6 बड़ी गलतियां जो Hell in a Cell में WWE ने की

सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट
सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट

डब्लू डब्लू ई (WWE) हैल इन ए सैल 2019 बिना सोचे समझे किए जाने वाला पीपीवी है। इसके अंदर मुक़ाबलों की पहले से कोई बुनियाद नहीं रखी गयी। इसे एक तरह से इस साल का सबसे कमजोर पीपीवी कहा जा सकता है।

पीपीवी की शुरूआत तो बहुत ही बढ़िया मुकाबले से हुई थी लेकिन इसका अंत फैंस को पसंद नहीं आया। लाइट्स चले जाने और शो खत्म होने के बाद फैंस बू करने लग गए थे। ऐसा क्या था जो फैंस को शो पसंद नहीं आया? इस आर्टिकल में इस पीपीवी की बड़ी ग़लतियों पर नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन और फेमस सुपरस्टार ने किया धमाकेदार डेब्यू, फैंस ने लगाई WWE की चैंट्स

#6 कॉर्बिन पर फिर से गुस्सा निकाला जा रहा है

चैड गेबल और कॉर्बिन
चैड गेबल और कॉर्बिन

चैड गेबल और किंग कॉर्बिन का यह तीसरा मैच था पहले दो मैच कॉर्बिन जीत चुके है, यह मैच जैसे-तैसे चैड गेबल जीत गए। दोनों सुपरस्टार्स के शरीर में इतने बड़े अंतर के कारण भी वह दोनो रिंग में एक-दूसरे को टक्कर देते हैं।

हमें कॉर्बिन का कोई और ऐसा दुश्मन नहीं याद आ रहा जिसके साथ उनकी ऐसी दुश्मनी रही हो। चैड एक तरफ WWE के फैंस के लिए नए हीरो का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कॉर्बिन एक विलन के रूप में WWE में काम कर रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि विंस भी गेबल के बहुत बड़े फैन हैं इसलिए उन्हें इस तरह से पुश मिल रहा है।

मैच के बाद कॉर्बिन ने गेबल पर हमला किया जिससे यह पता चलता है कि WWE इन दोनों के बीच की दुश्मनी अभी और आगे तक लेकर जाना चाहता है। लेकिन वह अभी एक दिन का इंतज़ार कर सकते थे क्योंकि चैड अभी-अभी मैच जीते थे और हीरो को यह समय ज़रूर देना चाहिए था। आगे गेबल के लिए यह उम्मीद कर सकते हैं कि वह उभरते हुए सुपरस्टार के साथ-साथ अपने तरीक़ों में भी बदलाव करें।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#5 अंतिम समय पर मुक़ाबलों को रखना

रैंडी ऑर्टन और अली
रैंडी ऑर्टन और अली

शो में बहुत से मैच उसी समय बुक हुए जैसे रैंडी ऑर्टन और अली का मैच इसे पीपीवी शो के मेन कार्ड में रखा। शो की शुरुआत से पहले इसमें केवल 4 मुक़ाबलों की घोषणा ही कि गयी थी जिससे फैंस कंफ्यूज हो गए थे कि पीपीवी में केवल 4 मुकाबले ही क्यों है। किक ऑफ शो में नटालिया और लेसी इवान्स के मैच को शामिल करते है तो शो में कुल 9 मुकाबले थे। यह पीपीवी रॉ के एक एपिसोड की तरह लग रहा था जिसमें केवल मुकाबले अचानक ही रख दिए गए थे।

सारे मुकाबले बुरे नहीं थे लेकिन फैंस ऐसे मुक़ाबलों को देखना चाहते थे जो लगे कि यह पीपीवी के लिए ही हैं।

#4 शार्लेट फ्लेयर को चैंपियनशिप दी गई

शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर

शार्लेट फ्लेयर को फैंस का साथ मिलने लगा था लेकिन WWE ने एक बड़ी गलती कर दी। उन्हें एक बार फिर से स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बना दिया गया है और इसकी उम्मीद फैंस ने नहीं की थी। एक लंबे अर्से के बाद बेली को टाइटल मिला था लेकिन कुछ ही समय में उनसे ये टाइटल वापस ले लिया गया है।

शार्लेट ने हैल इन ए सैल में एक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है। वह WWE इतिहास में 10 बार विमेंस टाइटल जीतने वाली पहली रेसलर बन चुकी हैं और इससे उनके किरदार को सिर्फ फायदा होने वाला है।

#3 ड्राफ्ट से पहले कई स्टोरीलाइंस का अंत करना

अगले हफ्ते स्मैकडाउन में हमें WWE ड्राफ्ट देखने को मिलेगा जिसका अंत उसके बाद वाली रॉ में हो जाएगा। दोनों ही शोज के दौरान रेसलर्स एक ब्रांड से हटकर दूसरे ब्रांड में जाते हुए नजर आएंगे और इसके साथ ही वाइल्ड कार्ड रूल का अंत भी हो जाएगा।

हैल इन ए सैल को देखकर ऐसा लग रहा था कि WWE ड्राफ्ट से पहले कई दुश्मनियों का अंत करवाना चाहती थी। हालांकि जिस तरह से ऐसा किया गया वो बेकार था।

#2 मेन इवेंट का अंत

सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट
सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट

सैथ रॉलिंस बनाम ब्रे वायट एक शानदार मैच था। शो का अंत इस मुकाबले से हुआ और इसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड होते हुए नज़र आई। इस मैच के दौरान रॉलिंस ने कई हथियारों का इस्तेमाल किया ताकि वह वायट को हराकर अपने मैच को जीत सके लेकिन वह ऐसा करने में विफल हुए।

इस मैच का अंत तब हुआ जब रॉलिंस ने हथौड़े का इस्तेमाल करते हुए फीन्ड पर हमला किया। फैंस को ये बिलकुल भी पसंद नहीं आया और इस कारण शो के ख़त्म हो जाने के बाद लोगों ने WWE से रिफंड की मांग भी की।

#1 विमेंस चैंपियनशिप को मेन इवेंट में ना रखना

लिंच और बैंक्स
लिंच और बैंक्स

सैथ रॉलिंस बनाम द फीन्ड एक बड़ा मुकाबला हो लेकिन ये मैच ज्यादा ख़ास नहीं था। शो का सबसे अच्छा मुकाबला लिंच और बैंक्स के बीच हुआ। इसमें रॉ विमेंस टाइटल डिफेंड होते हुए दिखा था। मैच को लिंच ने शानदार तरीके से जीता लेकिन ये मैच मेन इवेंट में नहीं था। लिंच WWE की सबसे बड़ी सुपरस्टार हैं और इस कारण अगर इस मैच से शो का अंत होता तो काफी अच्छा होता।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now