चैंपियनशिप लेकर डेविड फ्लेयर को 20 साल की उम्र में चैंपियन बना दिया था।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: SummerSlam 2021 के बाद Roman Reigns के संभावित प्रतिद्वंदी का खुलासा हुआ, खतरनाक सुपरस्टार जल्द कर सकता है रिंग में वापसीहालांकि, डेविड ने यह चैंपियनशिप बिना मैच जीते ही हासिल कर ली थी लेकिन इसके बावजूद भी वह WWE इतिहास के सबसे युवा चैंपियंस में से एक बन गए थे। डेविड को कभी भी अपने पिता रिक फ्लेयर जैसी सफलता नहीं मिली लेकिन इसके बावजूद भी डेविड 10 सालों तक कोशिश करते रहे और उन्होंने साल 2009 में रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।