WWE इतिहास की एक सबसे कड़ी सच्चाई ये है कि यहां टैग टीम डिविजन को अन्य टॉप टाइटल्स जैसा दर्जा कभी दिया ही नहीं गया। कई ऐसे मौके भी आते हैं जब सिंगल्स स्टोरीलाइन में भी सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार्स को टैग टीम स्टोरीलाइन में शामिल कर दिया जाता है।दूसरी ओर WWE की खराब रणनीतियों के कारण उन सुपरस्टार्स को सिंगल्स पुश भी दिया जाता रहा है, जिन्होंने टैग टीम के तौर पर ज्यादा सफलता प्राप्त की हो। मौजूदा WWE रोस्टर में भी ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो टैग टीम के बजाय सिंगल्स रेसलर के तौर पर ज्यादा सफला प्राप्त कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 4 वर्ल्ड चैंपियंस जिन्हें जिंदर महल ने बुरी तरह हराया हुआ हैइस आर्टिकल में हम WWE के उन 6 टैग टीम सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो एक सिंगल्स पुश के हकदार हैं और उसमें उन्हें काफी सफलता भी मिल सकती है।ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहे6)ओटिस को WWE में हील सुपरस्टार बनाना चाहिएLIGHT WORK for @otiswwe!#SmackDown pic.twitter.com/WlH136XQJH— WWE (@WWE) February 13, 2021साल 2020 में ओटिस को WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन का भरपूर साथ मिल रहा था, इस कारण उन्हें Money in the Bank विजेता भी बनाया गया। लेकिन कैशइन करने के बजाय उन्हें द मिज़ के हाथों अपना कॉन्ट्रैक्ट गंवाना पड़ा। इसी का नतीजा है कि वो दोबारा टैग टीम स्टोरीलाइन में शामिल हो गए हैं, जहां उनके पार्टनर चैड गेबल हैं।NO HesitaHhh https://t.co/7XydN4Ys1z— OTIS (Dozer) (@otiswwe) February 13, 2021उन्हें ना केवल ब्रीफ़केस गंवाना पड़ा बल्कि जबसे द हैवी मशीनरी (ओटिस और टकर) अलग हुए हैं, तभी से ओटिस अपनी लयसे और भी ज्यादा भटक चुके हैं। अब दोनों ऐसी स्थिति में आ फंसे हैं जहां ना तो ओटिस और ना ही टकर को कोई खास सफलता मिल रही है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी बॉडी 50 की उम्र के बाद भी पूरी तरह फिट नजर आती हैइस समय SmackDown में ओटिस को हील सुपरस्टार बनाने के प्रयोग पर भी विचार किया जाना चाहिए। इस समय सैमी ज़ेन ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपने साथ-साथ अपने साथी रेसलर को भी ताकतवर दिखा सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।