6 टैग टीम सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में सिंगल्स पुश जरूर मिलना चाहिए

लिव मॉर्गन और मैंडी रोज़
लिव मॉर्गन और मैंडी रोज़

WWE इतिहास की एक सबसे कड़ी सच्चाई ये है कि यहां टैग टीम डिविजन को अन्य टॉप टाइटल्स जैसा दर्जा कभी दिया ही नहीं गया। कई ऐसे मौके भी आते हैं जब सिंगल्स स्टोरीलाइन में भी सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार्स को टैग टीम स्टोरीलाइन में शामिल कर दिया जाता है।

दूसरी ओर WWE की खराब रणनीतियों के कारण उन सुपरस्टार्स को सिंगल्स पुश भी दिया जाता रहा है, जिन्होंने टैग टीम के तौर पर ज्यादा सफलता प्राप्त की हो। मौजूदा WWE रोस्टर में भी ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो टैग टीम के बजाय सिंगल्स रेसलर के तौर पर ज्यादा सफला प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 4 वर्ल्ड चैंपियंस जिन्हें जिंदर महल ने बुरी तरह हराया हुआ है

इस आर्टिकल में हम WWE के उन 6 टैग टीम सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो एक सिंगल्स पुश के हकदार हैं और उसमें उन्हें काफी सफलता भी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहे

6)ओटिस को WWE में हील सुपरस्टार बनाना चाहिए

साल 2020 में ओटिस को WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन का भरपूर साथ मिल रहा था, इस कारण उन्हें Money in the Bank विजेता भी बनाया गया। लेकिन कैशइन करने के बजाय उन्हें द मिज़ के हाथों अपना कॉन्ट्रैक्ट गंवाना पड़ा। इसी का नतीजा है कि वो दोबारा टैग टीम स्टोरीलाइन में शामिल हो गए हैं, जहां उनके पार्टनर चैड गेबल हैं।

उन्हें ना केवल ब्रीफ़केस गंवाना पड़ा बल्कि जबसे द हैवी मशीनरी (ओटिस और टकर) अलग हुए हैं, तभी से ओटिस अपनी लयसे और भी ज्यादा भटक चुके हैं। अब दोनों ऐसी स्थिति में आ फंसे हैं जहां ना तो ओटिस और ना ही टकर को कोई खास सफलता मिल रही है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी बॉडी 50 की उम्र के बाद भी पूरी तरह फिट नजर आती है

इस समय SmackDown में ओटिस को हील सुपरस्टार बनाने के प्रयोग पर भी विचार किया जाना चाहिए। इस समय सैमी ज़ेन ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपने साथ-साथ अपने साथी रेसलर को भी ताकतवर दिखा सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

5)मोंटेज फोर्ड

द स्ट्रीट प्रॉफिट्स जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि साल 2021 के अंत तक वो WWE की सबसे बड़ी बेबीफेस और फैंस की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक बन सकते हैं। उनकी इन रिंग स्किल्स अच्छी हैं, अच्छे प्रोमो दे सकते हैं और उनके सैगमेंट्स मनोरंजन का अच्छा स्त्रोत होते हैं।

लेकिन ये कहना भी गलत नहीं होगा कि मोंटेज फोर्ड एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो फ्यूचर वर्ल्ड/यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। वहीं एंजेलो डॉकिंस भी किसी मामले में कमजोर नहीं हैं, इसलिए भविष्य में दोनों पार्टनर्स की दुश्मनी भी तहलका मचा सकती है।

4)शायना बैज़लर

ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात रही है कि मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से अभी तक WWE ने शायना बैज़लर को टैग टीम का हिस्सा बनाए रखा है। अभी वो नाया जैक्स की टैग टीम पार्टनर बनी हुई हैं और इस दौरान WWE टैग टीम चैंपियन भी बनीं।

लेकिन ये भी निश्चित है कि अभी नहीं तो कुछ महीनों बाद इनकी टीम को अलग करने का फैसला लिया जाएगा। मगर Raw विमेंस डिविजन को फिलहाल उनकी ज्यादा जरूरत है, क्योंकि असुका को अपने पूरे Raw विमेंस चैंपियनशिप सफर में कोई तगड़ा प्रतिद्वंदी नहीं मिल पाया है।

3)मैंडी रोज़

इस बात पर विश्वास करना बेहद कठिन है कि मैंडी रोज़ ने WWE विमेंस डिविजन की सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक होने के बाद भी कोई सिंगल्स चैंपियनशिप नहीं जीती है। वो बड़ी स्टार बनने की काबिलियत रखती हैं, लेकिन WWE ने उन्हें खुद को साबित करने का अभी तक मौका नहीं दिया है।

हालांकि वो डैना ब्रूक के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम डिविजन में भी अच्छा काम कर रही हैं। लेकिन आने वाले महीनों में अगर असुका हील टर्न लेती हैं तो मैंडी रोज़ एक बड़ी बेबीफेस सुपरस्टार की भूमिका को अच्छे से निभा सकती हैं।

2)लिव मॉर्गन और 1)रूबी रायट

काफी लोग ऐसा सोचते होंगे कि रूबी रायट और लिव मॉर्गन टैग टीम के बजाय सिंगल्स रेसलर के रूप में ज्यादा सफलता प्राप्त कर सकती हैं। मॉर्गन समय-समय पर साबित करती रही हैं कि वो अच्छा परफॉर्म करने में सक्षम हैं, वहीं रायट सभी चुनौतियों को पार कर एक अच्छी बेबीफेस सुपरस्टार बन सकती हैं।

साराह लोगन अब उनके साथ नहीं हैं, इन दिनों बिली के ने उनकी स्टोरीलाइन में दिलचस्प एंगल जोड़ा हुआ है, लेकिन कुछ समय बाद वो भी इस स्टोरीलाइन से अलग हो जाएंगी। वहीं ये भी मानने योग्य बात है कि WWE को द आइकॉनिक्स के बजाय रायट स्क्वाड को अलग करना चाहिए था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications