आपको भले ही एटीट्यूड एरा के बारे में मालूम हो, इस बात में कोई दोराय नहीं कि रुथलेस एग्रेशन एरा भी उतना ही महत्वपूर्ण था। इस दौर ने नए सुपरस्टार्स दिए और स्मैकडाउन सिक्स भी इसका एक अहम हिस्सा था। ब्रैंड स्प्लिट पहली बार इस दौरान ही हुआ था और उसने कई नई कहानियों, किरदारों और सैगमेंट की शुरुआत की जो आज काफी लोकप्रिय हैं।
इसके साथ साथ कुछ किरदार काफी हिट हुए, लेकिन वक्त के साथ वो कहीं खो गए। आज हम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन या फिर हल्क होगन के बारे में तो जानते हैं लेकिन शायद ही हम में से कोई इस दौर के रेसलर्स के बारे में जानता है।
ये भी पढ़ें: Chandrayaan 2 को लेकर WWE सुपरस्टार ने कहा- आज नहीं तो कल चांद पर तिरंगा जरूर लहराएगा
इस आर्टिकल में हम ऐसे छह रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपने काम से उस एरा को फायदा पहुंचाया लेकिन जो अब किसी को शायद ही याद हों।
#6 लूथर रेंस
एक मॉन्स्टर की तरह दर्शाए गए लूथर रेंस ने पहले तो कर्ट एंगल के बॉडीगार्ड के तौर पर शुरुआत की लेकिन बाद में इनकी कहानी को बीच में ही खत्म कर दिया गया। इस दौरान उनके साथ थे मार्क जिन्द्रक, लेकिन जब बाद में इन्हें कोई ख़ास कहानी या मौके नहीं मिले तो ये डब्लू डब्लू ई(WWE) रिंग से बाहर चले गए। मई 2005 में कंपनी छोड़ने के कुछ वक्त बाद इन्होने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया।
#5 ब्रैंडन वाल्कर
क्रिस हैरिस TNA के दौरान अमेरिकाज मोस्ट वांटेड ग्रुप का हिस्सा थे जिसमें इनके साथ थे जेम्स स्टॉर्म। 2008 में इनके WWE डेब्यू को लेकर एक्साइटमेंट था। इसके बावजूद ये अपना डेब्यू डार्क मैच शैल्टन बैंजामिन के खिलाफ हार गए थे। इन्होने कुछ वक्त बाद ही कंपनी छोड़ दी थी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 जैक्सन ऐंड्रूज़
जैक्सन ऐंड्रूज़ में हर वो हुनर था जो शारीरिक रूप से किसी भी रेसलर को एक मॉन्स्टर बनाए लेकिन रिंग में वो काम नहीं कर पाते थे। उन्हें विंस ने काफी पुश करने की कोशिश की, लेकिन वो उसमें कोई ख़ास सफलता नहीं पा सके। जनवरी 2011 में ये डेवलपमेंटल का हिस्सा बने और उसके बाद इन्होने कंपनी छोड़ दी। नीचे दिया गया वीडियो इस बात को दर्शाने के लिए काफी है कि रिंग में ये कितना खराब खराब प्रदर्शन करते थे।
ये भी पढ़ें: साल 2019 में WWE सुपरस्टार्स के 3 फेस टर्न जो अच्छे रहे और 2 जो उतने अच्छे नहीं रहे
#3 मार्क जिन्द्रक
ये CMLL में एक पूर्व चैंपियन रह चुके हैं लेकिन एक समय पर इन्हें एवोल्यूशन का हिस्सा बनाया जाने वाला था। आखिरी समय पर बतिस्ता ने इनकी जगह ली। मार्क जिन्द्रक ने बाद में ट्विटर पर कहा,"मैं शायद उस समय इसके लिए तैयार नहीं था। वक्त ने मुझे पहले से ज्यादा समझदार बनाया है और मैं अब समझता हूं कि बतिस्ता का वहां होना एक सही फैसला था।"
#2 हेसुस
इन्होने एक समय पर कार्लिटो के बॉडीगार्ड के तौर पर काम किया था। उस दौरान ये एक ऐसी कहानी का हिस्सा थे जिसमें इन्होने जॉन सीना पर वार कर दिया था। उस समय सीना को मरीन की शूटिंग के लिए छुट्टी चाहिए थी और ये अच्छा तरीका था जिससे वो कहानी से बाहर हो जाएं। इसके बाद ये चोट के बावजूद जॉन से लड़े और इन्हें अपनी चोट को ठीक कराने के लिए सर्जरी से गुज़रना पड़ा। इन्हें बाद में कंपनी ने रिलीज़ कर दिया।
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो WWE को सर्वाइवर सीरीज से पहले जरूर करनी चाहिए और 3 जो बिल्कुल नहीं होनी चाहिए
#1 गनर स्कॉट
गनर स्कॉट को अच्छा पुश मिला था क्योंकि ये डेवलपमेंटल में सीएम पंक के साथ एक अच्छी कहानी के बाद मेन रोस्टर में आए थे। इन्होने डेब्यू वाले मैच में बुकर टी के खिलाफ जीत दर्ज की थी, और उसके बाद ये क्रिस बैन्वा के साथ एक टैग टीम के तौर पर भी काम कर रहे थे। एकाएक इनके किरदार को कम किया गया और अक्टूबर 2006 में इन्हें कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया।