इस हफ्ते स्मैकडाउन(Smackdown) के एपिसोड से WWE ड्राफ्ट 2020 की शुरुआत हो रही है, जो अगले हफ्ते रॉ के एपिसोड में भी जारी रहने वाला है। WWE ड्राफ्ट में रॉ, Smackdown और NXT के सुपरस्टार्स को एक-दूसरे ब्रांड्स में भेजा जा सकता है।पिछले साल सभी की नजरें रोमन रेंस पर टिकी हुई थीं, जो रॉ को छोड़ Smackdown का हिस्सा बने थे। इस साल रोमन के ब्रांड बदलने की संभावनाएं ना के बराबर हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में वापसी की है और ब्लू ब्रांड के सबसे दिलचस्प कैरेक्टर्स में से एक बने हुए हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो रोमन रेंस के Raw में ड्राफ्ट होने से हो सकती हैंउनके अलावा हाल ही में मैट रिडल ने Smackdown को ज्वाइन किया है, वहीं मैंडी रोज़ अब ब्लू ब्रांड को छोड़ रॉ में आ गई हैं। ऐसे ही कुछ बड़े नामों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें ड्राफ्ट में Smackdown में ही रहना चाहिए।मैट रिडल को Smackdown में ही रहना चाहिएमैट रिडलजैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि मैट रिडल Smackdown से जुड़ने वाले सबसे नए नामों में से एक हैं। NXT में सफलता प्राप्त कर मेन रोस्टर में आते ही उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल होने का अवसर मिला था।हालांकि उन्हें अधिकांश बड़े मैचों में अभी तक हार ही झेलनी पड़ी है, जिनमें सबसे बड़ी हार उन्हें WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में किंग कॉर्बिन के खिलाफ मिली। उम्मीद है कि अक्टूबर के बाद वो जीत की लय में वापसी कर सकते हैं क्योंकि WWE भी उन्हें बड़ा पुश देना चाहती है।ये भी पढ़ें: WWE Draft 2020 में रॉ द्वारा शुरुआत में चुने जाने वाले 5 संभावित सुपरस्टार्सउन्हें Smackdown में इसलिए रहना चाहिए क्योंकि उन्हें मेन रोस्टर में आए अभी कुछ ही महीने हुए हैं। इतनी जल्दी उन्हें रॉ में भेजे जाने का फैसला पूर्णतः गलत साबित हो सकता है क्योंकि रेड ब्रांड में जाने के बाद उन्हें अपने मेन रोस्टर के सफर की दोबारा से शुरुआत करनी होगी लेकिन Smackdown में ऐसा नहीं है।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो WWE को Draft 2020 में नहीं करनी चाहिए