साल 2020 की शुरुआत से ही ऑल एलीट रेसलिंग को डब्लू डब्लू ई (WWE) की डेवलपमेंट ब्रांड NXT पर हल्की बढ़त ही मिलती रही है। COVID-19 महामारी के कारण इवेंट्स खाली एरीना में आयोजित हो रहे हैं, इसके बावजूद WWE सुपरस्टार्स लगातार AEW का रुख करने में संकोच नहीं कर रहे।
क्रिस जैरिको कई बार कह चुके हैं कि एक अनुभवी सुपरस्टार होने के नाते उनकी पहली प्राथमिकता युवा रेसलर्स को पुश देना है और साल 2020 में वो AEW के साथ ऐसा करना जारी रखने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो साल 2020 में WWE छोड़ चुके हैं
इस बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो इस साल AEW में जा चुके हैं।
# कोल्ट कबाना
कोल्ट कबाना केवल 2 साल ही WWE का हिस्सा रहे थे और कंपनी के साथ उनके संबंध कभी ठीक नहीं रहे हैं। उन्होंने फरवरी में AEW के साथ डील साइन की थी।
टोनी खान ने कबाना के डेब्यू के बाद बयान दिया था कि, "हमें खुशी है कबाना जुड़े, वो एक कमेंटेटर और कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो अगर चाहें तो अन्य कंपनियों के लिए भी काम कर सकते हैं।"
# टैज़
साल 2015 में TNA छोड़ने के बाद से वो अपने इन रिंग करियर को अलविदा कह चुके हैं। वो कमेंटेटर और कंपनी की ब्रॉडकास्ट टीम के मुख्य सदस्य हैं और बिना कोई संदेह AEW सुपरस्टार्स को उनकी मौजूदगी से काफी फायदा पहुँच रहा है। खास बात ये है कि वो AEW में अपने जॉब रोल को लेकर कई बार खुशी प्रकट कर चुके हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं