#5) एजे स्टाइल्स का कुछ देर के लिए रुक जाना
एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस 13 साल में पहली बार WWE रिंग में एक दूसरे के खिलाफ भिड़े। शायद ये इस मनी इन द बैंक का सर्वश्रेष्ठ मैच था लेकिन इसमें काफी गलतियां देखने को मिली।
सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स दोनों को ही एक बेहतरीन रैसलर और बेहतरीन टेकनिक्स वाला रैसलर माना जाता है लेकिन इस मैच में एजे स्टाइल्स से एक बड़ी चूक देखने को मिली।
जब सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स को बीच मैच में हिप-टॉस लगा रहे थे तब एजे स्टाइल्स ने सैथ रॉलिंस को लगभग पकड़ ही लिया और अपनी तरफ थोडा खींच लिया। हालांकि ये सिर्फ कुछ ही सेकंड्स की बात थी लेकिन इसे लोगों ने पकड़ लिया।
हालांकि इन गलतियों के बावजूद ये मैच बढ़िया रहा और एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी को खुश कर दिया।