WWE ड्राफ्ट 2020 की शुरुआत SmackDown के अगले एपिसोड से होने वाली है। SmackDown और Raw के अगले एपिसोड में ड्राफ्ट देखने को मिलेगा और कई सारे सुपरस्टार्स नए ब्रांड में चले जाएंगे। दोनों ही ब्रांड अपने शोज़ को मजबूत करने के लिए कई अच्छे सुपरस्टार्स को चुनेंगे।
WWE में इस समय कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जो शुरुआत में ही ड्राफ्ट हो सकते हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी है जिन्हें अंत में नया ब्रांड मिलेगा। Raw ब्रांड जरूर ही ड्राफ्ट के दौरान एक बार फिर अच्छे सुपरस्टार्स को लेकर शानदार रोस्टर तैयार करना चाहेगा।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown प्रीव्यू: रोमन रेंस अपने भाई को दे सकते हैं बड़ा झटका, WWE ड्राफ्ट में मचेगा बवाल
कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्हें Raw शुरुआत में ले लेगा और वो WWE ड्राफ्ट 2020 में Raw के शुरुआती टॉप पिक्स बन सकते हैं। इसलिए हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें Raw ड्राफ्ट की शुरुआत में अपने ब्रांड में ड्राफ्ट कर सकता है।
1- Raw की पहली ड्राफ्ट पिक: WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। वो Raw ब्रांड के टॉप स्टार रहे हैं और उनके पास कंपनी की बड़ी चैंपियनशिप भी है। ऐसे में Raw उन्हें अपने साथ जोड़कर एक बड़ी चैंपियनशिप को अपने साथ लाना चाहेगा। इसके साथ ही रोमन रेंस को किसी भी हाल में फॉक्स नहीं छोड़ेगा। ऐसे में Raw को अन्य बड़े स्टार की जरूरत है।
मैकइंटायर इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प होंगे। WWE ने अबतक उनपर भरोसा दिखाया और अगर SmackDown शुरुआत ही रोमन रेंस को ड्राफ्ट करता है तो Raw के पास ड्रू को लेने का अच्छा विकल्प होगा। वो बेबीफेस के रूप में Raw का मुख्य चेहरा है और समय तक वो Raw के लिए बढ़िया काम करते हुए नजर आ सकते हैं। ड्रू के लिए ड्राफ्ट में सबसे पहले चुने जाना काफी बड़ी चीज़ें होगी और वो इस पल को शायद ही कभी भूल पाएंगे।
ये भी पढ़ें:- 5 Raw सुपरस्टार्स जिन्हें SmackDown में जाने की बड़ी गलती नहीं करनी चाहिए