6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई

WWE Raw
WWE Raw

WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) से अगला रॉ (Raw) एपिसोड इस बार भी दिलचस्प और धमाकेदार साबित हुआ है। फ्यूचर स्टोरीलाइंस सामने आईं, सुपरस्टार्स की वापसी हुई, किसी ने नए फैक्शन को जॉइन किया और किसी को अगले पीपीवी के लिए WWE चैंपियनशिप मैच में भी जगह मिली है।

Ad

Raw में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), वाइकिंग रेडर्स (Viking Raiders), नाया जैक्स-शायना बैज़लर और द न्यू डे (The New Day) को भी बड़ी जीत मिली। वहीं शार्लेट (Charlotte) वापसी करते ही Raw विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हो गई हैं। इसके अलावा ऐसा भी प्रतीत हुए जैसे एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) वाकई में द फीन्ड (The Fiend) पर हावी होती जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और हाइलाइट्स: 12 अप्रैल 2021

वहीं Raw के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को हराकर WrestleMania Backlash पीपीवी के लिए बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच हासिल कर लिया है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन बातों पर जो WWE ने Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

ये भी पढ़ें: WrestleMania Backlash के लिए हुआ बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान

Raw में WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन आगे बढ़ी

Ad

Raw की शुरुआत WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने की, जिन्हें बाद में रिडल ने कन्फ्रंट किया और इसी कन्फ्रंटेशन ने बाद में मैच का रूप लिया। उसके बाद MVP के प्रोमो में ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रैंडी ऑर्टन का भी दखल देखा गया। तीनों के बीच स्थिति को शांत करने के लिए एडम पीयर्स ने Raw के मेन इवेंट में ट्रिपल थ्रेट नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच की पुष्टि की।

Ad

मैकइंटायर ने जीत दर्ज कर WrestleMania Backlash के लिए WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई है। आने वाले हफ्तों में ये स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि रिडल ने लैश्ले को कन्फ्रंट क्यों किया था और क्या मेस और टी-बार वाकई में द हर्ट बिजनेस के मेंबर्स बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 12 अप्रैल 2021

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

मैंडी रोज़ को बचाने के लिए नाया जैक्स को बुरा दिखाया गया

Ad

अभी WWE मैंडी रोज़ के WrestleMania 37 में एंट्रेंस के दौरान फिसलने की घटना से उबर भी नहीं पाई थी कि Raw में ऐसी घटना दोबारा देखने को मिलीं। मैंडी रोज़ और डैना ब्रूक ने बैकस्टेज नाया जैक्स और शायना बैज़लर को कन्फ्रंट किया था, जिसने बाद में मैच का रूप लिया।

एंट्री के दौरान रिंग में दाखिल होते समय नाया जैक्स फिसल गई थीं, ये जानबूझकर किया गया। वहीं जैक्स मैच के दौरान एक बार फिर फिसलीं। जैक्स की गलतियों से WWE रोज़ की WrestleMania की घटना को छुपाने की कोशिश कर रही है।

डेमियन प्रीस्ट को Raw में पिन के जरिए हार क्यों मिली

Ad

Raw में हुए Miz TV स्पेशल एपिसोड में मिज़ की पत्नी मरीस भी नजर आईं। असल में वो Miz & Mrs के नए सीजन को प्रोमोट करने रिंग में आए, लेकिन तभी डेमियन प्रीस्ट ने सैगमेंट में दखल दे दिया। इस बीच मिज़ और जॉन मॉरिसन ने हैंडीकैप मैच में डेमियन को पिन के जरिए हराया है।

मौजूदा स्थिति दर्शा रही है कि डेमियन प्रीस्ट को Raw में कमजोर दिखाया गया है, लेकिन शायद ये सच ना हो क्योंकि ये पूरा सैगमेंट Miz & Mrs को प्रोमोट करने के लिए रचा गया था। साथ ही हैंडीकैप मैच में प्रीस्ट को भी मजबूत दिखाने का प्रयास किया गया।

क्या द वाइकिंग रेडर्स Raw टैग टीम डिविजन को बेहतर बना सकेंगे?

Ad

सितंबर 2020 में चोट से उबरकर इवार ने वापसी की है और इस हफ्ते द वाइकिंग रेडर्स अच्छी लय में नजर आए। द हर्ट बिजनेस के पूर्व मेंबर्स शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर पर उन्हें आसान जीत मिली है।

चाहे WWE द वाइकिंग रेडर्स को मजबूत दिखाने का प्रयास कर रही है, लेकिन बेंजामिन और एलेक्जेंडर को इसका सबसे ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें बहुत कमजोर टीम के रूप में प्रदर्शित किया जाने लगा है।

शार्लेट हील टर्न लेकर Raw विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हुईं

Ad

शार्लेट ने इस हफ्ते Raw में वापसी कर नई Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली पर निशाना साधते हुए कहा कि रिप्ली ने उनकी जगह ली है, साथ ही उन्होंने असुका पर भी तंज़ कसे। इस बीच उन्होंने बहुत चतुराई भरे अंदाज में फैंस का मज़ाक उड़ाते हुए हील टर्न लिया।

असुका अभी भी चैंपियनशिप फ्यूड से बाहर नहीं हुई हैं, वहीं शार्लेट ने भी आते ही चैंपियन पर निशाना साधते ही दर्शा दिया है कि WrestleMania Backlash में इनके बीच ट्रिपल थ्रेट Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच को बुक किया जाएगा।

एलेक्सा ब्लिस अपना अगला निशाने किसे बनाएंगी?

Ad

Wrestlemania 37 के रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड मैच में जो हुआ, उसके बाद संभव ही लोगों के मन में कई सवाल उमड़ रहे होंगे। Raw में एलेक्सा ब्लिस ने बताया कि डार्कनेस अब पूरी तरह हावी हो गई है और अब उन्हें किसी के साथ की जरूरत नहीं है, उन्होंने अपनी नई दोस्त 'लिली' की भी पहचान कराई।

वहीं Firefly Funhouse में ब्रे वायट नजर आए और कहा कि वो जरूर वापस आएंगे। अब ऑर्टन इस स्टोरीलाइन से बाहर हो चुके हैं, इसलिए अब आखिर ब्लिस किसे अपना अगला निशाना बनाने वाली हैं। संभावनाएं हैं कि आने वाले हफ्तों में ब्लिस और फीन्ड एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications